लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Delhi ›   Protest case of Khalistani supporters Delhi Police registers FIR

Delhi: लंदन में भारतीय दूतावास के सामने खालिस्तानी समर्थकों का प्रदर्शन मामला, दिल्ली पुलिस ने दर्ज की FIR

अमर उजाला ब्यूरो, दिल्ली Published by: Digvijay Singh Updated Fri, 24 Mar 2023 07:05 PM IST
सार

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि स्पेशल सेल ने प्रदर्शन की कुछ वीडियो ली हैं। इन वीडियो को देखा जा रहा है। वीडियो में ये देखा जा रहा है कि कौन सा भारतीय नागरिक लंदन में खालिस्तानियों के समर्थन में प्रदर्शन कर रहा था। 

Protest case of Khalistani supporters Delhi Police registers FIR
फाइल फोटो - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने लंदन में भारतीय दूतावास के बाहर खालिस्तानी समर्थकों के प्रदर्शन और देश के झंडे का अपमान करने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। गृहमंत्रालय के आदेश पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने भारतीय दूतावास के समक्ष प्रदर्शन करने वाले खलिस्तानी व उनके समर्थकों पर मुकदमा दर्ज किया है। इन खालिस्तान समर्थकों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी), यूएपीए और पीडीपीपी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर किया गया है। मामले की जांच के लिए स्पेशल सेल में एक विशेष टीम गठित की गई है। स्पेशल सेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने एफआईआर दर्ज करने की पुष्टि की है।


स्पेशल सेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि विदेश मंत्रालय ने लंदन में भारतीय दूतावास पर हुए प्रदर्शन के बाद कार्रवाई करने के लिए केंद्रीय गृहमंत्रालय को पत्र लिखा था। इस पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस को उचित कानूनी कार्रवाई करने को आदेश दिया था। दिल्ली पुलिस ने आईपीसी, यूएपीए और पीडीपीपी की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने जांच शुरू कर दी है। वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दिल्ली पुलिस के रडार पर भारतीय दूतावास के बाहर प्रदर्शन करने वाले वो लोग हैं, जो भारत के नागरिक हैं और विदेशों में रहकर देशविरोधी गतिविधियों में लिप्त हैं। ऐसे आरोपियों का वीजा रद किए जाने की संभावना है।

 

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि स्पेशल सेल ने प्रदर्शन की कुछ वीडियो ली हैं। इन वीडियो को देखा जा रहा है। वीडियो में ये देखा जा रहा है कि कौन सा भारतीय नागरिक लंदन में खालिस्तानियों के समर्थन में प्रदर्शन कर रहा था। दिल्ली पुलिस ने कहा है कि इस केस में कुछ हिंदुस्तानी भी शामिल हैं, इसलिए उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। 

दिल्ली पुलिस इसके लिए इंटरपोल की मदद लेगी। गत 19 मार्च को लंदन में भारतीय दूतावास के बाहर खालिस्तान समर्थकों की भीड़ ने प्रदर्शन किया था। इस दौरान खालिस्तान समर्थकों ने भारतीय उच्चायोग पर लगे तिरंगे झंडे को जबरन खीचकर उतारने की कोशिश की थी। तिरंगे के अपमान पर भारत ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी। जिसके बाद भारत की ओर से दिल्ली में ब्रिटिश राजनयिक को तलब किया और भारतीय उच्चायोग की सुरक्षा पर स्पष्टीकरण की मांग की थी।

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed