लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Education ›   BSEH Chairman Announced Haryana Board Re-Exam for Class 10 12 on March 29 and 31

HBSE Board Re-Exam: हरियाणा बोर्ड री-एग्जाम की तारीख का एलान, जानें कब होगा कौनसा पेपर?

एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला Published by: देवेश शर्मा Updated Sat, 25 Mar 2023 06:45 PM IST
सार

HBSE Board Re-Exam: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (BSEH), भिवानी की ओर से हरियाणा बोर्ड की रद्द की गई परीक्षाओं के लिए री-एग्जाम की तारीखों का एलान कर दिया गया है।

BSEH Chairman Announced Haryana Board Re-Exam for Class 10 12 on March 29 and 31
HBSE Gate - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार

Haryana Board Re-Exam for Class 10-12th: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (BSEH), भिवानी की ओर से हरियाणा बोर्ड की रद्द की गई परीक्षाओं के लिए री-एग्जाम की तारीखों का एलान कर दिया गया है। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष वीपी यादव ने बताया कि बोर्ड परीक्षा 2023 के दौरान अनुचित साधनों के उपयोग के कारण कुछ परीक्षा केंद्रों में रद्द किए गए विषयों के लिए माध्यमिक कक्षा 10वीं और वरिष्ठ माध्यमिक कक्षा 12वीं की पुनर्परीक्षा 29 और 31 मार्च, 2023 को आयोजित की जाएगी। 

 

4518 उम्मीदवार होंगे शामिल

बीएसईएच कक्षा 10वीं- 12वीं परीक्षा 2023 इस साल 27 फरवरी से शुरू हुई और 28 मार्च को समाप्त होनी थी, लेकिन अब 31 मार्च तक चलेगी। इसमें कहा गया है कि लगभग 4,518 उम्मीदवार माध्यमिक पुनर्परीक्षा में शामिल होंगे और लगभग 2,612 उम्मीदवार वरिष्ठ माध्यमिक परीक्षा में शामिल होंगे।

 

परीक्षा से 30 मिनट पहले पहुंचना होगा

हरियाणा बोर्ड की पुनर्परीक्षा 2023 के लिए उपस्थित होने वाले छात्रों को परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले पहुंचना होगा। परीक्षा समय के अनुसार, पुनर्परीक्षा दोपहर 12:30 बजे से शुरू होकर 3:30 बजे तक होगी। उन्हें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वे परीक्षा हॉल में कोई प्रतिबंधित सामग्री नहीं ले जा रहे हैं या परीक्षा के दौरान किसी अनुचित साधन का उपयोग नहीं कर रहे हैं।

 

जानें कब-किसकी पुनर्परीक्षा होगी?

आधिकारिक बयान में वीपी यादव ने बताया कि माध्यमिक यानी 10वीं की परीक्षा में रद्द किए गए विषयों की पुनर्परीक्षा 29 मार्च को हिंदी, चित्रकला, शारीरिक शिक्षा, संस्कृत, उर्दू, संगीत, अंग्रेजी व गणित के लिए होगी जबकि 31 मार्च को विज्ञान विषय की परीक्षा आयोजित की जाएगी। वहीं, कक्षा 12वीं के लिए रद्द किए गए परीक्षा विषय रसायन विज्ञान, लोक प्रशासन, आईटी और आईटीईएस, भौतिकी, अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान, अंग्रेजी, समाजशास्त्र, संस्कृत, गणित और भूगोल हैं इनकी परीक्षा 31 मार्च, 2023 को आयोजित की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed