विज्ञापन
Hindi News ›   Education ›   Career Plus ›   SEO: You can get better ROI with these 5 methods of SEO, learn how-safalta

SEO : एसईओ के इन 5 तरीकों से आप प्राप्त कर सकते हैं बेहतर आरओआई, जानें कैसे

Media Solution Initiative Published by: Pushpendra Mishra Updated Fri, 02 Jun 2023 11:13 AM IST
सार

अगर आपको इसके बारे में पूरी डिटेल में जानना है और अपनी वेबसाइट के जरिए शानदार कमाई करनी है तो आप सफलता के एडवांस डिजिटल मार्केटिंग कोर्स की मदद ले सकते हैं। 

SEO: You can get better ROI with these 5 methods of SEO, learn how-safalta
डिजिटल मार्केटिंग - फोटो : अमर उजाला

विस्तार
Follow Us

अगर आपने कोई वेबसाइट बनाई है और उस पर आप डिजिटल मार्केटिंग, स्वास्थ्य, शिक्षा, खेल, मनोरंजन या किसी भी विधा के ब्लॉग्स को रोज अपलोड कर रहे हैं और आप ये चाहते हैं कि आपके ब्लॉग सर्च इंजन पर संबंधित कीवर्ड डालते ही दिखने लगें तो आपको सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन की मदद लेनी होगी। अपनी वेबसाइट पर एसईओ का काम कराते ही आपके ब्लॉग सर्च में आने लगेंगे। वहीं अगर आपको ब्लॉग्स पर शानदार ट्रैफिक चाहिए तो आप सर्च इंजन मार्केटिंग टूल का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग का ऑनलाइन मार्केटिंग कर उस पर ट्रैफिक ला सकते हैं। हालांकि यह पेड ट्रैफिक होगा इससे आपको शानदार ट्रैफिक और लीड्स मिल सकती हैं। जिससे आपका आरओआई शानदार हो सकता है। अगर आपको इसके बारे में पूरी डिटेल में जानना है और अपनी वेबसाइट के जरिए शानदार कमाई करनी है तो आप सफलता के एडवांस डिजिटल मार्केटिंग कोर्स की मदद ले सकते हैं। ये कोर्स अन्य संस्थानों द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे इतने ही टूल्स और मॉड्यूल्स के लिए चार्ज की जा रही फीस को देखते हुए बेहद वाजिब फीस में उपलब्ध कराया जा रहा है ताकि ज्यादा से ज्यादा रोजगार तलाश रहे विद्यार्थियों को स्किल्ड कर उन्हें रोजगार योग्य बनाया जा सके।  

ये भी सीखें 
मास्टर डिजिटल मार्केटिंग 


सुपर एडवांस डिजिटल मार्केटिंग क्लासरूम प्रोग्राम

एसईओ - एसएमएम करने के 5 तरीके 

  • Keywords Optimization : कीवर्ड ऑप्टिमाइज़ेशन आसानी से सर्च इंजन ऑप्टिमाइज़ेशन या SEO के सबसे महत्वपूर्ण पहलुओं में से एक है। यदि आप गलत खोजशब्द चुनते हैं, तो आप कभी भी उन खोजशब्दों के लिए रैंक नहीं कर पाएंगे जो आपके व्यवसाय के लिए सबसे अधिक प्रासंगिक हैं। 
  • Optimize Website : वेबसाइट ऑप्टिमाइज़ेशन आपकी वेबसाइट के प्रदर्शन को बेहतर बनाने, अधिक ट्रैफ़िक बढ़ाने, रूपांतरण बढ़ाने और राजस्व बढ़ाने के लिए टूल, उन्नत रणनीतियों और प्रयोगों का उपयोग करने की प्रक्रिया है।
  • Use Target ads : इसमें आप एक खास दायरे के लोगों को टारगेट कर सकते हैं। अपना विज्ञापन दिखाने के लिए अलग-अलग शहरों, इलाकों या देशों को चुनने के बजाय, उस कारोबार के आस-पास या एक तय दूरी पर रहने वाले ग्राहकों को भी टारगेट किया जा सकता है। इसे, आस-पास के लोगों को टारगेट करना या "किसी दायरे को टारगेट करना" भी कहा जाता है। 
  • विज्ञापन
  • Monitor and Update : अपनी वेबसाइट को समय-समय पर आपको मॉनिटर करते रहना है जिससे आपको पता चलता रहेगा कि ट्रैफिक सारा कहां जा रहा है। उसी अनुसार ब्लॉग्स को आप अपडेट कर सकते हैं। साथ ही अपने कंटेंट, वीडियो, ऑडियो को मोबाइल, टैबलेट और कम्प्यूटर पर देखने योग्य बनाने के लिए ऑप्टिमाइज करा सकते हैं। 
  • Integrate Campaign : इंट्रीग्रेटेड मार्केटिंग के लिए एकीकृत मीडिया योजना आवश्यक है। एकीकृत प्रचारण एक मार्केटिंग दृष्टिकोण है जिसमें विभिन्न मार्केटिंग चैनलों और रणनीतियों को संयोजित और संकुचित रूप से इंटीग्रेट किया जाता है ताकि लक्षित दर्शकों को एकीकृत संदेश प्रदान किया जा सके। एकीकृत प्रचारण आमतौर पर टेलीविजन, रेडियो, प्रिंट, ऑनलाइन विज्ञापन, सोशल मीडिया और पब्लिक रिलेशन्स जैसे कई मार्केटिंग चैनलों को संयोजित करता है।

जानें इस कोर्स में क्या है खास 

  • 100 प्रतिशत जॉब प्लेसमेंट असिस्टेंस 
  • 100 घंटे लाइव इंटरेक्टिव क्लासेस
  • 20 से ज्यादा लर्निंग टूल्स 
  • 8+ लाइव प्रोजेक्ट्स 
  • गूगल सर्टिफाइड अनुभवी फैकल्टी द्वारा प्रशिक्षण
  • साप्ताहिक डाउट क्लीयरिंग सेशन
  • एक्सपर्ट्स के साथ मास्टर क्लास 
  • कम्प्लीमेंट्री कोर्स-सॉफ्ट स्किल्स  

सफलता के साथ बनाएं अपना करिअर

देश की जानी – मानी ऐडटेक कंपनी सफलता ने युवाओं की मदद के लिए कई प्रोफेशनल और स्किल ओरिएंटेड शॉर्ट और लॉन्ग टर्म कोर्सेज की शुरुआत की है जहां से आप घर बैठे खुद को एक किसी फील्ड का प्रोफेशनल बना सकते हैं। यहां डिजिटल मार्केटिंग के अलावा भी कई कोर्स मौजूद हैं। इतना ही नहीं सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए भी सफलता पर लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोर्सेज हैं। यहां से पढ़कर सैकड़ों युवाओं ने सरकारी और प्राइवेट सेक्टर में शानदार नौकरियां हासिल की हैं तो फिर देर किस बात की आज ही सफलता से जुड़ें और अपना शानदार करिअर बनाएं। आप अपने फोन में safalta app डाउनलोड करके भी इन कोर्सेज से जुड़ सकते हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Education News in Hindi related to careers and job vacancy news, exam results, exams notifications in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Education and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

Election

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें