सरकारी नौकरी को आज के समय का सबसे बेहतरीन करियर विकल्प माना जाता है, जिसके लिए युवा लंबे समय तक परिश्रम व संघर्ष करते रहते हैं। आमतौर पर युवाओं को ग्रेजुएशन के बाद ही एक प्रतिष्ठित नौकरी मिलती है। लेकिन, आज हम आपको ऐसी सरकारी नौकरी के बारे में बताएंगे जिसे आप 12वीं के बाद ही प्राप्त कर सकते हैं। हम बात कर रहे हैं SSC द्वारा आयोजित कंबाइंड हायर सेकेण्ड्री लेवल (CHSL) परीक्षा की। बता दें कि इसकी टियर-1 लिखित परीक्षा 12-27 अप्रैल तक होनी तय हुई है। ऐसे में नौकरी पाने के लिए बस जरूरत है तो कड़ी मेहनत, अधिक से अधिक प्रैक्टिस व रिवीजन की।
SSC CHSL में सफलता के लिए जरूरी है प्रैक्टिस बेस्ड अप्रोच
इस परीक्षा में 100 प्रश्नों को हल करने के लिए आपके पास मात्र 60 मिनट का समय होता है। ऐसे में आपकी स्पीड काफी अच्छी होनी चाहिए। आपको एक प्रश्न हल करने के लिए एक मिनट से भी कम समय प्राप्त होता है। साथ ही हर गलत जवाब पर 0.5 अंक की नेगेटिव मार्किंग भी होती है। ऐसे में आपका टाइम मैनेजमेंट व ऐक्यूरेसी आपकी सफलता के लिए काफी महत्वपूर्ण हो जाता है। जिसके लिए अधिक से अधिक प्रैक्टिस करने की सलाह दी जाती है।
ऐसे सवाल परीक्षा में कर सकते हैं आपको परेशान
उदाहरण 1- उदाहरण 1- क्रमागत 35 प्राकृतिक संख्याओं का औसत N है। अगर पहली 10 संख्याओं को निकाल दिया जाए और आगे की 10 संख्याओं को शामिल कर लिया जाए, तो यह औसत M हो जाता है, यदि M2 - N2=600 है तो 3M और 5N का औसत__________ होगा।
उदाहरण 2- यदि दो संकेंद्री वृत्तों की त्रिज्याएं 13 सेमी और 12 सेमी हैं, तो छोटे वृत्त को स्पर्श करने वाले बड़े वृत्त की जीवा की लंबाई कितनी होगी?
SSC CHSL की लिखित परीक्षा में इस स्तर के सवाल आपका काफी समय ले लेते हैं। ऐसे में जरूरी है अधिक से अधिक प्रैक्टिस कर अपनी स्पीड को बेहतर करने की। इसी बात को ध्यान में रखते हुए Safalta.com लेकर आया है SSC CHSL Crash Course 2021, यह कोर्स मात्र 1 महीने में अभ्यर्थियों के टाइम मैनेजमेंट व ऐक्यूरेसी को बेहतर कर स्कोर बूस्ट करने के उद्देश्य डिजाइन किया गया है। इस कोर्स में लाइव इंटरएक्टिव क्लासेज द्वारा पढ़ाया जाएगा। साथ ही ढेरों प्रैक्टिस सेशन, प्रश्नोत्तर सेशन, मॉक टेस्ट व डाउट क्लीयरिंग सेशन द्वारा आपकी प्रैक्टिस कराई जाएगी। इस कोर्स में आपको एक्सपर्ट्स द्वारा तैयार क्वेश्चन बैंक भी प्रदान किया जाएगा।
SSC CHSL Crash Course की विशेषताएं
- 135+ घंटे की लाइव इंटरेक्टिव क्लास
- 100+ पीडीएफ स्टडी मैटेरियल
- प्रैक्टिस बेस्ड अप्रोच
- वीकली मॉक टेस्ट व टॉपिक टेस्ट
- क्वेश्चन बैंक द्वारा प्रैक्टिस
- लाइफ टाइम वैलिडिटी
बेहद खास फीस में होगी आपकी तैयारी
इस कोर्स के नए बैच 6 मार्च से शुरू हो रहे हैं। बता दें कि Safalta.com का SSC CHSL Crash Course मात्र 1,499 रु. की बेहद खास फीस पर उपलब्ध है। तो फिर देर किस बात की आज ही जुड़ें safalta.com के इस कोर्स से और पूरा करें सरकारी नौकरी का अपना सपना।
इस कोर्स के बारे में अधिक जानकारी व एडमिशन के लिए विजिट करें-
http://bit.ly/ssc-chsl21
या अभी भरें ये फॉर्म-
https://www.safalta.com/demo-registration
सरकारी नौकरी को आज के समय का सबसे बेहतरीन करियर विकल्प माना जाता है, जिसके लिए युवा लंबे समय तक परिश्रम व संघर्ष करते रहते हैं। आमतौर पर युवाओं को ग्रेजुएशन के बाद ही एक प्रतिष्ठित नौकरी मिलती है। लेकिन, आज हम आपको ऐसी सरकारी नौकरी के बारे में बताएंगे जिसे आप 12वीं के बाद ही प्राप्त कर सकते हैं। हम बात कर रहे हैं SSC द्वारा आयोजित कंबाइंड हायर सेकेण्ड्री लेवल (CHSL) परीक्षा की। बता दें कि इसकी टियर-1 लिखित परीक्षा 12-27 अप्रैल तक होनी तय हुई है। ऐसे में नौकरी पाने के लिए बस जरूरत है तो कड़ी मेहनत, अधिक से अधिक प्रैक्टिस व रिवीजन की।
SSC CHSL में सफलता के लिए जरूरी है प्रैक्टिस बेस्ड अप्रोच
इस परीक्षा में 100 प्रश्नों को हल करने के लिए आपके पास मात्र 60 मिनट का समय होता है। ऐसे में आपकी स्पीड काफी अच्छी होनी चाहिए। आपको एक प्रश्न हल करने के लिए एक मिनट से भी कम समय प्राप्त होता है। साथ ही हर गलत जवाब पर 0.5 अंक की नेगेटिव मार्किंग भी होती है। ऐसे में आपका टाइम मैनेजमेंट व ऐक्यूरेसी आपकी सफलता के लिए काफी महत्वपूर्ण हो जाता है। जिसके लिए अधिक से अधिक प्रैक्टिस करने की सलाह दी जाती है।
ऐसे सवाल परीक्षा में कर सकते हैं आपको परेशान
उदाहरण 1- उदाहरण 1- क्रमागत 35 प्राकृतिक संख्याओं का औसत N है। अगर पहली 10 संख्याओं को निकाल दिया जाए और आगे की 10 संख्याओं को शामिल कर लिया जाए, तो यह औसत M हो जाता है, यदि M2 - N2=600 है तो 3M और 5N का औसत__________ होगा।
उदाहरण 2- यदि दो संकेंद्री वृत्तों की त्रिज्याएं 13 सेमी और 12 सेमी हैं, तो छोटे वृत्त को स्पर्श करने वाले बड़े वृत्त की जीवा की लंबाई कितनी होगी?
SSC CHSL की लिखित परीक्षा में इस स्तर के सवाल आपका काफी समय ले लेते हैं। ऐसे में जरूरी है अधिक से अधिक प्रैक्टिस कर अपनी स्पीड को बेहतर करने की। इसी बात को ध्यान में रखते हुए Safalta.com लेकर आया है SSC CHSL Crash Course 2021, यह कोर्स मात्र 1 महीने में अभ्यर्थियों के टाइम मैनेजमेंट व ऐक्यूरेसी को बेहतर कर स्कोर बूस्ट करने के उद्देश्य डिजाइन किया गया है। इस कोर्स में लाइव इंटरएक्टिव क्लासेज द्वारा पढ़ाया जाएगा। साथ ही ढेरों प्रैक्टिस सेशन, प्रश्नोत्तर सेशन, मॉक टेस्ट व डाउट क्लीयरिंग सेशन द्वारा आपकी प्रैक्टिस कराई जाएगी। इस कोर्स में आपको एक्सपर्ट्स द्वारा तैयार क्वेश्चन बैंक भी प्रदान किया जाएगा।
SSC CHSL Crash Course की विशेषताएं
- 135+ घंटे की लाइव इंटरेक्टिव क्लास
- 100+ पीडीएफ स्टडी मैटेरियल
- प्रैक्टिस बेस्ड अप्रोच
- वीकली मॉक टेस्ट व टॉपिक टेस्ट
- क्वेश्चन बैंक द्वारा प्रैक्टिस
- लाइफ टाइम वैलिडिटी
बेहद खास फीस में होगी आपकी तैयारी
इस कोर्स के नए बैच 6 मार्च से शुरू हो रहे हैं। बता दें कि Safalta.com का SSC CHSL Crash Course मात्र 1,499 रु. की बेहद खास फीस पर उपलब्ध है। तो फिर देर किस बात की आज ही जुड़ें safalta.com के इस कोर्स से और पूरा करें सरकारी नौकरी का अपना सपना।
इस कोर्स के बारे में अधिक जानकारी व एडमिशन के लिए विजिट करें-
http://bit.ly/ssc-chsl21
या अभी भरें ये फॉर्म-
https://www.safalta.com/demo-registration