Hindi News
›
Education
›
Career Plus
›
Digital Marketing:Build your career in the digital sector with these 7 reasons, get attractive salary-safalta
{"_id":"641d45a1d22e3b5173048287","slug":"digital-marketing-build-your-career-in-the-digital-sector-with-these-7-reasons-get-attractive-salary-safalta-2023-03-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Digital Marketing : डिजिटल सेक्टर में इन 7 कारणों से बनाएं अपना करिअर, मिलेगी आकर्षक सैलरी वाली जॉब","category":{"title":"Career Plus","title_hn":"करियर प्लस","slug":"career-plus"}}
Digital Marketing : डिजिटल सेक्टर में इन 7 कारणों से बनाएं अपना करिअर, मिलेगी आकर्षक सैलरी वाली जॉब
Media Solution Initiative
Published by: Pushpendra Mishra
Updated Fri, 24 Mar 2023 12:09 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
लगातार ग्रोथ कर रहे डिजिटल सेक्टर में लाखों स्किल्ड युवाओं की हर समय मांग बनी रहती है। अगर आप भी रोजगार की तलाश में हैं तो सफलता के Advanced Digital Marketingकोर्स की मदद ले सकते हैं।
देश में हर वर्ष लाखों विद्यार्थी 12वीं कक्षा उत्तीर्ण कर देश के 45 हजार से अधिक कॉलेजों में विभिन्न स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिला लेते हैं। ग्रेजुएशन के साथ और उसके बाद युवाओं को एक बेहतर नौकरी की तलाश होती है। जिसके लिए वह प्रयास शुरू कर देते हैं लेकिन बेहतर अवसर न मिल पाने के कारण युवाओं को अच्छी सैलरी वाली नौकरी नहीं मिल पाती है। आज हम आपको एक ऐसे सेक्टर के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आगामी 100 वर्षों तक बेहतर करिअर भविष्य है। जी हां, ये सेक्टर है डिजिटल मार्केटिंग सेक्टर। गोल्डमैन सैच की एक रिपोर्ट के अनुसार डिजिटल मार्केटिंग सेक्टर जिस रफ्तार से बढ़ रहा है उससे इस सेक्टर के जल्द ही 160 बिलियन डॉलर के बनने की संभावना है। वहीं स्पॉट हब की एक मार्केट रिसर्च के अनुसार आज के समय में 75% मार्केटर्स अपना रिवेन्यू डिजिटल मार्केटिंग के जरिए हासिल कर रहे हैं। लगातार ग्रोथ कर रहे डिजिटल सेक्टर में लाखों स्किल्ड युवाओं की हर समय मांग बनी रहती है। अगर आप भी रोजगार की तलाश में हैं तो सफलता के Advanced Digital Marketing कोर्स की मदद ले सकते हैं।
भारी डिमांड : आज के डिजिटल युग में, व्यवसाय अपने ग्राहकों तक पहुंचने और उनसे जुड़ने के लिए डिजिटल मार्केटिंग पर तेजी से भरोसा कर रहे हैं। इससे कुशल डिजिटल मार्केटर की मांग में भारी वृद्धि हुई है जो व्यवसायों को अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद कर सकते हैं।
शानदार करिअर बनाने का मौका: डिजिटल मार्केटिंग एक तेज-तर्रार और गतिशील क्षेत्र है जो करिअर के विकास के लिए कई अवसर प्रदान करता है। जैसा कि आप अनुभव और स्किल प्राप्त करते हैं, आप उच्च-स्तरीय पदों पर आगे बढ़ सकते हैं और अधिक चुनौतीपूर्ण प्रोजेक्ट ले सकते हैं।
विविध करिअर विकल्प : डिजिटल मार्केटिंग में SEO, सोशल मीडिया मार्केटिंग, ईमेल मार्केटिंग, कंटेंट मार्केटिंग सहित 6 दर्जन से अधिक विभागों में काम कर सकते हैं। इसका मतलब है कि आप एक ऐसा करिअर रास्ता चुन सकते हैं जो आपकी रुचियों और ताकत के साथ संरेखित हो।
लचीलापन : डिजिटल मार्केटिंग करिअर अक्सर कार्य शेड्यूल और स्थान के मामले में लचीलापन प्रदान करता है। कई डिजिटल मार्केटिंग भूमिकाएं दूरस्थ रूप से या लचीले शेड्यूल पर की जा सकती हैं, जिससे आपको बेहतर कार्य-जीवन संतुलन प्राप्त करने की अनुमति मिलती है।
विज्ञापन
आकर्षक वेतन: डिजिटल मार्केटिंग भूमिकाएं आकर्षक वेतन प्रदान कर सकती हैं, खासकर जब आप अपने करिअर में प्रगति करते हैं। वेतन आपके अनुभव, स्किल और स्थान के आधार पर भिन्न होता है।
क्रिएटिविटी : डिजिटल मार्केटिंग उच्च स्तर की Creativity की अनुमति देती है, चाहे वह आकर्षक सोशल मीडिया कंटेंट बनाना हो, सम्मोहक कॉपी लिखना हो या आकर्षक ग्राफिक डिजाइन करना हो। यह उन लोगों के लिए एक अच्छा अवसर हो सकता है जो समस्याओं को हल करने और व्यावसायिक लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए अपनी Creativity का उपयोग करना पसंद करते हैं।
व्यवसाय को बनाएं सफल : डिजिटल मार्केटिंग व्यवसाय की सफलता पर महत्वपूर्ण प्रभाव डाल सकती है। एक डिजिटल मार्केटिंग के रूप में आप व्यवसायों को नए दर्शकों तक पहुंचाने में मदद कर सकते हैं, उनकी ब्रांड जागरूकता बढ़ा सकते हैं, वेबसाइट के ट्रैफिक को बढ़ा सकते हैं और लीड और बिक्री उत्पन्न कर सकते हैं।
अगर आप भी ग्रेजुएशन कर चुके हैं लेकिन अपने करिअर को लेकर तमाम तरह की चिंताओं से घिरे हैं तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। देश की जानी-मानी एडटेक कंपनी सफलता ने युवाओं की मदद के लिए कई प्रोफेशनल और स्किल ओरिएंटेड शॉर्ट और लॉन्ग टर्म कोर्सेज की शुरुआत की है जहां से आप घर बैठे खुद को एक किसी फील्ड का प्रोफेशनल बना सकते हैं। यहां डिजिटल मार्केटिंग के अलावा भी कई कोर्स मौजूद हैं। इतना ही नहीं सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए भी सफलता पर लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोर्सेज हैं। यहां से पढ़कर सैकड़ों युवाओं ने सरकारी और प्राइवेट सेक्टर में शानदार नौकरियां हासिल की हैं। अगर आप भी प्राइवेट या सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो आप एक बार सफलता डॉट कॉम पर विजिट करिए और अपनी पसंद के मुताबिक कोर्स में एडमिशन लीजिए जिसके बाद सफलता की फैकल्टी ना केवल आपको प्रोफेशनल बनने के लिए तैयार करेगी बल्कि वो आपका सही करिअर चुनने में मार्गदर्शन भी करेगी। आप अपने फोन में safalta app डाउनलोड कर भी इन कोर्सेज से जुड़ सकते हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।