विज्ञापन
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi Police team reached WFI office with Sangeeta Phogat

WFI के ऑफिस पहुंची दिल्ली पुलिस: संगीता फोगाट के साथ 30 मिनट हुई पूछताछ; हुआ खुलासा

अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली Published by: अनुज कुमार Updated Fri, 09 Jun 2023 07:29 PM IST
सार

दिल्ली पुलिस महिला पहलवान को लेकर कुश्ती महासंघ के कार्यालय लेकर पहुंची थी। पुलिस ने कहा कि महिला पहलवान को जांच के लिए ले जाया गया था। दिल्ली पुलिस आयुक्त ने जांच में तेजी लाने के आदेश दिए हैं। अन्य पीडि़त पहलवानों को अन्य जगहों पर ले जाया गया। 

Delhi Police team reached WFI office with Sangeeta Phogat
बृजभूषण सिंह के घर पहुंची पुलिस - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार
Follow Us

दिल्ली पुलिस ने भारतीय कुश्ती संघ के प्रमुख बृजभूषण सिंह के खिलाफ लगे यौन शोषण के आरोपों की जांच तेज कर दी है। दिल्ली पुलिस पीडि़त पहलवान संगीता फोगाट को लेकर शुक्रवार को भारतीय कुश्ती महासंघ के नई दिल्ली स्थित कार्यालय लेकर पहुंची। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने पहली बार चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि महिला पहलवान को तफ्तीश के लिए कुश्ती संघ कार्यालय ले जाया गया। दूसरी तरफ दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी सूत्रों का कहना है कि दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा ने बृजभूषण के खिलाफ दर्ज मामलों की जांच में तेजी लाने के लिए कहा है। इससे पहले नाबालिग महिला पहलवान के पिता ने बयान दिया है कि बृजभूषण सिंह के खिलाफ उन्होंने झूठी शिकायत दी थी।

पुलिस महिला पहलवान को लेकर कुश्ती महासंघ के कार्यालय लेकर पहुंची
दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि महिला पहलवान ने आरोप लगाए हैं कि बृजभूषण ने उसके साथ भारतीय कुश्ती महासंघ के कार्यालय में छेड़छाड़ की और आरोपी ने उसके पकड़ लिया था। इस कारण दिल्ली पुलिस तफ्तीश के लिए महिला पहलवान को शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे कुश्ती महासंघ के कार्यालय लेकर पहुंची। पुलिस यहां पर करीब आधे से पौने घंटे रही। महिला पहलवान ने कार्यालय में उस जगह की पहचान करवाई जहां उसके साथ छेड़छाड़ हुई थी। इसके बाद दिल्ली पुलिस सुबह करीब 11.30 बजे संघ के कार्यालय से वापस आ गई।

अन्य पीडि़त पहलवानों को अन्य जगहों पर ले जाया गया
एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि सभी पीडि़त पहलवानों से घटना वाली जगहों की पहचान करवाई जाएगी। इसके लिए पीडि़तों को उन जगहों पर ले जाया जाएगा। दिल्ली पुलिस अधिकारियों का कहना है कि नाबालिग पिता के बयानों को भी वेरीफाई किया जा रहा है। पुलिस उनसे संपर्क साध चुकी है।

बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग कर रहे प्रदर्शनकारी पहलवान
जानकारी के लिए बता दें कि देश के शीर्ष पहलवान विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया बृजभूषण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। नाबालिग समेत सात महिला पहलवानों के साथ हुए यौन उत्पीड़न ममले में उनकी गिरफ्तारी की मांग की जा रही है। बीते बुधवार को प्रदर्शनकारी पहलवानों ने खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मुलाकाती की और 15 जून तक पहलवानों का प्रदर्शन खत्म हो जाएगा। 

डब्ल्यूएफआई चीफ बृजभूषण शरण सिंह ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि मुझसे मिलने कोई नहीं आया है। जब मीडिया ने सिंह से पूझा कि क्या आपके आवास पर पूछताछ के लिए पुलिस पुहंची थी तो उन्होंने इस बात से मना कर दिया।
 

दिल्ली पुलिस ने पहली बार चुप्पी तोड़ी
दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण सिंह के खिलाफ लगे यौन शोषण के आरोप मामले में पहली बार चुप्पी तोड़ी है। नई जिले के पुलिस उपायुक्त प्रणव तायल ने शुक्रवार शाम को ट्वीट कर जानकारी दी कि दिल्ली पुलिस की तरफ़ से महिला पहलवान को भारतीय कुश्ती महासंघ कार्यालय तफतीश के विषय में ले जाया गया था। उन्होंने संगीता फोगाट को बृजभूषण सिंह के घर पर ले जाने की बात अफवाह करार दिया।

समझौते के दावों पर विनेश ने जताई निराशा
विरोध का नेतृत्व कर रहीं पहलवान विनेश फोगट ने उन दावों पर निराशा जताई, जिसमें कहा गया था कि महिला पहलवान को समझौता कराने के लिए डब्ल्यूएफआई कार्यालय ले जाया गया था। विनेश ने ट्वीट किया, ये है बृजभूषण की ताकत। वह अपने बाहुबल, राजनीतिक ताकत और झूठे वक्तव्यों से महिला पहलवानों को परेशान कर रहा है। उसकी गिरफ्तारी जरूरी है।

विशेषज्ञों की राय, पिता के बयान बदलने से जांच पर नहीं होगा कोई असर
कानूनी विशेषज्ञों के मुताबिक भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण के मामले में नाबालिग पहलवान के पिता के बार-बार बयान बदलने से अब कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा। एक बार एफआईआर दर्ज होने के बाद सरकार जांच अपने हाथ में ले लेती है। अब नाबालिग पहलवान के पिता के बयान में बदलाव निर्णायक नहीं हेागा।

पुलिस अपनी जांच आगे बढ़ाएगी। विशेषज्ञ ने कहा, पुलिस (पिता के बयान) को स्वीकार करने के लिए बाध्य नहीं है और वह अभी भी मामले को आगे बढ़ा सकती है क्योंकि नाबालिग का बयान पहले से ही सीआरपीसी की धारा 164 (दंड प्रक्रिया संहिता) के तहत दर्ज है। धारा 164 के तहत मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज बयान अदालत में स्वीकार्य है। वरिष्ठ वकील एवं पूर्व एससीबीए (सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन) के अध्यक्ष विकास सिंह ने बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी और चार्जशीट दाखिल करने में लगातार हो रही देरी पर सवाल उठाए।

कांग्रेस पहलवानों के समर्थन में कल लगाएगी ‘चौपाल’
दिल्ली कांग्रेस महिला पहलवानों के समर्थन में रविवार को ‘चौपाल’ का आयोजन करेगी। एक कांग्रेस नेता ने शुक्रवार को बताया कि पहली जनसभा बाबरपुर में सुबह 11 बजे आयोजित होगी। वहीं दोपहर बाद दूसरी जनसभा महरौली में होगी। इन जनसभाओं में दिल्ली कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। कांग्रेस नेता ने कहा, दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष बनने के प्रबल दावेदार देवेंद्र यादव ने इन जनसभाओं की योजना बनाई है। 

अंतरराष्ट्रीय रेफरी जगबीर ने खोली बृजभूषण की पोल
अंतरराष्ट्रीय रेफरी जगबीर सिंह ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि वह 2013 के बाद से कई बार महिला पहलवानों के प्रति बृजभूषण के अनुचित व्यवहार के साक्षी रहे हैं। जगबीर ने कहा, मैं 2007 से यूडब्ल्यूडब्ल्यू रेफरी हूं। मैं बृजभूषण को भी लंबे समय से जानता हूं। मैं पहले ज्यादा कुछ नहीं कह सकता था, क्योंकि जब तक लड़कियां शिकायत दर्ज नहीं करातीं, मैं कुछ नहीं कर सकता था। मैंने कई मौकों पर बृजभूषण के दुर्व्यवहार को अपनी आंखों से देखा और मुझे बुरा लगा। 

जगबीर ने बताया, 2013 में कजाखिस्तान में अपने दूसरे दौरे के दौरान बृजभूषण ने हमसे कहा कि आज भारतीय खाना खिलाऊंगा और उन्होंने जूनियर पहलवानों के होटल में एक पार्टी का आयोजन किया। जगबीर ने कहा, बृजभूषण और थाईलैंड से आए उसके साथी नशे में थे। उन्होंने लड़कियों के साथ दुर्व्यवहार किया और मैं इसका गवाह था। 2022 में भी मैंने ऐसा ही कुछ देखा। जब भी बृजभूषण राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए यात्रा करते थे, दो से तीन लड़कियां हमेशा उनके साथ होती थीं। 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें