Hindi News
›
Education
›
CBSE to evaluate answersheets of Class 10th and 12th as MHA gives nod
{"_id":"5eb6a0428ebc3e904a749534","slug":"cbse-to-evaluate-answersheets-of-class-10th-and-12th-as-mha-gives-nod","type":"story","status":"publish","title_hn":"10 मई से होगा सीबीएसई की दसवीं-बारहवीं की डेढ़ करोड़ कॉपियों का मूल्यांकन, शिक्षकों के घर तक पहुंचाई जाएंगी कॉपियां","category":{"title":"Education","title_hn":"शिक्षा","slug":"education"}}
10 मई से होगा सीबीएसई की दसवीं-बारहवीं की डेढ़ करोड़ कॉपियों का मूल्यांकन, शिक्षकों के घर तक पहुंचाई जाएंगी कॉपियां
एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला
Published by: ललित फुलारा
Updated Sat, 09 May 2020 05:57 PM IST
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक का कहना है कि सीबीएसई की दसवीं और बारहवीं कक्षाओं की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य कल यानी 10 मई से शुरू होगा। उन्होंने कहा कि सीबीएसई की डेढ़ करोड़ कॉपियों का मूल्यांकन कार्य रविवार से शुरू किया जाएगा। एचआरडी मंत्री ने बताया कि सीबीएसई की 173 विषयों की जो परीक्षाएं हो चुकी हैं, उनके उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य 10 मई से शुरू किया जाएगा। सभी उत्तर पुस्तिकाओं को शिक्षकों के घर तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने अपने वीडियो संदेश में कहा कि कॉपियों को शिक्षकों के घर तक पहुंचाने के लिए गृह मंत्रालय की अनुमति मिल गई है।
— Dr Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) May 9, 2020
रमेश पोखरियाल ने कहा कि तीन हजार मूल्यांकन केंद्रों से कॉपियों को शिक्षकों के घर तक पहुंचाया जाएगा। शिक्षक घर पर ही इन कॉपियों का मूल्यांकन करेंगे। रमेश पोखरियाल निशंक ने यह भी कहा कि 50 दिनों के भीतर कॉपियों के मूल्यांकन कार्य को समाप्त कर दिया जाएगा। शिक्षक घर से ही मूल्यांकन कार्य करके कॉपियों को देंगे। उन्होंने कहा कि मूल्यांकन कार्य के समाप्त होने और बची हुई परीक्षाओं के खत्म होने के बाद ही जल्द ही दसवीं और बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों का रिजल्ट भी घोषित कर दिया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।