Hindi News
›
Education
›
Board Exam Tips 2023 Good and Fine Handwriting Helps Students to Score More in Exams
{"_id":"63d8e5a156678676e31127cd","slug":"board-exam-tips-2023-good-and-fine-handwriting-helps-students-to-score-more-in-exams-2023-01-31","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Board Exam 2023: बोर्ड परीक्षा के लिए लिखकर करें अभ्यास, अच्छी लिखावट और सटीक जवाब से मिलेंगे नंबर अपार","category":{"title":"Education","title_hn":"शिक्षा","slug":"education"}}
Board Exam 2023: बोर्ड परीक्षा के लिए लिखकर करें अभ्यास, अच्छी लिखावट और सटीक जवाब से मिलेंगे नंबर अपार
अमर उजाला ब्यूरो, मुरादाबाद
Published by: देवेश शर्मा
Updated Tue, 31 Jan 2023 03:29 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
Board Exam 2023: बिहार बोर्ड की परीक्षा बुधवार से शुरू हो रही है। जबकि यूपी बोर्ड, सीबीएसई और अन्य राज्यों की बोर्ड परीक्षाओं में अब तकरीबन 15 से 20 दिन का समय शेष बचा है। ऐसे में विद्यार्थियों के सामने बड़ी चुनौती है कि वे कम से कम समय में बेहतर और पक्की तैयारी करें।
Board Exam Tips 2023: बिहार बोर्ड की परीक्षा बुधवार से शुरू हो रही है। जबकि यूपी बोर्ड, सीबीएसई और अन्य राज्यों की बोर्ड परीक्षाओं में अब तकरीबन 15 से 20 दिन का समय शेष बचा है। ऐसे में विद्यार्थियों के सामने बड़ी चुनौती है कि वे कम से कम समय में बेहतर और पक्की तैयारी करें। बोर्ड परीक्षाएं उज्ज्वल भविष्य का आधार होती हैं। इन अंकों के आधार पर आगामी शिक्षण संस्थाओं में दाखिला मिलेगा ही तो वहीं कई बार नौकरी के समय बनने वाली मेरिट में भी इन अंकों का ही महत्व होता है। इसलिए विद्यार्थी पूरा ध्यान पढ़ाई पर दें।
प्रतिष्ठित मनोवैज्ञानिक डॉ. कुमार मंगलम सारस्वत के अनुसार, छात्रों को प्रश्नों का सटीक जवाब देने और अच्छी लिखावट का अभ्यास करना चाहिए। आप अच्छी लिखावट और सटीक जवाब से परीक्षा में अपार नंबर पा सकते हैं। हालांकि, इस बीच कई विद्यार्थियों ने परीक्षा की तैयारी के संबंध में अपनी समस्याएं साझा की हैं जिनके समाधान मंडलीय मनोवैज्ञानिक अधिकारी डॉ. कुमार मंगलम सारस्वत बता रहे हैं।
केस 1: गर्लफ्रेंड के साथ चैटिंग एंड कॉलिंग में बीत जाता है समय
रामपुर के स्वार निवासी कक्षा 12वीं के छात्र ने बताया कि उसका ज्यादातर समय उसकी गर्लफ्रेंड के साथ चैटिंग, कॉलिंग एंड टेक्सटिंग में ही बीतता था। इसकी वजह से उसे पढ़ने का समय नहीं मिल पाया। अब परीक्षा को नजदीक आता देखकर जब वह पढ़ने बैठता है तो उसका मन नहीं लगता और ध्यान भटकता है। साथ ही डर लग रहा है कि कहीं वह फेल न हो जाए।
एक्सपर्ट के सुझाव
अभी करिअर बनाने का समय है, इसलिए पूरा ध्यान पढ़ाई पर दें।
भावनाओं को पढ़ाई पर कभी भी हावी न होने दें।
रिश्ते भविष्य में बन बिगड़ सकते हैं, पढ़ाई का यह वक्त दोबारा मिलना संभव नहीं है।
बोर्ड परीक्षा से पहले यह सुनहरा मौका है, इसको किसी भी गैर-जरूरी काम में बर्बाद न करें।
समय प्रबंधन पर ध्यान केंद्रित करें और टाइम-टेबल बनाए और उसका दृढ़ता से पालन करें।
Board Exam 2023
- फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
केस 2: अंग्रेजी से हिंदी माध्यम में आए तो हो गई गड़बड़
कटघर निवासी कक्षा 12वीं के छात्र ने बताया कि उसने कक्षा 10वीं तक की शिक्षा अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में प्राप्त की थी, लेकिन आर्थिक परेशानियों की वजह से 11वीं में उसका दाखिला हिंदी माध्यम के विद्यालय में करा दिया गया। पढ़ाई को समझने में परेशानी होने की वजह से उसे डर लग रहा है कि कहीं अंक परीक्षा में कम न आएं। हिंदी माध्यम से परीक्षा देने पर अच्छे अंक कैसे प्राप्त किए जा सकते हैं।
एक्सपर्ट के सुझाव
भाषा केवल अभिव्यक्ति का एक माध्यम मात्र है।
यदि अच्छी लिखावट और सटीक जवाब होंगे तो अच्छे अंक जरूर आएंगे।
हिंदी मातृभाषा है और यदि थोड़ी सी अतिरिक्त मेहनत करेंगे तो सभी विषयों को समझ पाएंगे।
परीक्षा की तैयारी प्रश्न-पत्र के पैटर्न के अनुसार ही करें।
परीक्षा की अवधि में प्रश्न-पत्र को हल करने के लिए मॉक टेस्ट प्रति सप्ताह अवश्य करें।
केस 3: कभी घर से बाहर अकेले नहीं रहा, अब घरवाले कोटा भेजना चाहते हैं
जनपद संभल के कक्षा 12वीं के छात्र का कहना है कि वह कभी घर से बाहर अकेले नहीं रहा और बोर्ड परीक्षाओं के बाद अभिभावक मुझे कोचिंग के लिए कोटा भेजने के लिए कह रहे हैं। मैं अपने परिवार और मित्रों को छोड़कर नहीं जाना चाहता। इसकी वजह से बोर्ड परीक्षा की तैयारी प्रभावित हो रही है। जब भी पढ़ने बैठता हूं तो बेचैनी होने लगती है।
एक्सपर्ट के सुझाव
अभी कोचिंग का ख्याल निकालकर सिर्फ बोर्ड परीक्षा पर ध्यान दें।
अभिभावक ध्यान दें कि छात्र के सामने कहीं भेजने की बातें न करें।
जब भी पढ़ने बैठे तो माता या पिता को साथ बिठाएं, ताकि समस्या होने पर उनसे बात कर सकें।
नई जगह जाने पर वह वीडियो कॉलिंग आदि के माध्यम से सभी के संपर्क में रह सकते हैं।
नए माहौल में उसके नए मित्र बनेंगे, जो उसे आगे की पढ़ाई में मदद करेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।