Bihar Board 10th Result Out: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar Board) ने मैट्रिक (कक्षा 10वीं) परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। परीक्षा का परिणाम शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए जारी किया। इस दौरान बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर और शिक्षा विभाग के सचिव भी मौजूद रहे। आइए जानते हैं बिहारे के टॉपर्स के बारे में...
इस बार बिहार बोर्ड मैट्रिक की परीक्षा में शेखपुरा के मो. रुम्मान अशरफ ने बाजी मारी है। वह बिहार बोर्ड के टॉपर बने हैं। जिसक बाद से ही उनके घर पर बधाई देने वालों की भीड़ लगी है। मीडिया से बातचीत करते हुए रुम्मान ने कहा कि बिहार का टॉपर बनकर काफी खुशी मिल रही है। मेरी सफलता में माता-पिता के साथ स्कूल के शिक्षकों का योगदान रहा। उन्होंने कहा कि सामाजिक विज्ञान मेरा सबसे पसंदीदा विषय है। मैं NDA पास कर देश सेवा करना चाहता हूं। सफल होने के लिए मैं किताबों का ही सहारा लिया। स्कूल में शिक्षक जो भी बताते, उसे में नोट करता है। दिए गए प्रश्नों का लगातार अभ्यास करता था।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की मैट्रिक बोर्ड परीक्षा 2023 की टॉपर-2 ज्ञानी अनुपमा औरंगाबाद जिले में गोह के न्यू एरिया निवासी शैलेंद्र गुप्ता की बेटी हैं। उन्हें इस परीक्षा में कुल 486 अंक मिले हैं। उनके पिता दाउदनगर में पंचायत रोजगार सेवक हैं। वह प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय, गोह की छात्रा रही हैं। परीक्षा समिति द्वारा रिजल्ट की घोषणा से ज्ञानी अनुपमा के स्टेट टॉपर-2 होने की जानकारी मिलते ही उनके परिवार में खुशी की लहर दौड़ पड़ी।
बिहार बोर्ड मैट्रिक की परीक्षा में दूसरी स्थान नम्रता कुमारी का है। उन्होंने 486 मार्क्स के साथ बिहार में सेकेंड टॉप किया है। निर्मला शिक्षा भवन उच्च विद्यालय शाहपुर पटी की छात्रा हैं।