नई दिल्ली। स्नातक मेडिकल प्रोग्राम में दाखिले की राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट यूजी) 2022 के लिए अब 22 मई रात 9 बजे तक ऑनलाइन आवेदन पत्र भरे जा सकते हैं। जबकि ऑनलाइन आवेदन पत्र की फीस रात 11.50 मिनट तक भरी जा सकती है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने ऑर्म्ड फोर्सेस मेडिकल सर्विसेस (एएफएमएस) के महानिदेशक कार्यालय की मांग पर नीट 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की तारीख को आगे बढ़ाया है। जो छात्राएं ऑर्म्ड फोर्सेस मेडिकल सर्विसेस के संस्थानों में बीएससी (नर्सिंग) कोर्स 2022 में दाखिला लेना चाहती हैं, उन्हें नीट यूजी 2022 का आवेदन पत्र भरना अनिवार्य है। उन्हें सीट नीट यूजी 2022 की मेरिट स्कोर से ही मिलेगी। एनटीए की सीनियर डायरेक्टर (एग्जाम) डॉ. साधना पराशर की ओर से जारी अधिसूचना जारी में लिखा है कि नीट यूजी 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र अब 20 मई तक भरे सकते हैं। इससे पहले 15 मई अंतिम तिथि थी। ऑर्म्ड फोर्सेस मेडिकल सर्विसेस के संस्थानों की जानकारी www.joinindianarmy.nic.in 2022 पर मिलेगी। जिन उम्मीदवारों ने अब तक नीट यूजी 2022 के लिए आवेदन नहीं किया है, वह अपना आवेदन आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन समेत फीस जमा कर सकते हैं।