नई दिल्ली। पुरातत्व, रिज व वन विभाग की जमीन पर बसी कॉलोनियों में जल्द ही विकास कार्य शुरू होगा। नियमित करने के साथ ही यहां सड़कों और नालियों का निर्माण, सीवर, पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं पर काम होगा। मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने रविवार को यह जानकारी दी। मुख्यमंत्री अपने आवास पर सांसद रमेश कुमार की अगुवाई में पहुंचे लोगों को संबोधित कर रही थीं। इस मौके पर दिल्ली अनधिकृत कॉलोनी सम्मेलन के अध्यक्ष जगप्रवेश कुमार और टेकचंद शर्मा भी मौजूद थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अनधिकृत कॉलोनियों को नियमित करने का मामला वर्षों से लटका हुआ था। केंद्र सरकार से तालमेल बिठाकर इस दिशा में कदम उठाया गया। अब इन कॉलोनियों में तोड़फोड़ की लटकी तलवार हमेशा के लिए हट गई है। डीडीए राजधानी में आवास की जरूरतों को पूरा करने में नाकाम रहा है। लिहाजा, गरीब और मजबूर लोगों ने इन कॉलोनियों में आशियाना तैयार किया। वर्षों से रह रहे लोगों को उजाड़ना कांग्रेस की नीति कभी नहीं रही है। पहले चरण में 895 अनधिकृत कॉलोनियों को नियमित किया गया है। अब पुरातत्व, वन व रिज क्षेत्र पर बसी 91 कॉलोनियों को नियमित करने की अधिसूचना जारी की गई है। यही नहीं, सरकार यह सुनिश्चित करने जा रही है कि नियमित की गई कॉलोनियों के लोग जरूरत के मुताबिक रजिस्ट्री करवाकर मकानों को खरीद-बेच सकें।