पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
नई दिल्ली। दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी चुनाव में फर्जीवाड़ा का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस संबंध में तीन लोगों को हिरासत में लिया है। इनके पास से पुलिस को दो पहचान पत्र और कुछ कागजात मिले हैं। पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। पुलिस के अनुसार, दिल्ली अकाली दल के अध्यक्ष व पंजाबी बाग वार्ड के प्रत्याशी परमजीत सिंह सरना के बेटे ने निहाल विहार थाने में शिकायत दर्ज करवाकर चुनाव में फर्जीवाड़ा का आरोप लगाया। शुक्रवार को पुलिस ने निहाल विहार से लुधियाना के पार्षद तनबीर सिंह, अमृतसर जिला परिषद के सदस्य गुरमीत सिंह और इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र अमनप्रीत को हिरासत में लिया। इनके पास से पुलिस को दो पहचान पत्र मिले हैं जिन्हें फर्जी बताया जा रहा है।
प्रचार अभियान समाप्त
दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के आम चुनाव का प्रचार अभियान शुक्रवार शाम पांच बजे खत्म हो गया। इसके बाद मतदाताओं के अलावा वार्डों में किसी पक्ष या पार्टी प्रतिनिधि का प्रचार नहीं किया जाए सकेगा। अगर कोई इसका उल्लंघन करता है कि पुलिस प्रशासन उपयुक्त कार्रवाई करेगा। कमेटी का चुनाव 27 जनवरी को होगा।
नई दिल्ली। दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी चुनाव में फर्जीवाड़ा का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस संबंध में तीन लोगों को हिरासत में लिया है। इनके पास से पुलिस को दो पहचान पत्र और कुछ कागजात मिले हैं। पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। पुलिस के अनुसार, दिल्ली अकाली दल के अध्यक्ष व पंजाबी बाग वार्ड के प्रत्याशी परमजीत सिंह सरना के बेटे ने निहाल विहार थाने में शिकायत दर्ज करवाकर चुनाव में फर्जीवाड़ा का आरोप लगाया। शुक्रवार को पुलिस ने निहाल विहार से लुधियाना के पार्षद तनबीर सिंह, अमृतसर जिला परिषद के सदस्य गुरमीत सिंह और इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र अमनप्रीत को हिरासत में लिया। इनके पास से पुलिस को दो पहचान पत्र मिले हैं जिन्हें फर्जी बताया जा रहा है।
प्रचार अभियान समाप्त
दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के आम चुनाव का प्रचार अभियान शुक्रवार शाम पांच बजे खत्म हो गया। इसके बाद मतदाताओं के अलावा वार्डों में किसी पक्ष या पार्टी प्रतिनिधि का प्रचार नहीं किया जाए सकेगा। अगर कोई इसका उल्लंघन करता है कि पुलिस प्रशासन उपयुक्त कार्रवाई करेगा। कमेटी का चुनाव 27 जनवरी को होगा।