{"_id":"137-38181","slug":"New-Delhi-38181-137","type":"story","status":"publish","title_hn":"\u0905\u092d\u0940 \u091c\u093e\u0930\u0940 \u0930\u0939\u0947\u0917\u093e \u0926\u093e\u0916\u093f\u0932\u0947 \u0915\u093e \u0938\u092b\u0930","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}
अभी जारी रहेगा दाखिले का सफर
New Delhi
Published by:
Updated Tue, 09 Jul 2013 05:30 AM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय में जारी दाखिला प्रक्रिया सामान्य व अन्य श्रेणियों के लिए पांचवीं कटऑफ के बाद भले ही 13 जुलाई को संपन्न हो जाएगी, लेकिन इसके बाद भी दाखिले का सफर जारी रहेगा। कई कॉलेजों में रिजर्व कैटेगरी की सीटें नहीं भरने के कारण अभी और कटऑफ लिस्ट जारी हो सकती हैं। इन लिस्ट के आधार पर दाखिले कितने दिन होंगे, अभी यह तय नहीं है।
डीयू में सभी वर्गों के लिए पांचवीं और आखिरी कटऑफ 11 जुलाई को जारी होनी है। इसके आधार पर 13 जुलाई तक दाखिले होंगे। उसके बाद भी रिजर्व सीटें नहीं भरती हैं तो उनको कटऑफ के जरिए ही भरा जाएगा। डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. जेएम खुराना के मुताबिक, अभी और कटऑफ जारी हो सकती हैं। यह कटऑफ कितनी होगी और दाखिले के लिए कितना समय मिलेगा, यह 13 जुलाई के बाद ही पता चलेगा। कई कॉलेजों में अभी ओबीसी और एससी-एसटी की सीटें खाली पड़ी हैं। गौरतलब है कि ओबीसी वर्ग सीटें नहीं भरने की सूरत में पिछले कई सालों में 10-12 कटऑफ निकाली गई थीं। बीते साल ही ओबीसी की 10 कटऑफ जारी हुई थीं। इस साल भी कुछ ऐसी ही संभावना है। दरअसल, कई कॉलेजों में रिजर्व कैटेगरी की सीटें नहीं भरने कारण हाई कटऑफ मानी जा रही है। ओबीसी वर्ग के लिए ही कई कॉलेजों में कॉमर्स में अब तक 90 फीसदी से अधिक की ही कटऑफ चल रही है। रिजर्व कैटेगरी की कॉमर्स, ईको, अंग्रेजी, कोर्स की सीटें पॉपुलर कॉलेजों में भी भर नहीं पाई हैं। वहीं जिस तरह से छात्र नाम वापस ले रहे हैं, उससे भी सीटें खाली होती जा रही हैं। यूनिवर्सिटी स्पेशल कैटेगरी एडमिशन एनेबलिंग कमेटी फॉर एससी-एसटीए, ओबीसी एंड पीडब्ल्यूडी के सदस्य डॉ. धनीराम के मुताबिक, श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज फॉर वुमेन में कॉमर्स की एससी की 26 सीटों के लिए महज दो दाखिले हुए और एसटी की 13 सीटों के लिए तो एक भी दाखिला नहीं हुआ। वहीं कॉमर्स में ओबीसी की 46 सीटों पर 13 दाखिले और अशक्त वर्ग की पांच सीटों पर एक भी दाखिला नहीं हुआ है। यह अकेला कॉलेज नहीं है। ऐसे ही कई कॉलेजों में रिजर्व कैटेगरी का यही हाल है। हालांकि जिस तरह से सामान्य के लिए भी सीटें कुछ कोर्स में खाली है और वह पांचवीं तक नहीं भरती तो इस वर्ग के लिए भी कटऑफ आ सकती है।
नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय में जारी दाखिला प्रक्रिया सामान्य व अन्य श्रेणियों के लिए पांचवीं कटऑफ के बाद भले ही 13 जुलाई को संपन्न हो जाएगी, लेकिन इसके बाद भी दाखिले का सफर जारी रहेगा। कई कॉलेजों में रिजर्व कैटेगरी की सीटें नहीं भरने के कारण अभी और कटऑफ लिस्ट जारी हो सकती हैं। इन लिस्ट के आधार पर दाखिले कितने दिन होंगे, अभी यह तय नहीं है।
डीयू में सभी वर्गों के लिए पांचवीं और आखिरी कटऑफ 11 जुलाई को जारी होनी है। इसके आधार पर 13 जुलाई तक दाखिले होंगे। उसके बाद भी रिजर्व सीटें नहीं भरती हैं तो उनको कटऑफ के जरिए ही भरा जाएगा। डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. जेएम खुराना के मुताबिक, अभी और कटऑफ जारी हो सकती हैं। यह कटऑफ कितनी होगी और दाखिले के लिए कितना समय मिलेगा, यह 13 जुलाई के बाद ही पता चलेगा। कई कॉलेजों में अभी ओबीसी और एससी-एसटी की सीटें खाली पड़ी हैं। गौरतलब है कि ओबीसी वर्ग सीटें नहीं भरने की सूरत में पिछले कई सालों में 10-12 कटऑफ निकाली गई थीं। बीते साल ही ओबीसी की 10 कटऑफ जारी हुई थीं। इस साल भी कुछ ऐसी ही संभावना है। दरअसल, कई कॉलेजों में रिजर्व कैटेगरी की सीटें नहीं भरने कारण हाई कटऑफ मानी जा रही है। ओबीसी वर्ग के लिए ही कई कॉलेजों में कॉमर्स में अब तक 90 फीसदी से अधिक की ही कटऑफ चल रही है। रिजर्व कैटेगरी की कॉमर्स, ईको, अंग्रेजी, कोर्स की सीटें पॉपुलर कॉलेजों में भी भर नहीं पाई हैं। वहीं जिस तरह से छात्र नाम वापस ले रहे हैं, उससे भी सीटें खाली होती जा रही हैं। यूनिवर्सिटी स्पेशल कैटेगरी एडमिशन एनेबलिंग कमेटी फॉर एससी-एसटीए, ओबीसी एंड पीडब्ल्यूडी के सदस्य डॉ. धनीराम के मुताबिक, श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज फॉर वुमेन में कॉमर्स की एससी की 26 सीटों के लिए महज दो दाखिले हुए और एसटी की 13 सीटों के लिए तो एक भी दाखिला नहीं हुआ। वहीं कॉमर्स में ओबीसी की 46 सीटों पर 13 दाखिले और अशक्त वर्ग की पांच सीटों पर एक भी दाखिला नहीं हुआ है। यह अकेला कॉलेज नहीं है। ऐसे ही कई कॉलेजों में रिजर्व कैटेगरी का यही हाल है। हालांकि जिस तरह से सामान्य के लिए भी सीटें कुछ कोर्स में खाली है और वह पांचवीं तक नहीं भरती तो इस वर्ग के लिए भी कटऑफ आ सकती है।