पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
नई दिल्ली। तिलक मार्ग इलाके में सोमवार रात बेलगाम डंपर ने इनोवा में टक्कर मार दी। हादसे में इनोवा सवार सास-बहू की मौत हो गई। मंगलवार देर रात तक डंपर चालक को गिरफ्तार नहीं किया जा सका। तिलक मार्ग थाना पुलिस मामला दर्ज कर तफ्तीश कर रही है। नई दिल्ली जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार छतरपुर गांव निवासी विजय कुमार अपने परिवार के साथ स्वर्ण मंदिर के दर्शन करने अमृतसर गया था। वह इनोवा गाड़ी को किराए पर ले गया था। सोमवार रात करीब सवा दो बजे इनोवा मथुरा रोड से शेरशाह मार्ग की ओर मुड़ी, तभी निजामुद्दीन की ओर से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने उसमें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि इनोवा काफी दूर तक घिसटती चली गई। डंपर में पत्थर की रोड़ी व बदरपुर भरा हुआ था। वजन ज्यादा होने के कारण चालक डंपर पर नियत्रंण नहीं रख पाया। इनोवा पर चढ़ जाने की वजह से डंपर के आगे के दोनों पहिए एक्सल समेत टूट गए। क्रेन को बुलाकर डंपर को इनोवा के ऊपर से हटाया गया। इनोवा की छत को काटकर विजय कुमार की मां प्रेमबती (60) और पत्नी सरोज (36) को गाड़ी से निकाला गया। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। गाड़ी में विजय समेत छह लोग बैठे थे। पुलिस अधिकारियों के अनुसार कार सवार अन्य लोगों को मामूली चोटें आईं। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
---
इनोवा में भर गई थी रोड़ी व बदरपुर
टक्कर के बाद डंपर में भरी पत्थर की रोड़ी व बदरपुर इनोवा में आ गिरा। कार के अंदर काफी मात्रा में रोड़ी व बदरपुर पड़ा हुआ था। इसके अलावा रोड पर भी फैल गया था।
--
कई घंटे बाद हटाए गए क्षतिग्रस्त वाहन
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने रात में अपने कर्मियों को उतारने की घोषणा तो कर दी है। हादसा रात करीब ढाई बजे हुआ था, जबकि मंगलवार सुबह करीब आठ बजे उन्हें सड़क से हटाया गया। क्षतिग्रस्त डंपर और इनोवा की वजह से सड़क पर जाम लगता रहा। यातायात व्यवस्था बिगड़ने पर ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाने की याद आई।
----
नई दिल्ली इलाके में प्रतिबंधित हैं डंपर
नई दिल्ली इलाके में 24 घंटे डंपर के प्रवेश पर प्रतिबंध है। इसके बावजूद डंपर रात भर इस इलाके में घूमते रहते हैं। शाम ढलते ही राजधानी में डंपर बेलगाम हो जाते हैं। डंपर चालक न तो सिग्नल का पालन करते हैं और न ही स्पीड पर काबू रखते हैं। इस संबंध में ट्रैफिक पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जैसे ही ट्रैफिक पुलिसकर्मी सड़कों से हटते हैं, नई दिल्ली इलाके में डंपर आने शुरू हो जाते हैं। बेलगाम डंपरों पर काबू पाने के लिए ट्रैफिक पुलिस अधिकारी अभियान चलाने की बात कहते हैं।
नई दिल्ली। तिलक मार्ग इलाके में सोमवार रात बेलगाम डंपर ने इनोवा में टक्कर मार दी। हादसे में इनोवा सवार सास-बहू की मौत हो गई। मंगलवार देर रात तक डंपर चालक को गिरफ्तार नहीं किया जा सका। तिलक मार्ग थाना पुलिस मामला दर्ज कर तफ्तीश कर रही है। नई दिल्ली जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार छतरपुर गांव निवासी विजय कुमार अपने परिवार के साथ स्वर्ण मंदिर के दर्शन करने अमृतसर गया था। वह इनोवा गाड़ी को किराए पर ले गया था। सोमवार रात करीब सवा दो बजे इनोवा मथुरा रोड से शेरशाह मार्ग की ओर मुड़ी, तभी निजामुद्दीन की ओर से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने उसमें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि इनोवा काफी दूर तक घिसटती चली गई। डंपर में पत्थर की रोड़ी व बदरपुर भरा हुआ था। वजन ज्यादा होने के कारण चालक डंपर पर नियत्रंण नहीं रख पाया। इनोवा पर चढ़ जाने की वजह से डंपर के आगे के दोनों पहिए एक्सल समेत टूट गए। क्रेन को बुलाकर डंपर को इनोवा के ऊपर से हटाया गया। इनोवा की छत को काटकर विजय कुमार की मां प्रेमबती (60) और पत्नी सरोज (36) को गाड़ी से निकाला गया। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। गाड़ी में विजय समेत छह लोग बैठे थे। पुलिस अधिकारियों के अनुसार कार सवार अन्य लोगों को मामूली चोटें आईं। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
---
इनोवा में भर गई थी रोड़ी व बदरपुर
टक्कर के बाद डंपर में भरी पत्थर की रोड़ी व बदरपुर इनोवा में आ गिरा। कार के अंदर काफी मात्रा में रोड़ी व बदरपुर पड़ा हुआ था। इसके अलावा रोड पर भी फैल गया था।
--
कई घंटे बाद हटाए गए क्षतिग्रस्त वाहन
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने रात में अपने कर्मियों को उतारने की घोषणा तो कर दी है। हादसा रात करीब ढाई बजे हुआ था, जबकि मंगलवार सुबह करीब आठ बजे उन्हें सड़क से हटाया गया। क्षतिग्रस्त डंपर और इनोवा की वजह से सड़क पर जाम लगता रहा। यातायात व्यवस्था बिगड़ने पर ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाने की याद आई।
----
नई दिल्ली इलाके में प्रतिबंधित हैं डंपर
नई दिल्ली इलाके में 24 घंटे डंपर के प्रवेश पर प्रतिबंध है। इसके बावजूद डंपर रात भर इस इलाके में घूमते रहते हैं। शाम ढलते ही राजधानी में डंपर बेलगाम हो जाते हैं। डंपर चालक न तो सिग्नल का पालन करते हैं और न ही स्पीड पर काबू रखते हैं। इस संबंध में ट्रैफिक पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जैसे ही ट्रैफिक पुलिसकर्मी सड़कों से हटते हैं, नई दिल्ली इलाके में डंपर आने शुरू हो जाते हैं। बेलगाम डंपरों पर काबू पाने के लिए ट्रैफिक पुलिस अधिकारी अभियान चलाने की बात कहते हैं।