कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार को एक बार फिर प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष पेश होंगे। इसे लेकर दिल्ली पुलिस ने शहर में यातायात के विशेष इंतजाम किए हैं। पुलिस ने ट्वीट कर बताया कि आज कौन कौन से रास्ते खुले रहेंगे और किनपर आवाजाही बंद रहेगी। यातायात पुलिस ने लोगों के अपील की है कि वे रूट देखकर ही घर से निकलें ताकि बेवजह परेशानी से बच सकें।
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि सोमवार सुबह आठ से दोपहर 12 बजे तक मोतीलाल नेहरू मार्ग, अकबर रोड, जनपथ और मान सिंह रोड पर जाने से बचें। यातायात की विशेष व्यवस्थाओं की वजह से इन रास्तों पर आवाजाही नहीं हो सकेगी। इसके अलावा गोल मेथी जंक्शन, तुगलक रोड, क्यू प्वांइट जंक्शन, मौलाना आजाद रोड जंक्शन, मान सिंह रोड जंक्शन, क्लेरिज जंक्शन पर भी सुबह आठ से दोपहर 12 बजे तक विशेष व्यवस्था की वजह से ट्रैफिक अधिक होगा।
वहीं, गोल डाक खाना जंक्शन, पटेल चौक, विंडसर प्लेस, तीन मूर्ति चौक और पृथ्वीराज रोड पर बसों की आवाजाही नहीं होगी।
गुरुग्राम में भीषण जाम
उधर, दिल्ली पुलिस की ओर से कापासेड़ा बॉर्डर पर बैरिकेड लगाए गए हैं। दिल्ली में जंतर-मंतर पर होने वाले प्रदर्शन को देखते हुए आने वाले वाहनों की जांच की जा रही है। पुलिस यह जानना चाहती है कि हरियाणा के रास्ते से कोई संदेश दिल्ली शहर में प्रवेश तो नहीं कर रहा है। गुड़गांव ट्रैफिक पुलिस ने भारी वाहनों के लिए पहले ही एडवाइजरी जारी कर दिया है। जयपुर की ओर से आने वाले वाहनों को पीएमटी के रास्ते से निकाला जा रहा है।
सुबह 9 बजे के करीब गुरुग्राम पुलिस ने ट्वीट कर जानकारी दी कि राष्ट्रीय राजमार्ग 24 पर सरहोल टोल के पास भीषण जाम लग गया है। गाड़ियों के लिए अपनी जगह से हिलना भी मुश्किल हो गया है। चारपहिया वाहन रेंग रहे हैं। पुलिसकर्मी वहां पहुंचकर वाहनों को जाम से निकालने में लगे हुए हैं।
नोएडा में भी लंबा ट्रैफिक जाम
नोएडा में भी ट्रैफिक की हालत बुरी है। अग्निपथ योजना के विरोध में कुछ संगठनों द्वारा देशभर में 'भारत बंद' के आह्वान के बीच चिल्ला बॉर्डर पर नोएडा-दिल्ली लिंक रोड पर लंबा ट्रैफिक जाम लगा हुआ है। इससे नोएडा के लोगों को परेशानी हो रही है।
विस्तार
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार को एक बार फिर प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष पेश होंगे। इसे लेकर दिल्ली पुलिस ने शहर में यातायात के विशेष इंतजाम किए हैं। पुलिस ने ट्वीट कर बताया कि आज कौन कौन से रास्ते खुले रहेंगे और किनपर आवाजाही बंद रहेगी। यातायात पुलिस ने लोगों के अपील की है कि वे रूट देखकर ही घर से निकलें ताकि बेवजह परेशानी से बच सकें।
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि सोमवार सुबह आठ से दोपहर 12 बजे तक मोतीलाल नेहरू मार्ग, अकबर रोड, जनपथ और मान सिंह रोड पर जाने से बचें। यातायात की विशेष व्यवस्थाओं की वजह से इन रास्तों पर आवाजाही नहीं हो सकेगी। इसके अलावा गोल मेथी जंक्शन, तुगलक रोड, क्यू प्वांइट जंक्शन, मौलाना आजाद रोड जंक्शन, मान सिंह रोड जंक्शन, क्लेरिज जंक्शन पर भी सुबह आठ से दोपहर 12 बजे तक विशेष व्यवस्था की वजह से ट्रैफिक अधिक होगा।
वहीं, गोल डाक खाना जंक्शन, पटेल चौक, विंडसर प्लेस, तीन मूर्ति चौक और पृथ्वीराज रोड पर बसों की आवाजाही नहीं होगी।
गुरुग्राम में भीषण जाम
उधर, दिल्ली पुलिस की ओर से कापासेड़ा बॉर्डर पर बैरिकेड लगाए गए हैं। दिल्ली में जंतर-मंतर पर होने वाले प्रदर्शन को देखते हुए आने वाले वाहनों की जांच की जा रही है। पुलिस यह जानना चाहती है कि हरियाणा के रास्ते से कोई संदेश दिल्ली शहर में प्रवेश तो नहीं कर रहा है। गुड़गांव ट्रैफिक पुलिस ने भारी वाहनों के लिए पहले ही एडवाइजरी जारी कर दिया है। जयपुर की ओर से आने वाले वाहनों को पीएमटी के रास्ते से निकाला जा रहा है।
सुबह 9 बजे के करीब गुरुग्राम पुलिस ने ट्वीट कर जानकारी दी कि राष्ट्रीय राजमार्ग 24 पर सरहोल टोल के पास भीषण जाम लग गया है। गाड़ियों के लिए अपनी जगह से हिलना भी मुश्किल हो गया है। चारपहिया वाहन रेंग रहे हैं। पुलिसकर्मी वहां पहुंचकर वाहनों को जाम से निकालने में लगे हुए हैं।
नोएडा में भी लंबा ट्रैफिक जाम
नोएडा में भी ट्रैफिक की हालत बुरी है। अग्निपथ योजना के विरोध में कुछ संगठनों द्वारा देशभर में 'भारत बंद' के आह्वान के बीच चिल्ला बॉर्डर पर नोएडा-दिल्ली लिंक रोड पर लंबा ट्रैफिक जाम लगा हुआ है। इससे नोएडा के लोगों को परेशानी हो रही है।