बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा (BSEH) ने कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की सैद्धांतिक बोर्ड परीक्षा 2022 के लिए डेटशीट में संशोधन किया है। छात्र BSEH की आधिकारिक वेबसाइट - bseh.org.in से कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के लिए संशोधित समय-सारिणी देख सकते हैं। संशोधित कार्यक्रम के अनुसार, बीएसई, हरियाणा बोर्ड (Haryana Board) की ओर से कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 31 मार्च से 20 अप्रैल के बीच आयोजित की जाएंगी। वहीं, कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 30 मार्च से 27 अप्रैल तक आयोजित की जाएंगी।
BSEH Exam: प्राइवेट और ओपन स्कूल के उम्मीदवार केंद्राधीक्षक से संपर्क करें
इससे पहले, कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 29 अप्रैल, 2022 को समाप्त होनी थीं। वहीं, 12वीं का परीक्षा कार्यक्रम भी जेईई मेन जैसी अन्य अहम प्रवेश परीक्षाओं से टकरा रहा था। इसलिए बोर्ड ने परीक्षा कार्यक्रम जरूरी संशोधन किए हैं। वहीं, बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा द्वारा प्राइवेट और ओपन स्कूल के उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे अपनी व्यावहारिक परीक्षा की तारीख, समय और स्थान की जानकारी के लिए अपने संबंधित पंजीकृत केंद्र के केंद्राधीक्षक से संपर्क करें।
BSEH Datesheet: परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में होंगी
परीक्षा हॉल में कैलकुलेटर (साधारण/वैज्ञानिक) और मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं है और यदि ऐसा पाया जाता है तो इसे अनुचित साधन माना जाएगा। कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा दोपहर 12:30 बजे से दोपहर तीन बजे तक एक ही पाली में आयोजित की जाएगी। इस साल हरियाणा बोर्ड की परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएंगी।
Haryana Board Exam: ट्रिग्नोमेट्री टेबल और मैप स्टैंसिल ले जाने की अनुमति
परीक्षा हॉल में साधारण या साइंटिफिक कैलकुलेटर और मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं है। यदि किसी परीक्षार्थी के पास कोई इलेक्ट्रॉनिक सामान पाया जाता है, तो इसे अनुचित साधनों का प्रयोग माना जाएगा। हालांकि, उम्मीदवार अपने साथ लॉग, ट्रिग्नोमेट्री टेबल और मैप स्टैंसिल ले जा सकेंगे और उन्हें केवल विज्ञान संकाय के विषयों में रंगीन पेंसिल का उपयोग करने की अनुमति होगी। वहीं, उम्मीदवारों को पानी की पारदर्शी बॉटल, सैनेटाइजर और मास्क भी साथ ले जाने की अनुमति दी गई है।
विस्तार
बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा (BSEH) ने कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की सैद्धांतिक बोर्ड परीक्षा 2022 के लिए डेटशीट में संशोधन किया है। छात्र BSEH की आधिकारिक वेबसाइट - bseh.org.in से कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के लिए संशोधित समय-सारिणी देख सकते हैं। संशोधित कार्यक्रम के अनुसार, बीएसई, हरियाणा बोर्ड (Haryana Board) की ओर से कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 31 मार्च से 20 अप्रैल के बीच आयोजित की जाएंगी। वहीं, कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 30 मार्च से 27 अप्रैल तक आयोजित की जाएंगी।