लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi : Corporation's budget will be passed under the supervision of special officer

MCD : विशेष अधिकारी की निगरानी में होगा निगम का बजट पास, बिना फेरबदल मंजूरी की संभावना

अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली Published by: दुष्यंत शर्मा Updated Sat, 28 Jan 2023 03:51 AM IST
सार

 एमसीडी ने अगले साल के लिए करीब 16023 करोड़ रुपये का बजट तैयार किया है। उम्मीद है बिना फेरबदल के जल्द ही इसे मंजूरी मिल जाएगी। 

सिविक सेंटर, दिल्ली
सिविक सेंटर, दिल्ली - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

मेयर का चुनाव नहीं होने की स्थिति में अब विशेष अधिकारी की निगरानी में निगम का बजट पास किया जाएगा। एमसीडी ने अगले साल के लिए करीब 16023 करोड़ रुपये का बजट तैयार किया है। उम्मीद है बिना फेरबदल के जल्द ही इसे मंजूरी मिल जाएगी। 



मेयर का चुनाव होने और स्थायी समिति का गठन हो जाने की स्थिति में अनुमानित बजट को 25 जनवरी तक स्थायी समिति द्वारा अनुमोदित किया जाना था, लेकिन न ही मेयर का चुनाव हो पाया और न ही स्थायी समिति के सदस्यों का चुनाव हुआ है। ऐसे में जल्द ही एमसीडी कमिश्नर विशेष अधिकारी की सहमति से बजट को अंतिम रूप प्रदान करेंगे। 


15 फरवरी तक निगम को अगले वित्त वर्ष के लिए सभी टैक्स भी तय किए जाने हैं। बजट में सफाई, सामान्य प्रशासन और शिक्षा पर सर्वाधिक खर्च होगा। इसके बाद लोकनिर्माण कार्य, स्ट्रीट लाइट, जन स्वास्थ्य और चिकित्सा सेवाओं पर खर्च करने की योजना है। 

निगम ने अगले साल 15523 करोड़ रुपये की आय अर्जित करने का अनुमान लगाया है। इसमें सरकार से मिलने वाली सालाना ग्रांट करीब 4250 करोड़ रुपये, टैक्स के रूप में करीब 8286 करोड़ रुपये, फीस व जुर्माने से करीब 903 करोड़ रुपये, विज्ञापन, विकास क्षतिपूर्ति प्रभार व अन्य प्राप्तियों से करीब 11273 करोड़ अर्जित करने का अनुमान लगाया गया है। 

निगम का अगले वित्त वर्ष का बजट मौजूदा वित्त वर्ष के बजट से 747 करोड़ अधिक है। डीएमसी एक्ट के प्रावधान के मुताबिक निगम आयुक्त की ओर से तैयार इस बजट पर पहले स्थायी समिति की मुहर लगनी थी और फिर सदन में मेयर की अध्यक्षता में इसे पास होना था, लेकिन अब जल्द ही विशेष अधिकारी अश्वनी कुमार की निगरानी में बजट को पास किया जाएगा। विशेष अधिकारी चाहेंगे तो जरूरी फेरबदल भी किया जा सकता है। 

कहां कितना खर्च

  • सबसे अधिक सफाई पर करीब 4465 करोड़, सामान्य प्रशासनिक कार्यों पर करीब 3335 करोड़ रुपये
  • शिक्षा पर 2847 करोड़ व लोकनिर्माण कार्यों पर करीब 1820 करोड़, जनस्वास्थ्य व चिकित्सा सेवाओं पर करीब 1719 करोड़ खर्च होंगे
  • विज्ञापन
  • वेस्ट टू एनर्जी प्लांट व सफाई और हरियाली बढ़ाने पर जोर
  • जीरो वेस्ट कॉलोनी का लक्ष्य करेंगे मजबूत
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;