Hindi News
›
Education
›
AYUSH UG Counselling 2022 Round 2 Final Allotment Result Out, Know How to Check
{"_id":"6391dfabf3a33a089f396ff7","slug":"ayush-ug-counselling-2022-round-2-final-allotment-result-out-know-how-to-check","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"AYUSH NEET UG: आयुष नीट यूजी काउंसलिंग के दूसरे दौर का अंतिम सीट आवंटन परिणाम जारी, रिपोर्टिंग नौ से होगी शुरू","category":{"title":"Education","title_hn":"शिक्षा","slug":"education"}}
AYUSH NEET UG: आयुष नीट यूजी काउंसलिंग के दूसरे दौर का अंतिम सीट आवंटन परिणाम जारी, रिपोर्टिंग नौ से होगी शुरू
एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला
Published by: देवेश शर्मा
Updated Thu, 08 Dec 2022 06:29 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
AYUSH NEET UG Counselling 2022: आयुष प्रवेश केंद्रीय परामर्श समिति (AACCC) ने गुरुवार, आठ दिसंबर को आयुष राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा अंडर ग्रेजुएट (नीट आयुष यूजी) काउंसलिंग 2022 के दूसरे दौर के अंतिम सीट आवंटन परिणामों की घोषणा कर दी है।
AYUSH NEET UG Counselling 2022: आयुष प्रवेश केंद्रीय परामर्श समिति (AACCC) ने गुरुवार, आठ दिसंबर को आयुष राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा अंडर ग्रेजुएट (नीट आयुष यूजी) काउंसलिंग 2022 के दूसरे दौर के अंतिम सीट आवंटन परिणामों की घोषणा की है। उम्मीदवार आयुष नीट यूजी काउंसलिंग के दूसरे दौर का अंतिम सीट आवंटन परिणाम आधिकारिक वेबसाइट - aaccc.gov.in के माध्यम से जांच और डाउनलोड कर सकते हैं।
AYUSH NEET UG: नौ से 17 दिसंबर तक करनी होगी रिपोर्टिंग
अंतिम परिणाम कुछ दिनों पहले जारी किए गए आयुष नीट यूजी राउंड टू के अंतरिम परिणाम के खिलाफ उम्मीदवारों द्वारा उठाई गई आपत्तियों के आधार पर तैयार किया गया है। जिन उम्मीदवारों के नाम आयुष नीट यूजी आवंटन सूची में हैं, उन्हें नौ दिसंबर से 17 दिसंबर, 2022 तक आवंटित संस्थानों या कॉलेजों को रिपोर्ट करना होगा। एएसीसीसी दूसरे राउंड की प्रक्रिया पूरी होने के बाद नीट यूजी आयुष काउंसलिंग राउंड मॉप-अप राउंड और स्ट्रे वैकेंसी राउंड आयोजित करेगी।
AYUSH UG Counselling : दूसरे दौर का आवंटन परिणाम ऐसे करें डाउनलोड
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट- aaccc.gov.in पर जाएं।
इसके बाद यूजी काउंसलिंग टैब पर क्लिक करें।
उसके बाद 'करंट इवेंट्स' सेक्शन से, उम्मीदवारों को 'एएसीसीसी-यूजी काउंसलिंग के राउंड -2 के लिए अंतिम आवंटन' लिंक पर क्लिक करना होगा।
सीट आवंटन परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
उम्मीदवारों को परिणाम की ठीक से जांच करनी चाहिए, इसे डाउनलोड करना चाहिए और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट लेना चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।