Hindi News
›
Education
›
APSC CCE Answer Key 2023 Released at apsc.nic.in APSC CCE Recruitment Sarkari Result
{"_id":"6421cb1c6abe122d850dd83c","slug":"apsc-cce-answer-key-2023-released-at-apsc-nic-in-apsc-cce-recruitment-sarkari-result-2023-03-27","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"APSC CCE Answer Key 2023: एपीएससी सीसीई प्रारंभिक परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी, 31 मार्च दे सकते हैं चुनौती","category":{"title":"Education","title_hn":"शिक्षा","slug":"education"}}
APSC CCE Answer Key 2023: एपीएससी सीसीई प्रारंभिक परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी, 31 मार्च दे सकते हैं चुनौती
एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला
Published by: देवेश शर्मा
Updated Mon, 27 Mar 2023 10:28 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
APSC CCE Answer Key 2023: असम लोक सेवा आयोग (APSC) संयुक्त प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षा यानी APSC CCE प्रीलिम्स 2023 के लिए सोमवार, 27 मार्च, 2023 को अनंतिम उत्तर कुंजी जारी की है।
APSC CCE Prelims Answer Key 2023: असम लोक सेवा आयोग (APSC) संयुक्त प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षा यानी APSC CCE प्रीलिम्स 2023 के लिए सोमवार, 27 मार्च, 2023 को अनंतिम उत्तर कुंजी जारी की है। उम्मीदवार इसे असम लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट apsc.nic.in से देख एवं डाउनलोड कर सकते हैं।
APSC CCE Prelims Answer Key: 26 मार्च को हुई थी परीक्षा
असम लोक सेवा आयोग (APSC) संयुक्त प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षा-2022 का आयोजन रविवार, 26 मार्च, 2023 को किया गया था। परीक्षा दो सत्रों सामान्य अध्ययन I- सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और सामान्य अध्ययन II- दोपहर दो बजे से शाम चार बजे तक आयोजित की गई थी।
उम्मीदवार 31 मार्च तक नवीनतम उत्तर कुंजी - सामान्य अध्ययन (पेपर- I) और (पेपर- II) को ई-मेल के माध्यम से apscanskerclaim@gmail.com पर चुनौती दे सकते हैं। प्रमाणिक साक्ष्य और दस्तावेजों के बिना एवं तय समय-सीमा के बाद उत्तर कुंजी के सुधार के लिए किसी भी दावे पर विचार नहीं किया जाएगा।
APSC CCE Prelims Answer Key 2023: कुल 913 रिक्तियों को भरने की चयन प्रक्रिया
असम लोक सेवा आयोग (APSC) की संयुक्त प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षा के पहले पेपर में असम से संबंधित 30 से 35 फीसदी प्रश्न होंगे। दूसरा पेपर अर्हक प्रकृति का है और न्यूनतम योग्यता अंक 33 फीसदी है। भर्ती अभियान राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में कुल 913 रिक्तियों को भरेगा। आवेदकों को प्रारंभिक परीक्षा (वस्तुनिष्ठ प्रकार) और मुख्य परीक्षा (लिखित और साक्षात्कार) के आधार पर शॉर्ट लिस्ट किया जाएगा।
APSC CCE Prelims Answer Key 2023: डाउनलोड करने की प्रक्रिया
उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट apsc.nic.in पर जाएं।
होम पेज पर, महत्वपूर्ण लिंक अनुभाग के अंतर्गत “उत्तर कुंजी” टैब पर क्लिक करें।
संयुक्त प्रतियोगी (प्रारंभिक) परीक्षा, 2022 के तहत पेपर का चयन करें।
APSC CCE उत्तर कुंजी स्क्रीन पर दिखाई देगी।
उत्तर कुंजी जांचें और डाउनलोड करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।