Hindi News
›
Education
›
Career Plus
›
Youth making their career through master digital marketing course with industry and job ready tools-safalta
{"_id":"642278faa123f60f2c069f13","slug":"youth-making-their-career-through-master-digital-marketing-course-with-industry-and-job-ready-tools-safalta-2023-03-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Digital Marketing: इंडस्ट्री रेडी मॉड्यूल और जॉब रेडी टूल्स के साथ आये मास्टर कोर्स से अपना करिअर बना रहे युवा","category":{"title":"Career Plus","title_hn":"करियर प्लस","slug":"career-plus"}}
Digital Marketing: इंडस्ट्री रेडी मॉड्यूल और जॉब रेडी टूल्स के साथ आये मास्टर कोर्स से अपना करिअर बना रहे युवा
Media Solution Initiative
Published by: Pushpendra Mishra
Updated Tue, 28 Mar 2023 10:52 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
डिजिटल मार्केटिंग फील्ड में इस वक्त लगातार ग्रोथ हो रही है और आने वाले सालों में यह इंडस्ट्री लाखों लोगों को रोजगार दे सकती है। दरअसल वैश्विक स्तर पर यह इंडस्ट्री अभी तकरीबन 430 बिलियन डॉलर की है और 2027 तक इसके 700 बिलियन डॉलर के हो जाने के आसार हैं। अगर आप भी डिजिटल सेक्टर में जॉब हासिल करना चाहते हैं तो सफलता के मास्टर डिजिटल मार्केटिंग कोर्स की मदद ले सकते हैं।
2023 में डिजिटल सेक्टर तेजी से प्रगति कर रहा है। इसके साथ साथ कई ऐसी टेक्निकल चीजें हैं जिसके बारे में युवाओं को पता होना चाहिए। जैसे गूगल का एसईओ कैसे काम करता है, डिजिटल मार्केटिंग में चैट जीपीटी कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं, कस्टमर्स तक पुश नोटिफिकेशन कैसे भेजा जा सकता है, एआर, वीआर, मेटावर्स, एनएफटीएस, व्वाइस सर्च ऑप्टिमाइजेशन से कैसे हम अपने बिजनेस को बेहतर बना सकते हैं। आज के दौर में वेबसाइट्स के चैटबोस्ट कस्टमर्स से बात करते हैं तो ये चैटबोट टेक्नोलॉजी क्या है। हर किसी को अपने ई मेल में किसी न किसी कंपनी का ऑफर रोज आता है। मतलब कंपनियां ई मेल मार्केटिंग के जरिए ग्राहकों को कैसे साध रहीं हैं। इन्हीं तमाम सवालों का जवाब लिए सफलता डॉट कॉम ने युवाओं के लिए इंडस्ट्री रेडी मॉड्यूल्स और जॉब रेडी टूल्स के साथ Master Digital Marketing Program तैयार किया है। 6 महीने के इस प्रोग्राम की खासियत ये है कि आपको 3 महीने की On Job Training का मौका सफलता डॉट कॉम द्वारा दिया जाएगा। साथ ही सफलता इस कोर्स में दाखिला लेने वाले हर व्यक्ति के प्लेसमेंट की 100 % गारंटी लेता है। अगर कोई व्यक्ति प्लेस्ड नहीं हो पाता है तो वह अपनी फीस रिफंड ले सकता है तो फिर देर कैसी क्यों न आज ही सफलता के इस मास्टर डिजिटल मार्केटिंग कोर्स में दाखिला कराया जाए। सफलता से डिजिटल मार्केटिंग कोर्स करने वाले हजारों युवाओं को बीते 9 महीनों में बड़ी कंपनियों में जॉब हासिल हुई है।
कोर्स के बाद युवाओं को हासिल होंगी इन क्षेत्रों में नौकरियां
एसईओ विशेषज्ञ :- एसईओ विशेषज्ञ कंपनी की वेबसाइट और दूसरे ऑनलाइन पेजों को सर्च इंजन में टॉप पर लाने के लिए टूल्स और कंटेंट स्ट्रैटजी का उपयोग करते हैं। एसईओ विशेषज्ञों का सालाना पैकेज 4 से 8 लाख रुपये है।
सोशल मीडिया मैनेजर :- सोशल मीडिया मैनेजर कंपनी की सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पहुंच बढ़ाने के लिए कंटेंट का निर्माण और प्रसारण करने का कार्य करते हैं। सोशल मीडिया मैनेजर का सालाना पैकेज 3 लाख से 8 लाख रुपये है।
कंटेंट मार्केटर :- कंटेंट मार्केटर कंपनी के ब्रांड और उत्पादों के लिए विभिन्न प्रकार के कंटेंट को तैयार करते हैं, जैसे ब्लॉग पोस्ट, वीडियो, ई-बुक्स, इंफोग्राफिक्स आदि। कंटेंट मार्केटरों का सालाना पैकेज 3 से 6 लाख रुपये है।
विज्ञापन
ई-मेल मार्केटर :- ई-मेल मार्केटर कंपनी के ग्राहकों के साथ संवाद बनाए रखने और उन्हें विभिन्न ऑफर्स और प्रमोशन्स के बारे में सूचित करने के लिए ईमेल मार्केटिंग का उपयोग करते हैं। ईमेल मार्केटरों का सालाना पैकेज 3 से 5 लाख रुपये है।
पीपीसी एक्सपर्ट :- पीपीसी एक्सपर्ट सोशल मीडिया पर कंपनियों के एड रन करते हैं। पे पर क्लिक में कंपनियां अपने एड पर प्रति क्लिक का पैसा अदा करती हैं। पीपीसी एक्सपर्ट की सालाना पैकेज 4 से 8 लाख रुपये हैं।
विदेश जाने का भी मौका : सफलता के मास्टर कोर्स के बाद आप देश के साथ साथ विदेश में भी अपना करिअर बना सकते हैं। सफलता के इस कोर्स को करने के बाद हासिल की गई स्किल्स की डिमांड विदेशी धरती पर बहुत ज्यादा है।
जॉब हासिल करने वाले युवाओं के अनुभव
कोर्स के बाद HDFC बैंक में 2.5 लाख के पैकेज पर पहली नौकरी मिल गई।-प्रियांशी अग्रवाल, नोएडा
कोर्स के बाद KidZania कंपनी में 2.9 लाख के पैकेज पर पहली जॉब मिल गई। इमरान अली, सीमापुरी दिल्ली
कोर्स के बाद Adlift कंपनी में 3 लाख के पैकेज पर नौकरी मिली। -तुषार अग्रवाल, शिकोहाबाद
कोर्स के बाद Appenventiv टेक्नोलॉजी में 5 लाख के पैकेज पर नई जॉब हासिल की। -कार्तिकेय सिंह, लखनऊ
डिजिटल मार्केटिंग में लगातार हो रही ग्रोथ
डिजिटल मार्केटिंग फील्ड में इस वक्त लगातार ग्रोथ हो रही है और आने वाले सालों में यह इंडस्ट्री लाखों लोगों को रोजगार दे सकती है। दरअसल वैश्विक स्तर पर यह इंडस्ट्री अभी तकरीबन 430 बिलियन डॉलर की है और 2027 तक इसके 700 बिलियन डॉलर के हो जाने के आसार हैं। वहीं भारत में भी 2021-22 में डिजिटल मार्केटिंग इंडस्ट्री तकरीबन 30 से 35 प्रतिशत तक बढ़ी है। जबकि 2023 में भी इसमें तकरीबन 30 प्रतिशत ग्रोथ होने का अनुमान है। इसलिए लगातार ग्रोथ कर रही ये इंडस्ट्री आपको करिअर बनाने का बेहतरीन मौका दे सकती है।
सफलता के साथ बनाएं अपना करिअर
डिजिटल मार्केटिंग फील्ड में करिअर बनाने की चाह रखने वाले युवा इसकी कम्प्लीट नॉलेज के लिए सफलता डॉट कॉम की मदद ले सकते हैं। दरअसल सफलता ने युवाओं को डिजिटल मार्केटिंग सिखाने के लिए एक खास कोर्स मास्टर डिजिटल मार्केटिंग की शुरुआत की है। सफलता के इस खास कोर्स में आपको गूगल सर्टिफाइड एक्सपीरियंस्ड फैकल्टीज से पढ़ने का मौका मिलता है। साथ ही आपको सीखने के लिए 20 से अधिक इंडस्ट्री मॉड्यूल्स और 40 से अधिक जॉब रेडी लर्निंग टूल्स उपलब्ध कराये जाते हैं। इन सभी सुविधाओं के साथ आपको मास्टर क्लास सेशन्स भी शामिल होने का मौका मिलता है, जहां इस इंडस्ट्री के एक्सपर्ट आपको डिजिटल सेक्टर के बारे में विस्तार से बताते हैं। इस दौरान युवा इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स से अपने डाउट्स भी पूछ सकते हैं। सफलता के स्किल डेवलपमेंट कोर्सेज के बारे में अधिक जानकारी हासिल करना चाहते हैं तो आज ही अपने फोन में Safalta App डाउनोड कर सकते हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।