विज्ञापन
Hindi News ›   Education ›   Adani Vidya Mandir Ahmedabad and UNICEF join hands for a unique education initiative

नवाचार : अदाणी विद्या मंदिर और यूनिसेफ ने मिलाया हाथ, शुरू की अनूठी शैक्षणिक पहल

Media Solutions Initiative Published by: देवेश शर्मा Updated Wed, 17 May 2023 09:57 PM IST
सार

अदाणी विद्या मंदिर (एवीएमए) ने जून से दिसंबर 2023 तक सभी स्कूली छात्रों को शामिल करते हुए "यूनिसेफ ऑन कैंपस नॉलेज इनीशिएटिव" शुरू करने के लिए यूनिसेफ के साथ साझेदारी की है। 

Adani Vidya Mandir Ahmedabad and UNICEF join hands for a unique education initiative
AVMA & UNICEF Unique Education Initiative - फोटो : UNICEF

विस्तार
Follow Us

अदाणी विद्या मंदिर (एवीएमए) ने जून से दिसंबर 2023 तक सभी स्कूली छात्रों को शामिल करते हुए "यूनिसेफ ऑन कैंपस नॉलेज इनीशिएटिव" शुरू करने के लिए यूनिसेफ के साथ साझेदारी की है। यह सहयोग गुजरात के यूनिसेफ कार्यालय द्वारा कार्यान्वित किया जा रहा है। सहयोग दस्तावेज पर 17 मई, 2023 को हस्ताक्षर किए गए। 



यह साझेदारी अदाणी फाउंडेशन द्वारा संचालित अदाणी विद्या मंदिर के छात्रों में बाल अधिकारों के बारे में जागरूकता बढ़ाएगा। इसके अलावा प्राथमिकता वाले क्षेत्र जैसे जलवायु, जीवन कौशल, शरीर की सकारात्मकता और आत्म-सम्मान, पोषण, एनीमिया, ऑनलाइन सुरक्षा, वित्तीय साक्षरता, बच्चों के खिलाफ हिंसा को समाप्त करने जैसे विषयों की जानकारी देगा।


अदाणी विद्या मंदिर छात्रों को ऐसा परिवेश प्रदान करता है जो आधुनिक तकनीक और पारंपरिक मूल्यों का सही मिश्रण है और छात्रों को किताबें, परिवहन सुविधा के साथ यूनिफॉर्म के तौर पर सहायता और रोजाना पौष्टिक भोजन भी प्रदान करता है। 

इस अवसर पर अदाणी फाउंडेशन की अध्यक्ष डॉ प्रीति अदाणी ने कहा कि हम एवीएमए यूनिसेफ के साथ की गई इस साझेदारी से बहुत खुश हैं। मुझे पूरा यकीन है के हमारे विद्यार्थी इसका पूरा लाभ लेंगे और वे जागरूक नागरिक बनेंगे। इस अवसर पर अदाणी फाउंडेशन की ट्रस्टी शीलिन अदाणी ने एवीएमए स्कूल टीम को गुजरात की पहली प्राइवेट स्कूल जिसने यूनिसेफ के साथ साझेदारी की है इसके लिए बधाई दी। 

यह गुणवत्ता और संपूर्ण शिक्षा को आगे बढ़ाते हुए गुजरात में एक अनूठा मॉडल बनाने में भी योगदान देगा। इस पहल के तहत एलिक्सिर फाउंडेशन और अन्य सहयोगी संगठनों के साथ मिलकर कई कार्यक्रम भी आयोजित किए जाने हैं। यूनिसेफ के गुजरात फील्ड के चीफ प्रशांता दाश ने कहा है कि अदाणी विद्या मंदिर (अहमदाबाद) में उन्हें 'यूनिसेफ ऑन कैंपस नॉलेज इनीशिएटिव' शुरू करने की खुशी है। ये एक 100% लागत मुक्त स्कूल है जोकि जरूरतमंद बच्चों को एडमिशन देता है ।

उन्होंने कहा कि यह साझेदारी बाल अधिकारों पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन और सभी बच्चों के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तक पहुंच की गारंटी देने वाले आरटीआई अधिनियम से जुड़े बच्चों के विकास और भागीदारी पर केंद्रित एक अनूठा मॉडल है। इस पहल का उद्देश्य बच्चों के अधिकारों के बारे में जागरूकता बढ़ाने, उन्हें रणनीतिक अभियानों में शामिल करने और उनकी आवाज को बुलंद करने के लिए मंच और अवसर तैयार करना है। मैं अदाणी विद्या मंदिर में बच्चों के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए डॉ प्रीति अदाणी और शीलिन अदाणी को उनके नेतृत्व, प्रतिबद्धता और दृष्टि के लिए बधाई देता हूं।

इस पहल का उद्देश्य न्यू डिजिटल और ऑन-ग्राउंड अभियानों के माध्यम से बच्चों की भागीदारी को प्रोत्साहित करना है। इसके तहत बच्चों को निर्वाचित प्रतिनिधि, खिलाड़ियों, व्यापार जगत की हस्तियों से बातचीत करने का भी अवसर मिलेगा। इसके साथ इसका लक्ष्य युवा चैंपियन की पहचान कर उन्हें ऑनलाइन एक्टिवेशन और चैनलों के माध्यम से उनकी आवाज को बढ़ाना है। यूनिसेफ एवीएमए के युवा चैंपियंस की पहचान करेगा और विभिन्न मंचों के माध्यम से उनकी आवाज बुलंद करेगा। यूनिसेफ और एवीएमए वर्षांत में इस सहयोग के प्रभाव का विश्लेषण करेंगे और इसके फिर आने वाले वर्षों के लिए इस सहयोग को बढ़ाने और विस्तारित करने पर सहमति बनाएंगे।
 

अदाणी फाउंडेशन सामाजिक निवेश के लिए समर्पित

अदाणी फाउंडेशन, अदाणी समूह की सामुदायिक सहायता और जुड़ाव शाखा है जो पूरे भारत में रणनीतिक सामाजिक निवेश करने के लिए समर्पित है। 1996 से फाउंडेशन ने शिक्षा, स्वास्थ्य, स्थायी आजीविका, कौशल विकास और सामुदायिक बुनियादी ढांचे सहित मुख्य क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित किया है। राष्ट्रीय प्राथमिकताओं और वैश्विक सतत विकास लक्ष्यों पर आधारित अपनी रणनीतियों के साथ फाउंडेशन दृष्टिकोण और स्थिरता पर ध्यान केंद्रित करने के लिए जाना जाता है जो अदाणी समूह के व्यावसायों और उससे आगे के समुदायों की भलाई और धन में योगदान देता है। वर्तमान में यह 19 राज्यों के 5,753 गांवों में संचालित है, जिससे 73 लाख लोगों का जीवन आसान हुआ है। 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

Election

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें