लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi: Now government schools will have 220 days of studies, affidavit will have to be given

Delhi : अब सरकारी स्कूलों में 220 दिन पढ़ाई होगी, देना होगा शपथ पत्र, 2023-24 का अकादमिक कैलेंडर जारी

अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली Published by: दुष्यंत शर्मा Updated Sun, 29 Jan 2023 03:58 AM IST
Delhi: Now government schools will have 220 days of studies, affidavit will have to be given
demo pic...

राजधानी के सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और निजी स्कूल आगामी शिक्षण सत्र 2023-24 में 220 दिन पढ़ाई कराएंगे। शिक्षा निदेशालय ने स्कूलों को इस संबंध में एक शपथ पत्र देने के लिए कहा है। इसके लिए निदेशालय ने स्कूलों को शपथ पत्र का प्रारुप भी भेजा है।



इसके साथ ही निदेशालय ने अकादमिक  कैलेंडर जारी कर इसमें ग्रीष्मकालीन, शरदकालीन और शीतकालीन अवकाश की तिथियां भी जारी कर दी हैं। सभी स्कूलों को इनके अनुपालन की हिदायत दी है।  दिल्ली के स्कूलों में नया शैक्षणिक सत्र एक अप्रैल 2023 से शुरू होना है। इससे पहले शिक्षा निदेशालय ने स्कूलों को एक सकुर्लर जारी कर कहा है कि वह स्कूलों में कम से कम 220 दिन की पढ़ाई अनिवार्य रूप से कराएं।


इतने दिनों की पढ़ाई के लिए मुफ्त एवं अनिवार्य शिक्षा कानून 2009 का हवाला देते हुए कहा है कि प्रत्येक मान्यता प्राप्त विद्यालय को एक शैक्षणिक वर्ष में उच्च प्राथमिक कक्षाओं के लिए न्यूनतम इतने कार्य दिवसों का पालन करना होगा। इसके साथ ही शैक्षणिक सत्र 2023-24 की शुरूआत से पहले ही अन्य अवकाशों के लिए कैलेंडर भी जारी किया गया है।

इसके अनुसार आगामी ग्रीष्मकालीन अवकाश 11 मई से 30 जून तक होंगे। इसमें 28, 29 व 30 जून शिक्षकों के लिए कार्य दिवस रहेंगे। शरदकालीन अवकाश 20 अक्तूबर से 23 अक्तूबर तक होंगे। जबकि शीतकालीन अवकाश 01 जनवरी 2024 से होंगे जो कि 15 जनवरी तक चलेंगे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed