नई दिल्ली। डीयू से गणित, सांख्यिकी, बीकॉम, अर्थशास्त्र और फिजिक्स की रेगुलर पढ़ाई कर रहे छात्रों को करियर की संभावनाओं के मद्देनजर हिंदू कॉलेज ने एक नए कोर्स का तोहफा दिया है। हिंदू कॉलेज ने मेट लाइफ इंडिया इंश्योरेंस के सहयोग से एक्चूरियल साइंस का एक ऐड ऑन कोर्स शुरू किया है। कोर्स की विशेषता यह है कि इसमें केवल हिंदू कॉलेज के छात्र ही नहीं बल्कि दूसरे कॉलेजों के छात्र भी आवेदन कर सकते हैं। इस कोर्स का फायदा वीक डे के साथ-साथ वीकएंड में भी लिया जा सकता है।
हिंदू कॉलेज के कार्यकारी प्रिंसिपल प्रद्युमन कुमार ने कहा कि जो छात्र एक्चुरियल साइंस में अपना करियर बनाना चाहते हैं, उनके लिए यह करियर में शानदार अवसर उपलब्ध कराएगा। इस पाठ्यक्रम को डीयू के स्नातक विद्यार्थियों के लिए तैयार किया गया है। साप्ताहिक कक्षाएं सोमवार से शुक्रवार तक दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक होंगी, वहीं सप्ताह के अलावा कक्षाएं शनिवार और रविवार को 4 घंटे के लिए सुबह 9 बजे से 11 बजे तक और दोपहर 11:15 से 1:15 तक होंगी। इस तरह से यह कक्षाएं एक्चुरियल कॉमन एंट्रेस टेस्ट (एसीईटी) की तैयारी में छात्रों की मदद करेंगी। एसीईटी एक्चुरियल साइंस के पेशे में प्रवेश का आधार है। मेटलाइफ इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और कन्ट्री मैनेजर राजेश रालेन ने कहा कि इससे युवाओं को सामाजिक सुरक्षा के साथ-साथ रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे। रोजगार के माध्यम से युवाओं के सशक्तिकरण के लिए वर्ष 2008 में शुरू किए गए युवोदय प्रोग्राम की श्रृंखला में एक कदम आगे बढ़ाया गया है।
नई दिल्ली। डीयू से गणित, सांख्यिकी, बीकॉम, अर्थशास्त्र और फिजिक्स की रेगुलर पढ़ाई कर रहे छात्रों को करियर की संभावनाओं के मद्देनजर हिंदू कॉलेज ने एक नए कोर्स का तोहफा दिया है। हिंदू कॉलेज ने मेट लाइफ इंडिया इंश्योरेंस के सहयोग से एक्चूरियल साइंस का एक ऐड ऑन कोर्स शुरू किया है। कोर्स की विशेषता यह है कि इसमें केवल हिंदू कॉलेज के छात्र ही नहीं बल्कि दूसरे कॉलेजों के छात्र भी आवेदन कर सकते हैं। इस कोर्स का फायदा वीक डे के साथ-साथ वीकएंड में भी लिया जा सकता है।
हिंदू कॉलेज के कार्यकारी प्रिंसिपल प्रद्युमन कुमार ने कहा कि जो छात्र एक्चुरियल साइंस में अपना करियर बनाना चाहते हैं, उनके लिए यह करियर में शानदार अवसर उपलब्ध कराएगा। इस पाठ्यक्रम को डीयू के स्नातक विद्यार्थियों के लिए तैयार किया गया है। साप्ताहिक कक्षाएं सोमवार से शुक्रवार तक दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक होंगी, वहीं सप्ताह के अलावा कक्षाएं शनिवार और रविवार को 4 घंटे के लिए सुबह 9 बजे से 11 बजे तक और दोपहर 11:15 से 1:15 तक होंगी। इस तरह से यह कक्षाएं एक्चुरियल कॉमन एंट्रेस टेस्ट (एसीईटी) की तैयारी में छात्रों की मदद करेंगी। एसीईटी एक्चुरियल साइंस के पेशे में प्रवेश का आधार है। मेटलाइफ इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और कन्ट्री मैनेजर राजेश रालेन ने कहा कि इससे युवाओं को सामाजिक सुरक्षा के साथ-साथ रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे। रोजगार के माध्यम से युवाओं के सशक्तिकरण के लिए वर्ष 2008 में शुरू किए गए युवोदय प्रोग्राम की श्रृंखला में एक कदम आगे बढ़ाया गया है।