Hindi News
›
Education
›
Career Plus
›
Success Story: Graduate Ashutosh got his first job from Safalta's Master Digital Marketing course-safalta
{"_id":"647d78ec04497ec9700c57a5","slug":"success-story-graduate-gautam-got-his-first-job-from-safalta-master-digital-marketing-course-safalta-2023-06-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Success Story : ग्रेजुएट आशुतोष को सफलता के मास्टर डिजिटल मार्केटिंग कोर्स से मिली पहली नौकरी","category":{"title":"Career Plus","title_hn":"करियर प्लस","slug":"career-plus"}}
Success Story : ग्रेजुएट आशुतोष को सफलता के मास्टर डिजिटल मार्केटिंग कोर्स से मिली पहली नौकरी
Media Solution Initiative
Published by: Pushpendra Mishra
Updated Fri, 28 Jul 2023 03:18 PM IST
अगर आप भी ग्रेजुएशन में या ग्रेजुएशन के बाद जॉब की तलाश कर रहे हैं तो आशुतोष गौतम की तरह सफलता के मास्टर डिजिटल मार्केटिंग कोर्स में दाखिला लेकर शानदार सैलरी वाली जॉब का सपना पूरा कर सकते हैं।
डिजिटल मार्केटिंग सेक्टर इन दिनों लगातार ग्रोथ कर रहा है। यही वजह है कि देश में हजारों युवा हर महीने डिजिटल स्किल हासिल कर इस सेक्टर में आकर्षक पैकेज वाली जॉब हासिल कर रहे हैं। इसी तरह आशुतोष गौतम ने सफलता से मास्टर डिजिटल मार्केटिंग कोर्स करके कुछ ही महीनों में आकर्षक पैकेज वाली जॉब हासिल की है। अपनी सक्सेस स्टोरी बताते हुए गौतम ने कहा कि एक दिन मैं अमर उजाला न्यूजपेपर पढ़ रहा था तभी सफलता के डिजिटल मार्केटिंग कोर्स के बारे में पता चला। जिसके बाद मैंने खुद को डिजिटली स्किल्ड करने के लिए एडवांस डिजिटल मार्केटिंग कोर्स में दाखिला ले लिया। इस कोर्स के दौरान सिखाए गए टूल्स और मॉड्यूल्स में मेरा इंट्रेस्ट बढ़ा और मैंने 6 माह के मास्टर डिजिटल मार्केटिंग कोर्स में अपना ट्रांसफर करा लिया। मास्टर कोर्स करने के दौरान सफलता की फैकल्टी द्वारा डिजिटल मार्केटिंग क्षेत्र के बारे में हर रोज नई जानकारियां सीखने को मिलीं। कोर्स के दौरान ही हमारी प्लेसमेंट क्लासेज आयोजित की गईं। जिसकी बदौलत मुझे Apna Samaj कंपनी में पहली जॉब हासिल हो गई। इसके लिए मैं पूरी सफलता टीम का आभार व्यक्त करता हूं। अगर आप भी ग्रेजुएशन में या ग्रेजुएशन के बाद जॉब की तलाश कर रहे हैं तो आशुतोष गौतम की तरह सफलता केमास्टर डिजिटल मार्केटिंग कोर्समें दाखिला लेकर शानदार सैलरी वाली जॉब का सपना पूरा कर सकते हैं।
भारी डिमांड : आज के समय में डिजिटल मार्केटिंग क्षेत्र में स्किल्ड युवाओं की भारी डिमांड है। लिंक्डइन के अनुसार ऑनलाइन मार्केटिंग सेक्टर 2023 में लाखों युवाओं के लिए नौकरी के दरवाजे खोल रहा है। क्योंकि हर कंपनी, हर ब्रांड ऑनलाइन मार्केटिंग पर लाखों करोड़ों रुपए खर्च कर रही है।
हाई पेइंग जॉब्स : डिजिटल मार्केटिंग फील्ड में स्किल्ड युवाओं की कमी होने के कारण इस फील्ड में करिअर बना रहे युवाओं को आकर्षक सैलरी पर नौकरी दी जा रही है।
विज्ञापन
फास्ट ग्रोइंग इंडस्ट्री : डिजिटल मार्केटिंग इंडस्ट्री इस समय सबसे तेजी से ग्रोथ कर रही है। आने वाले 4 सालों में इस इंडस्ट्री के 75 हजार करोड़ के बनने के आसार हैं।
बेटर जॉब सिक्यूरिटी : इस क्षेत्र में काम करने जा रहे युवाओं को नौकरी की चिंता करने की जरूरत नहीं है। क्योंकि अब ऑनलाइन टिकटिंग से लेकर, कपड़ा, इलेक्ट्रिक सामान व राशन डिलीवरी तक अधिकांश काम ऑनलाइन ही रहे हैं।
मल्टीपल स्किल ओरिएंटेड जॉब : डिजिटल मार्केटिंग स्किल्ड युवा को नौकरी की कमी नहीं रहेगी क्योंकि वह इस स्किल के अंदर एसईओ, सोशल मीडिया मैनेजर, एसईएम एक्सपर्ट्स, एनालिटिक्स मैनेजर, कंटेंट मार्केटिंग मैनेजर आदि स्किल्स को हासिल कर लेता है।
मास्टर डिजिटल मार्केटिंग कोर्स की खूबी
100% Job गारंटी
150 घंटे की लाइव इंटरेक्टिव + रिकॉर्डेड क्लासेज
3 महीने की On Job Training नोएडा में
40 टूल्स ऑफ लर्निंग
25 लाइव प्रोजेक्ट्स - केस स्टडीज
10 इंडस्ट्री बेस्ड मॉड्यूल
Google सर्टिफिकेट
HubSpot सर्टिफिकेट
SEMrush सर्टिफिकेट
जॉब इंटरव्यू प्रिपरेशन
इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स द्वारा मास्टर सेशन
गूगल सर्टिफाइड फैकल्टी द्वारा पढ़ाया जाएगा
सफलता के साथ बनाएं अपना कॅरिअर
देश की जानी - मानी ऐडटेक कंपनी सफलता ने युवाओं की मदद के लिए कई प्रोफेशनल और स्किल ओरिएंटेड शॉर्ट और लॉन्ग टर्म कोर्सेज की शुरुआत की है जहां से आप घर बैठे खुद को एक किसी फील्ड का प्रोफेशनल बना सकते हैं। यहां डिजिटल मार्केटिंग के अलावा भी कई कोर्स मौजूद हैं। इतना ही नहीं सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए भी सफलता पर लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोर्सेज हैं। यहां से पढ़कर सैकड़ों युवाओं ने सरकारी और प्राइवेट सेक्टर में शानदार नौकरियां हासिल की हैं तो फिर देर किस बात की आज ही सफलता से जुड़ें और अपना शानदार कॅरिअर बनाएं। आप अपने फोन में safalta app डाउनलोड करके भी इन कोर्सेज से जुड़ सकते हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।