Hindi News
›
Education
›
board exam tips 2023 know experts advice how to overcome fear regarding board exams
{"_id":"63d9096599c52443000c62f2","slug":"board-exam-tips-2023-know-experts-advice-how-to-overcome-fear-regarding-board-exams-2023-01-31","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Board Exam Tips 2023: परिणाम सोचने के बजाय परीक्षा का उत्सव की तरह लें आनंद, एक्सपर्ट ने कही ये बातें","category":{"title":"Education","title_hn":"शिक्षा","slug":"education"}}
Board Exam Tips 2023: परिणाम सोचने के बजाय परीक्षा का उत्सव की तरह लें आनंद, एक्सपर्ट ने कही ये बातें
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली
Published by: सौरभ पांडेय
Updated Tue, 31 Jan 2023 05:58 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
मुरादाबाद। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू होने में बहुत कम समय बचा है। परीक्षा की डेटशीट पहले ही जारी हो चुकी है। अब परीक्षार्थियों का पूरा ध्यान अपनी परीक्षा पर है। ऐसे में उनके सामने कई तरह की चुनौतियां भी हैं।
मुरादाबाद। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू होने में बहुत कम समय बचा है। परीक्षा की डेटशीट पहले ही जारी हो चुकी है। अब परीक्षार्थियों का पूरा ध्यान अपनी परीक्षा पर है। ऐसे में उनके सामने कई तरह की चुनौतियां भी हैं। ऐसे में फेल हो जाएंगे, परिणाम क्या होगा, यह सोचने के बजाय इन परीक्षाओं को एक उत्सव की तरह इसका आनंद लें। परीक्षाएं सिर्फ पूरे वर्ष के मूल्यांकन के लिए हैं। ऐसे में यदि आखिरी कोशिश अच्छे प्रदर्शन के लिए की जाएगी तो हो सकता है कि जितना आपने सोचा हो, उससे अधिक अंक आ जाएं। ये बातें अमर उजाला के पास आई विद्यार्थियों की परेशानियों का समाधान करते हुए मंडलीय मनोविज्ञान विभाग की अधिकारी रीना तोमर ने कही हैं।
केस नंबर एक
चाऊ की बस्ती निवासी कक्षा दस की छात्रा का कहना है कि इतिहास विषय को याद करने में परेशानी हो रही है। जो भी याद करती है,उसे भूल जाती है। यह परेशानी काफी समय से हो रही है। अब तो इतिहास विषय को पढ़ते ही उदासीनता
महसूस होने लगती है।
एक्सपर्ट के सुझाव
इसके टॉपिक को कहानी या फिल्म की तरह याद करें।
एक तारीख से दूसरी तारीख से जोड़ने का प्रयास करें।
रात को 12 बजे तक पढ़ने के बजाय सुबह चार बजे से पढ़ना शुरू करें।
अपनी बड़ी बहन से संबंधित विषय की कहानी सुनें। जैसे 1857 की क्रांति को महारानी लक्ष्मीबाई की कहानी से जोड़कर याद करें।
केस नंबर दो
अमरोहा के हसनपुर के गांव भैंसरोली निवासी दसवीं के छात्र ने बताया कि मुझे हिंदी और अंग्रेजी विषय को याद करने में बहुत परेशानी हो रही है। डर लग रहा है कि कहीं फेल न हो जाऊं। दोस्त भी तरह-तरह की बातें करते हैं। ऐसे में कुछ भी समझ में नहीं आ रहा है कि मैं कैसे याद करूं।
एक्सपर्ट के सुझाव
मन से फेल होने की आशंका दूर करें।
अपना स्वयं का मूल्यांकन करें, प्रतिस्पर्धा के बजाय स्वस्पर्धा पर ध्यान दें।
यह दोनों भाषा के विषय हैं, इसलिए व्याकरण को समझने का प्रयास करें।
कविताओं और कहानियों को किसी के साथ संवाद करके याद करें।
केस नंबर तीन
गुन्नौर निवासी कक्षा 12 के छात्र ने बताया कि जैसे-जैसे परीक्षा का समय कम हो रहा है, उसका डर बढ़ता जा रहा है। भौतिक विज्ञान के सवालों को हल करने में बहुत परेशानी होती है। रात को याद हो जाता है, लेकिन सुबह जब सुनाने की कोशिश करता हूं तो भूल जाता हूं।
एक्सपर्ट के सुझाव
भौतिक विज्ञान के फॉर्मूलों को समझें।
रटने के बजाय लिखकर याद करने का प्रयास करें।
अब तक जो याद कर लिया है, बार-बार उसी का अभ्यास करें।
बहुविकल्पीय प्रश्नों को ज्यादा से ज्यादा याद करें।
पिछले वर्ष के प्रश्नों के आधार पर मॉक टेस्ट दें।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।