Hindi News
›
Education
›
CBSE Class 10 Board Result 2021 to be out soon Direct link for schools to upload CBSE 10th result
{"_id":"609a24198ebc3e8dc4569f39","slug":"cbse-class-10-board-result-2021-to-be-out-soon-direct-link-for-schools-to-upload-cbse-10th-result","type":"story","status":"publish","title_hn":"सीबीएसई रिजल्ट 2021: स्कूलों के लिए 10वीं का रिजल्ट अपलोड लिंक एक्टिव, पढ़िए पूरी खबर","category":{"title":"Education","title_hn":"शिक्षा","slug":"education"}}
सीबीएसई रिजल्ट 2021: स्कूलों के लिए 10वीं का रिजल्ट अपलोड लिंक एक्टिव, पढ़िए पूरी खबर
एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला
Published by: ललित फुलारा
Updated Tue, 11 May 2021 12:05 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने स्कूलों के रिजल्ट अपलोड करने के लिए लिंक एक्टिव कर दिया है।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने स्कूलों के रिजल्ट अपलोड करने के लिए लिंक एक्टिव कर दिया है। स्कूलों के दसवीं कक्षा के रिजल्ट अपलोड करने के लिए लिंक एक्टिव हो गया है। स्कूल दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों के अंकों को अब ई-परीक्षा पोर्टल के जरिए अपलोड कर सकते हैं। इसका लिंक एक्टिव कर दिया गया है। आपको बता दें कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए इस साल सीबीएसई ने दसवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा को रद्द कर दिया था और घोषणा की थी कि विद्यार्थियों को आंतरिक मूल्यांकन के जरिए पास किया जाएगा।
बता दें कि स्कूल द्वारा छात्रों का डेटा अपलोड के बाद एडिट या मॉडिफाई नहीं किया जा सकेगा। ऐसे में बोर्ड ने स्कूलों को दसवीं कक्षा के नंबर अपलोड करने की प्रक्रिया के दौरान सावधानी बरतने के लिए कहा है। सीबीएसई बोर्ड से संबद्ध सभी स्कूलों को 11 जून तक या उससे पहले दसवीं कक्षा के छात्रों के अंक अपलोड करने हैं। इस साल सीबीएसई दसवीं कक्षा के छात्रों का रिजल्ट 20 जून तक घोषित करेगी।
दसवीं कक्षा के रिजल्ट के लिए नई मार्किंग स्कीम में कुल 100 नंबरों को 20 नंबर और 80 नंबर में बांटा गया है। स्कूलों द्वारा बोर्ड परीक्षाओं के लिए किए गए इंटरनल मार्किंग के आधार पर 20 नंबर दिए जाएंगे। बाकी 80 नंबर छात्रों को स्कूलों द्वारा आयोजित परीक्षाओं में उनके प्रदर्शन के आधार पर दिए जाएंगे। 80 नंबरों में से 10 नंबर पीरियोडिक/यूनिट टेस्ट और 30 नंबर अर्धवार्षिक और 40 नंबर प्री-बोर्ड के आधार पर मिलेंगे। यह नई मार्किंग पॉलिसी छात्रों द्वारा चुने गए 5 मुख्य विषयों के स्कोर की गणना के लिए है। अगर किसी छात्र ने छह या उससे ज्यादा विषयों के लिए पंजीकरण किया है तो उसके छठवें विषय के लिए स्कोर की गणना अधिकतम प्राप्त नंबरों में से सबसे ज्यादा 3 नंबरों के औसत नंबरों के आधार पर किया जाएगा। सीबीएसई ने स्कूलों को 25 मई तक रिजल्ट फाइनल करने के लिए कहा है और उसके बाद 5 जून तक सभी स्कूलों को बोर्ड को रिजल्ट सबमिट के लिए कहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।