नई दिल्ली। मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने मंगलवार को बारापुला ऐलिवेटेड रोड पर लाला लाजपत राय मार्ग से सराय काले खां के बीच बने दूसरे लूप को शुरू कर दिया। इससे बारापुला से सफर करने वाले वाहन चालकों की राह और आसान हो जाएगी। पीडब्ल्यूडी के अनुसार, नए लूप से मध्य और दक्षिण दिल्ली वालों का पूर्वी दिल्ली जाने का रास्ता छोटा हो जाएगा। इससे रिंग रोड पर आश्रम और मथुरा रोड पर यातायात की भीड़भाड़ में भी कमी आएगी। जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम से सराय काले खां के बीच के मार्ग का पूरा इस्तेमाल हो सकेगा। नए लूप के शुरू होने से सीजीओ कांप्लेक्स के कर्मचारियों और हजरत निजामुद्दीन जाने वालों को भी फायदा होगा। लाला लाजपत राय मार्ग और सराय काले खां के बीच सफर में बहुत कम समय लगेगा। दिल्ली सरकार का कहना है कि दो लूप तैयार करने में 65 करोड़ रुपये की बचत की गई है। अनुमानित 498 करोड़ रुपये की लागत की मंजूरी दी गई थी। कई सेवाओं को बदलने के लिए 51 करोड़ रुपये और मंजूर किए गए थे, जबकि सभी काम 485 करोड़ रुपये में पूरे हो गए।
दूसरे चरण का कार्य जनवरी में शुरू होगा
दिल्ली सरकार बारापुला ऐलिवेटेड रोड के दूसरे चरण का निर्माण कार्य जनवरी, 2013 में शुरू करेगी। इसमें जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम से आईएनए तक ऐलिवेटेड मार्ग बनेगा। इसमें रिंग रोड और लाला लाजपत राय मार्ग पर दो-दो लूप और त्यागराज स्टेडियम पर एक लूप शामिल है। आठ किमी लंबी सड़क बनेगी जिसका ज्यादातर हिस्सा ऐलिवेटेड होगा। भविष्य में सरकार ने बारापुला ऐलिवेटेड रोड को मयूर विहार तक बढ़ाने का फैसला किया है। यह काम तीसरे चरण में होगा जिसके लिए अध्ययन चल रहा है।
नई दिल्ली। मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने मंगलवार को बारापुला ऐलिवेटेड रोड पर लाला लाजपत राय मार्ग से सराय काले खां के बीच बने दूसरे लूप को शुरू कर दिया। इससे बारापुला से सफर करने वाले वाहन चालकों की राह और आसान हो जाएगी। पीडब्ल्यूडी के अनुसार, नए लूप से मध्य और दक्षिण दिल्ली वालों का पूर्वी दिल्ली जाने का रास्ता छोटा हो जाएगा। इससे रिंग रोड पर आश्रम और मथुरा रोड पर यातायात की भीड़भाड़ में भी कमी आएगी। जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम से सराय काले खां के बीच के मार्ग का पूरा इस्तेमाल हो सकेगा। नए लूप के शुरू होने से सीजीओ कांप्लेक्स के कर्मचारियों और हजरत निजामुद्दीन जाने वालों को भी फायदा होगा। लाला लाजपत राय मार्ग और सराय काले खां के बीच सफर में बहुत कम समय लगेगा। दिल्ली सरकार का कहना है कि दो लूप तैयार करने में 65 करोड़ रुपये की बचत की गई है। अनुमानित 498 करोड़ रुपये की लागत की मंजूरी दी गई थी। कई सेवाओं को बदलने के लिए 51 करोड़ रुपये और मंजूर किए गए थे, जबकि सभी काम 485 करोड़ रुपये में पूरे हो गए।
दूसरे चरण का कार्य जनवरी में शुरू होगा
दिल्ली सरकार बारापुला ऐलिवेटेड रोड के दूसरे चरण का निर्माण कार्य जनवरी, 2013 में शुरू करेगी। इसमें जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम से आईएनए तक ऐलिवेटेड मार्ग बनेगा। इसमें रिंग रोड और लाला लाजपत राय मार्ग पर दो-दो लूप और त्यागराज स्टेडियम पर एक लूप शामिल है। आठ किमी लंबी सड़क बनेगी जिसका ज्यादातर हिस्सा ऐलिवेटेड होगा। भविष्य में सरकार ने बारापुला ऐलिवेटेड रोड को मयूर विहार तक बढ़ाने का फैसला किया है। यह काम तीसरे चरण में होगा जिसके लिए अध्ययन चल रहा है।