Hindi News
›
Education
›
Bihar Board Matric Result Out Date Time BSEB 10th Toppers Will Get Prizes Worth Lakhs And These Facilities
{"_id":"6422b5a050184f39c1069587","slug":"bihar-board-matric-result-out-date-time-bseb-10th-toppers-will-get-prizes-worth-lakhs-and-these-facilities-2023-03-28","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"BSEB 10th Result: बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट, टॉपर्स को मिलेंगे लैपटॉप समेत ये अवॉर्ड","category":{"title":"Education","title_hn":"शिक्षा","slug":"education"}}
BSEB 10th Result: बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट, टॉपर्स को मिलेंगे लैपटॉप समेत ये अवॉर्ड
एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला
Published by: देवेश शर्मा
Updated Fri, 31 Mar 2023 08:47 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
Bihar Board 10th Result 2023 Toppers Award: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने घोषणा की है कि वह मैट्रिक यानी कक्षा 10वीं की परीक्षा के टॉपर्स को सम्मानित करेगा।
Bihar Board 10th Result 2023 Toppers Award: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने घोषणा की है कि वह मैट्रिक यानी कक्षा 10वीं की परीक्षा के टॉपर्स को सम्मानित करेगा। बीएसईबी की ओर से मैट्रिक परीक्षा का परिणाम 31 मार्च, 2023 तक घोषित किया जाएगा।
कक्षा 10वीं के परिणाम की घोषणा राज्य के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर और बीएसईबी चेयरमैन के द्वारा की जाएगी। बीएसईबी द्वारा जारी आधिकारिक अधिसूचना में बताया गया है कि बीएसईबी मैट्रिक परीक्षा में शीर्ष पांच पायदान पर काबिज रहने वाले होनहारों को सम्मानित करेगा।
BSEB 10th Result: एक लाख रुपये के साथ मिलेंगे ये उपहार
बिहार विद्यालयी परीक्षा समिति की ओर से घोषणा की गई है कि वरीयता सूची में शीर्ष पांच स्थान पर काबिज होने वाले मेधावियों को लैपटॉप, नकद पुरस्कार और ई-बुक रीडर उपहार स्वरूप प्रदान किए जाएंगे।
Bihar Board 10th Result: अप्रैल में शुरू होंगे स्क्रूटनी आवेदन
बीएसईबी द्वारा जारी परिणाम में प्राप्त अंकों से जो उम्मीदवार खुश या संतुष्ट नहीं होंगे वे उत्तर पुस्तिका की दोबारा जांच के लिए आवेदन कर सकेंगे। बोर्ड इसके लिए छात्रों से 70 रुपये प्रति विषय स्क्रूटनी शुल्क लेगा। अंकों में किसी भी बदलाव के मामले में, छात्रों को संशोधित मार्कशीट जारी की जाएगी। स्क्रूटनी के लिए आवेदन विंडो रिजल्ट जारी होने के एक-दो दिन में सक्रिय हो जाएगी।
बीएसईबी उन छात्रों के लिए पूरक यानी कंपार्टमेंट परीक्षा भी आयोजित करेगा। जो छात्र किसी एक या दो विषय में न्यूनतम उत्तीर्ण अंक यानी 30 से कम हासिल किए हैं वे कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। यह परीक्षा बीएसईबी द्वारा जल्द ही आयोजित की जाने की उम्मीद है। छात्रों को इसके लिए अलग से आवेदन करना होगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।