{"_id":"137-38222","slug":"New-Delhi-38222-137","type":"story","status":"publish","title_hn":"\u092a\u0942\u0930\u094d\u0935 \u092e\u0939\u093e\u092a\u094c\u0930 \u0915\u093e \u092c\u0947\u091f\u093e \u2018\u0906\u092a\u2019 \u0915\u093e \u0909\u092e\u094d\u092e\u0940\u0926\u0935\u093e\u0930","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}
पूर्व महापौर का बेटा ‘आप’ का उम्मीदवार
New Delhi
Published by:
Updated Wed, 10 Jul 2013 05:30 AM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
नई दिल्ली। ईस्ट एमसीडी की पहली मेयर के बेटे ने मां के राजनीतिक सफर से नाता तोड़ लिया है। पूर्व मेयर अन्नपूर्णा मिश्रा के बेटे कपिल मिश्रा ने आम आदमी पार्टी (आप) के टिकट पर ताल ठोंकी है। पार्टी के टिकट पर वह तीन बार से भाजपा विधायक (करावल नगर) मोहन सिंह बिष्ट को चुनौती दे सकते हैं। मंगलवार को आप से नौ उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी की। इसमें दूसरा नाम पूर्व एनएसजी कमांडो सुरेंद्र सिंह का है। 26/11 हमले में आतंकियों से लोहा लेने वाले सुरेंद्र को दिल्ली कैंट से प्रत्याशी बनाया है। उन्होंने ऑपरेशन ब्लैक थंडर में हिस्सा लिया था और जख्मी भी हो गए थे। तीसरा नाम ईस्ट एमसीडी के निर्दलीय पार्षद विनोद कुमार बिन्नी का है। उन्हें लक्ष्मी नगर से प्रत्याशी बनाया गया है। चौथा नाम हरिनगर से प्रत्याशी जगदीप सिंह का है। इनका परिवार ’84 सिख दंगों में हिंसा का शिकार हो गया था। इसके अलावा बल्लीमारान से फरहाना अंजुम, गोकुलपुर से देवी दयाल, नरेला से बलजीत सिंह मान, संगम विहार से दिनेश मोहनिया और तिमारपुर से रजनी को उम्मीदवार बनाया गया है। पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) ने सोमवार को बैठक कर इन सीटों पर नाम फाइनल किए। पार्टी के मुताबिक, अभी तक 29 विधानसभा क्षेत्रों से प्रत्याशियों के नाम घोषित हो चुके हैं। जल्द ही दूसरी सीटों के उम्मीदवारों का नाम फाइनल कर लिए जाएंगे।
नई दिल्ली। ईस्ट एमसीडी की पहली मेयर के बेटे ने मां के राजनीतिक सफर से नाता तोड़ लिया है। पूर्व मेयर अन्नपूर्णा मिश्रा के बेटे कपिल मिश्रा ने आम आदमी पार्टी (आप) के टिकट पर ताल ठोंकी है। पार्टी के टिकट पर वह तीन बार से भाजपा विधायक (करावल नगर) मोहन सिंह बिष्ट को चुनौती दे सकते हैं। मंगलवार को आप से नौ उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी की। इसमें दूसरा नाम पूर्व एनएसजी कमांडो सुरेंद्र सिंह का है। 26/11 हमले में आतंकियों से लोहा लेने वाले सुरेंद्र को दिल्ली कैंट से प्रत्याशी बनाया है। उन्होंने ऑपरेशन ब्लैक थंडर में हिस्सा लिया था और जख्मी भी हो गए थे। तीसरा नाम ईस्ट एमसीडी के निर्दलीय पार्षद विनोद कुमार बिन्नी का है। उन्हें लक्ष्मी नगर से प्रत्याशी बनाया गया है। चौथा नाम हरिनगर से प्रत्याशी जगदीप सिंह का है। इनका परिवार ’84 सिख दंगों में हिंसा का शिकार हो गया था। इसके अलावा बल्लीमारान से फरहाना अंजुम, गोकुलपुर से देवी दयाल, नरेला से बलजीत सिंह मान, संगम विहार से दिनेश मोहनिया और तिमारपुर से रजनी को उम्मीदवार बनाया गया है। पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) ने सोमवार को बैठक कर इन सीटों पर नाम फाइनल किए। पार्टी के मुताबिक, अभी तक 29 विधानसभा क्षेत्रों से प्रत्याशियों के नाम घोषित हो चुके हैं। जल्द ही दूसरी सीटों के उम्मीदवारों का नाम फाइनल कर लिए जाएंगे।