{"_id":"137-38271","slug":"New-Delhi-38271-137","type":"story","status":"publish","title_hn":"\u0935\u093f\u0936\u094d\u0935 \u0930\u0948\u0902\u0915\u093f\u0902\u0917 \u092e\u0947\u0902 \u091f\u0947\u0930\u0940 \u0915\u094b \u092e\u093f\u0932\u093e \u092a\u0939\u0932\u093e \u0938\u094d\u0925\u093e\u0928","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}
विश्व रैंकिंग में टेरी को मिला पहला स्थान
New Delhi
Published by:
Updated Thu, 11 Jul 2013 05:30 AM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
नई दिल्ली। इंटरनेशनल सेंटर फॉर क्लाइमेट गवर्नेंस (आइसीसीजी) की क्लाइमेट थिंक टैंक की रैंकिंग में ऊर्जा और अनुसंधान संस्थान (टेरी) को पहला स्थान मिला है। यह रैंकिंग संस्थान की साल भर की गतिविधि के आधार पर दी गई है। इस मौके पर टेरी के महानिदेशक आरके पचौरी ने कहा, ‘जलवायु परिवर्तन का असर आज साफ देखा जा सकता है। हमें न सिर्फ जलवायु परिवर्तन के प्रभावों के अनुकूल बनना होगा, बल्कि ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन में कमी लानी होगी। टेरी को पहला स्थान मिलना देश के लिए अहम है।’
नई दिल्ली। इंटरनेशनल सेंटर फॉर क्लाइमेट गवर्नेंस (आइसीसीजी) की क्लाइमेट थिंक टैंक की रैंकिंग में ऊर्जा और अनुसंधान संस्थान (टेरी) को पहला स्थान मिला है। यह रैंकिंग संस्थान की साल भर की गतिविधि के आधार पर दी गई है। इस मौके पर टेरी के महानिदेशक आरके पचौरी ने कहा, ‘जलवायु परिवर्तन का असर आज साफ देखा जा सकता है। हमें न सिर्फ जलवायु परिवर्तन के प्रभावों के अनुकूल बनना होगा, बल्कि ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन में कमी लानी होगी। टेरी को पहला स्थान मिलना देश के लिए अहम है।’