Hindi News
›
Education
›
Career Plus
›
Success Story: Priya doing PG got job from digital marketing course of success,how you will get job-safalta
{"_id":"63dcacc851cba83eb03ec3a1","slug":"success-story-priya-doing-pg-got-job-from-digital-marketing-course-of-success-how-you-will-get-job-safalta-2023-02-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Success Story :पीजी कर रहीं प्रिया को सफलता के डिजिटल मार्केटिंग कोर्स से मिली जॉब,जानें आपका कैसे बनेगा करिअर","category":{"title":"Career Plus","title_hn":"करियर प्लस","slug":"career-plus"}}
Success Story :पीजी कर रहीं प्रिया को सफलता के डिजिटल मार्केटिंग कोर्स से मिली जॉब,जानें आपका कैसे बनेगा करिअर
Media Solution Initiative
Published by: Pushpendra Mishra
Updated Sat, 04 Feb 2023 10:31 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
अगर आप भी ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट करके बेरोजगार हैं या नई नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो मथुरा की प्रिया शर्मा की तरह डिजिटल सेक्टर में अपना करिअर बना सकते हैं। इसके लिए आप सफलता डॉट कॉम के Advanced Digital Marketing Course की मदद ले सकते हैं।
हम 21वीं सदी के तीसरे दशक में हैं जहां महिला और पुरुष दोनों कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रहे हैं। आज महिलाएं पढ़ लिखकर अपने पसंद के क्षेत्रों में करिअर बना रहीं हैं। ऐसी युवतियां, छात्राएं या गृहिणियां जिन्हें ग्रेजुएशन के बाद एक जॉब की तलाश है उन्हें मथुरा की प्रिया शर्मा से सीख लेनी चाहिए। सोशियोलॉजी से पोस्ट ग्रेजुएशन कर रही प्रिया को सफलता के डिजिटल मार्केटिंग कोर्स से गाजियाबाद की एक टूर एंड ट्रेवल कंपनी में अच्छे पद और पैकेज पर जॉब हासिल हो गई है। प्रिया बताती हैं कि इस कोर्स के लिए उन्हें घर से बाहर भी नहीं निकलना पड़ा घर बैठे ही मोबाइल या लैपटॉप के जरिए उन्होंने डिजिटल मार्केटिंग कोर्स पूरा किया और प्लेसमेंट हासिल की। अगर आप भी बेरोजगार हैं और एक नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो प्रिया की तरह सफलता के Advanced Digital Marketing Course की मदद ले सकते हैं।
मथुरा उत्तर प्रदेश की रहने वाली प्रिया ने अपनी सक्सेस स्टोरी बताते हुए कहा कि ग्रेजुएशन के बाद मैं एक निजी स्कूल में टीचिंग करने लगीं थीं लेकिन टीचिंग में मेरा मन नहीं लग रहा था। मुझे रोज सुबह अखबार पढ़ने की आदत थी, एक दिन अमर उजाला न्यूजपेपर पढ़ते समय मैंने डिजिटल मार्केटिंग एड देखा। एड में आए क्यूआर कोड को स्कैन कर बेसिक डिजिटल मार्केटिंग कोर्स में दाखिला लिया। जिसके बाद सफलता डॉट कॉम ने हर कदम पर मेरा साथ दिया। मैंने डिजिटल मार्केटिंग कोर्स में सफलता के बेसिक टूल्स सीखे। फिर मैंने Advanced Digital Marketing Course में दाखिला ले लिया। कोर्स के दौरान मुझे इंटरव्यू स्किल्स, डिजिटल मार्केटिंग टूल्स, कैनवा, वेब डिजाइन जैसी तमाम चीजों को सिखाया गया। इस दौरान सफलता की प्लेसमेंट मैनेजर प्रीती रावत ने मुझे विभिन्न कंपनियों में अवसरों के बारे में बताया। गाजियाबाद की टूर एंड ट्रैवल कंपनी देविका ग्लोबल सर्विसेज में मेरा इंटरव्यू हुआ। यहां मुझे बिजनेस डेवलपमेंट एग्जीक्यूटिव के पद पर जॉब हासिल हो गई है। इसके लिए मैं सफलता डॉट कॉम के फाउंडर हिमांशु गौतम, प्लेसमेंट मैनेजर प्रीती रावत, मेरी कम्युनिकेशन स्किल्स डेवलप करने के लिए फैकल्टी नंदिनी कृष्णा को धन्यवाद देना चाहूगीं।
अगर आप भी ग्रेजुएशन कर चुके हैं लेकिन अपने करियर को लेकर तमाम तरह की चिंताओं से घिरे हैं तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। देश की जानी-मानी एडटेक कंपनी सफलता ने युवाओं की मदद के लिए कई प्रोफेशनल और स्किल ओरिएंटेड शॉर्ट और लॉन्ग टर्म कोर्सेज की शुरुआत की है जहां से आप घर बैठे खुद को एक किसी फील्ड का प्रोफेशनल बना सकते हैं। यहां डिजिटल मार्केटिंग के अलावा भी कई कोर्स मौजूद हैं। इतना ही नहीं सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए भी सफलता पर लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोर्सेज हैं। यहां से पढ़कर सैकड़ों युवाओं ने सरकारी और प्राइवेट सेक्टर में शानदार नौकरियां हासिल की हैं। अगर आप भी प्राइवेट या सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो आप एक बार सफलता डॉट कॉम पर विजिट करिए और अपनी पसंद के मुताबिक कोर्स में एडमिशन लीजिए जिसके बाद सफलता की फैकल्टी ना केवल आपको प्रोफेशनल बनने के लिए तैयार करेगी बल्कि वो आपका सही करियर चुनने में मार्गदर्शन भी करेगी। आप अपने फोन में safalta app डाउनलोड कर भी इन कोर्सेज से जुड़ सकते हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।