पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
नई दिल्ली। दर्शक चिड़ियाघर में जानवरों के बारे में अब पांच चुनिंदा जगहों पर ऑन द स्पॉट प्रश्न पूछ सकेंगे। जानवरों के पांच बाड़ों के समीप इसे एक साथ शुरू किया जाएगा। अभी तक महज एक ही बाड़े में जू कीपर्स टॉक की व्यवस्था थी। जू कीपर्स टॉक शेरपूंछ बंदर, गैंडा, शेर, दरियाई घोड़ा और बाघ के बाड़े में एक साथ दोपहर में शुरू किया जाएगा जबकि विगत अक्तूबर में बाघ के एक अन्य बाड़े से कीपर्स टॉक की शुरुआत की गई थी। जू प्रशासन दोपहर तीन बजे से लेकर चार बजे तक कीपर्स टॉक का आयोजन करेगा। चिड़ियाघर के प्रवक्ता आरए खान ने बताया कि अब तक एक ही बाड़े के पास कीपर्स टॉक का आयोजन किया जाता रहा है। एक माह के भीतर पांच जानवरों के बाड़ों के पास इसे शुरू किया जाएगा।
वन्य जीव आधारित फिल्में दिखाई जाएंगी : चिड़ियाघर में आने वाले दर्शकों को वन्य जीव आधारित लघु फिल्में भी दिखाई जाएगी। चिड़ियाघर के एजुकेशन सेंटर में फिल्मों को दिखाने की योजना है। यहां आधे घंटे का टॉक भी होगा। अभी एजुकेशन सेंटर की मरम्मत का काम चल रहा है। दिल्ली चिड़ियाघर की योजना विजिटर्स सेंटर बनाने की भी है।
नई दिल्ली। दर्शक चिड़ियाघर में जानवरों के बारे में अब पांच चुनिंदा जगहों पर ऑन द स्पॉट प्रश्न पूछ सकेंगे। जानवरों के पांच बाड़ों के समीप इसे एक साथ शुरू किया जाएगा। अभी तक महज एक ही बाड़े में जू कीपर्स टॉक की व्यवस्था थी। जू कीपर्स टॉक शेरपूंछ बंदर, गैंडा, शेर, दरियाई घोड़ा और बाघ के बाड़े में एक साथ दोपहर में शुरू किया जाएगा जबकि विगत अक्तूबर में बाघ के एक अन्य बाड़े से कीपर्स टॉक की शुरुआत की गई थी। जू प्रशासन दोपहर तीन बजे से लेकर चार बजे तक कीपर्स टॉक का आयोजन करेगा। चिड़ियाघर के प्रवक्ता आरए खान ने बताया कि अब तक एक ही बाड़े के पास कीपर्स टॉक का आयोजन किया जाता रहा है। एक माह के भीतर पांच जानवरों के बाड़ों के पास इसे शुरू किया जाएगा।
वन्य जीव आधारित फिल्में दिखाई जाएंगी : चिड़ियाघर में आने वाले दर्शकों को वन्य जीव आधारित लघु फिल्में भी दिखाई जाएगी। चिड़ियाघर के एजुकेशन सेंटर में फिल्मों को दिखाने की योजना है। यहां आधे घंटे का टॉक भी होगा। अभी एजुकेशन सेंटर की मरम्मत का काम चल रहा है। दिल्ली चिड़ियाघर की योजना विजिटर्स सेंटर बनाने की भी है।