पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
नोएडा। सेक्टर-61 स्थित मिलेनियम अपार्टमेंट में शनिवार देर रात चोरों ने दो फ्लैटों का ताला तोड़कर नगदी और लाखों रुपये की ज्वेलरी पर हाथ साफ कर दिया। अपार्टमेंट में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था होने के बावजूद चोरों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। थाना सेक्टर-58 पुलिस ने अलग-अलग के बजाय एक ही अपराध संख्या पर रिपोर्ट दर्ज की। इसे लेकर थाने में काफी देर तक नोकझोक होती रही। अपार्टमेंट में बी ब्लॉक के फ्लैट संख्या 74 में डीके शाह सपरिवार रहते हैं। एनटीपीसी में डिप्टी जनरल मैनेजर शाह ने बताया कि वे भतीजे की शादी में सम्मिलित होने के लिए शुक्रवार को सपरिवार कटनी गए थे। रविवार सुबह एक मित्र ने फोन पर उनके घर में चोरी की सूचना दी। वे आनन-फानन में पहुंचे तो देखा कि मुख्य द्वार के दोनों दरवाजों के ताले टूटे हुए थे। पहला दरवाजा लोहे का है, जबकि दूसरे लकड़ी के दरवाजे में एक बाहरी और एक भीतरी लॉक लगा हुआ था। घर से 35 हजार रुपये नगद और करीब डेढ़ लाख रुपये की ज्वेलरी गायब थी। दूसरी चोरी ए ब्लॉक के फ्लैट संख्या 26 में हुई है। यहां राहुल डागर अपनी सास और पत्नी के साथ रहते हैं। सेक्टर-16 स्थित आईसीआईसीआई बैंक में ऑडिट मैनेजर राहुल डागर ने बताया कि वे वीकेंड में सास और पत्नी के साथ आगरा गए हुए थे। रविवार सुबह लौटे तो मुख्य द्वार का इंटरनल और आउटर लॉक टूट देखा। पूरा कमरा बिखरा था और लॉकर का ताला टूटा हुआ था। इसमें रखे करीब 50 हजार रुपये और 20 लाख रुपये की ज्वेलरी गायब थी।
चोरों की फुटेज सीसीटीवी में
ए ब्लॉक में सीढ़ियों के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में शनिवार देर रात करीब दो बजे एक चोर की फुटेज कैद हुई है। चोर ने मंकी कैप पहन रखी थी। इस कारण उसका चेहरा नहीं दिख रहा है। वारदात के बाद से अपार्टमेंट वासियों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नाराजगी है।
अंदरूनी व्यक्ति का हाथ संभव
पीड़ित डीके शाह का कहना है कि चोरों ने दो ऐसे फ्लैटों को निशाना बनाया है, जो इन दिनों बंद थे और इनमें रहने वाले लोग बाहर गए हुए थे। चोर को इसकी जानकारी थी। उन्हें यह भी पता था कि इतना मजूबत लॉक किस तरह तोड़ना है। ऐसे में चोरी में अपार्टमेंट से ही किसी व्यक्ति का हाथ होने की आशंका है।
नोएडा। सेक्टर-61 स्थित मिलेनियम अपार्टमेंट में शनिवार देर रात चोरों ने दो फ्लैटों का ताला तोड़कर नगदी और लाखों रुपये की ज्वेलरी पर हाथ साफ कर दिया। अपार्टमेंट में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था होने के बावजूद चोरों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। थाना सेक्टर-58 पुलिस ने अलग-अलग के बजाय एक ही अपराध संख्या पर रिपोर्ट दर्ज की। इसे लेकर थाने में काफी देर तक नोकझोक होती रही। अपार्टमेंट में बी ब्लॉक के फ्लैट संख्या 74 में डीके शाह सपरिवार रहते हैं। एनटीपीसी में डिप्टी जनरल मैनेजर शाह ने बताया कि वे भतीजे की शादी में सम्मिलित होने के लिए शुक्रवार को सपरिवार कटनी गए थे। रविवार सुबह एक मित्र ने फोन पर उनके घर में चोरी की सूचना दी। वे आनन-फानन में पहुंचे तो देखा कि मुख्य द्वार के दोनों दरवाजों के ताले टूटे हुए थे। पहला दरवाजा लोहे का है, जबकि दूसरे लकड़ी के दरवाजे में एक बाहरी और एक भीतरी लॉक लगा हुआ था। घर से 35 हजार रुपये नगद और करीब डेढ़ लाख रुपये की ज्वेलरी गायब थी। दूसरी चोरी ए ब्लॉक के फ्लैट संख्या 26 में हुई है। यहां राहुल डागर अपनी सास और पत्नी के साथ रहते हैं। सेक्टर-16 स्थित आईसीआईसीआई बैंक में ऑडिट मैनेजर राहुल डागर ने बताया कि वे वीकेंड में सास और पत्नी के साथ आगरा गए हुए थे। रविवार सुबह लौटे तो मुख्य द्वार का इंटरनल और आउटर लॉक टूट देखा। पूरा कमरा बिखरा था और लॉकर का ताला टूटा हुआ था। इसमें रखे करीब 50 हजार रुपये और 20 लाख रुपये की ज्वेलरी गायब थी।
चोरों की फुटेज सीसीटीवी में
ए ब्लॉक में सीढ़ियों के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में शनिवार देर रात करीब दो बजे एक चोर की फुटेज कैद हुई है। चोर ने मंकी कैप पहन रखी थी। इस कारण उसका चेहरा नहीं दिख रहा है। वारदात के बाद से अपार्टमेंट वासियों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नाराजगी है।
अंदरूनी व्यक्ति का हाथ संभव
पीड़ित डीके शाह का कहना है कि चोरों ने दो ऐसे फ्लैटों को निशाना बनाया है, जो इन दिनों बंद थे और इनमें रहने वाले लोग बाहर गए हुए थे। चोर को इसकी जानकारी थी। उन्हें यह भी पता था कि इतना मजूबत लॉक किस तरह तोड़ना है। ऐसे में चोरी में अपार्टमेंट से ही किसी व्यक्ति का हाथ होने की आशंका है।