12:28 PM, 09-Mar-2021
दिल्ली में अभी 1300 ई-बसें हैं, साथ ही कुल 6683 बसें हैं, अगले साल तक इन्हें 7693 कर दिया जाएगा। बसों में पैनिक बटन है और नई बसों में सीसीटीवी कैमरे लगने के साथ ही मार्शल भी तैनात हैं। साथ ही साथ कुछ ही समय में दिल्ली मेट्रो दुनिया की सबसे बड़ी मेट्रो बन जाएगी। अभी कई फेज पर काम जारी है जो जल्द ही पूरा होगा। दिल्ली सरकार ने परविहन विभाग के लिए 9394 करोड़ का प्रावधान किया है और सड़कों के सौंदर्यीकरण के लिए 500 करोड़ का प्रावधान किया गया है।
12:23 PM, 09-Mar-2021
काम करने की इच्छुक महिलाओं के सहेली समन्वय कार्यक्रम की शुरुआत
सहेली समन्वय कार्यक्रम के तहत आंगनबाड़ी हब को जोड़कर स्थानीय महिलाओं के लिए इन्क्यूबेशन सेंटर बनाएंगे। चार घंटे आंगनबाड़ी का काम करने के बाद ये लोकल इन्क्यूबेशन के तहत कार्य करेंगी। इसके लिए इन्हें ट्रेनिंग भी दी जाएगी।
12:08 PM, 09-Mar-2021
आजादी के सौवीं वर्षगांठ पर दिल्ली होगी 100 प्रतिशत प्रदूषण मुक्त : सिसोदिया
नई ई-वाहन पॉलिसी आने के बाद से ई-वाहनों की खरीद का प्रतिशत 0.2 से बढ़कर 2.2 प्रतिशत हो गया है। सिसोदिया ने कहा, हमारा सपना है कि 25 प्रतिशत हो ई वाहन की खरीदारी। 72 से 500 चार्जिंग स्टेशन बढ़ाने का हमारा लक्ष्य है। हर तीन किलोमीटर पर लोगों को मिले चार्जिंग स्टेशन। जब देश आजादी की सौवीं वर्षगांठ मना रहा होगा तब दिल्ली 100 प्रतिशत प्रदूषण मुक्त हो चुकी होगी। ये एक मुश्किल सपना है लेकिन हम इसे पूरा करेंगे।
12:03 PM, 09-Mar-2021
आवास-विकास योजना
सिसोदिया ने कहा कि, हमसे पहले 895 कॉलोनी में थोड़ा बहुत काम हुआ लेकिन 2015 के बाद से 1345 में निर्माण के काम पूरे हुए अन्य में काम चल रहे हैं। 674 जनसुविधा केंद्र उपलब्ध कराए। 250 किलोमीटर लंबी नालियां बनवाईं। 1007 मकान सुल्तानपुरी में आवंटित करने का काम जारी है।
12:02 PM, 09-Mar-2021
हमारा सपना 2047 तक दिल्ली में ओलंपिक हो : सिसोदिया
दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बनाई है, हमारा सपना है कि दिल्ली में ओलंपिक खेल दिल्ली में हों। सपना है कि अगले 25 साल में दिल्ली में स्पोर्ट्स का इतना अच्छा माहौल हो कि सभी हमारी तरफ उम्मीद भरी नजर से देखें और आजादी के सौवें साल में हम दिल्ली में ओलंपिक खेल आयोजित करें।
11:50 AM, 09-Mar-2021
वर्चुअल दिल्ली की थीम पर बनेगा स्कूल : सिसोदिया
मनीष सिसोदिया ने कहा कि आज की दिल्ली में 5600 से ज्यादा स्कूल हैं। पिछले छह साल से लगभग 25 प्रतिशत शिक्षा के लिए रखा जाता है। सरकारी स्कूल के बच्चों ने मेडिकल और इंजीनियरिंग के प्रतियोगी परीक्षाओं में पास हुए। दिल्ली सरकार अब अपना शिक्षा बोर्ड शुरू करने जा रही है जो अंतरराष्ट्रीय मानकों के आधार पर बनेगी और बच्चों की पढ़ाई भी उन्हीं मानकों के आधार पर होगी। इसके साथ ही 'वर्चुअल दिल्ली' की थीम पर ऐसा स्कूल बनाया जाएगा जिसमें पढ़ाई चार दीवारों में नहीं बल्कि ऑनलाइन होगी और इसमें दिल्ली के बाहर के बच्चे भी पढ़ सकेंगे जो दिल्ली मॉडल के अनुसार पढ़ना चाहते हैं। पूरे देश से बच्चे इस वर्चुअल स्कूल से जुड़ सकेंगे।
11:49 AM, 09-Mar-2021
स्थानीय निकायों को चार हजार करोड़ रुपये की मदद दी जाएगी
दिल्ली सरकार द्वारा स्थानीय निकायों को चार हजार करोड़ रुपये की मदद दी जाएगी, इसके अलावा स्टांप शुल्क, पार्किंग शुल्क भी स्थानीय निकायों को दिया जाएगा।
11:42 AM, 09-Mar-2021
दिल्ली के लोगों के लिए बनेगा हेल्थ कार्ड
दिल्ली के लोगों को हेल्थ कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा जिसमें उनकी हर बीमारी का पूरा ब्योरा मौजूद होगा जिससे वह कभी भी डॉक्टर के पास जाएं तो पुरानी फाइलों का बोझ न ढोना हो।
11:41 AM, 09-Mar-2021
अगले साल से महिला मोहल्ला क्लिनिक खुलेंगे
दिल्ली सरकार अगले साल से महिलाओं के लिए विशेष महिला मोहल्ला क्लिनिक शुरू करेगी। जिससे दिल्ली की माताओं और बहनों को इससे सहायता मिलेगी।
11:39 AM, 09-Mar-2021
सरकारी अस्पतालों में फ्री कोरोना वैक्सीन लगवा सकेंगे : सिसोदिया
मनीष सिसोदिया ने बताया कि होम आइसोलेशन और प्लाज्मा बैंक बनाना दोनों इनोवेटिव आइडिया थे जिसकी शुरुआत दिल्ली ने की। जल्द ही हम 60000 प्रतिदिन वैक्सीन लगाने की क्षमता हासिल कर लेंगे जो अब तक 45,000 प्रतिदिन है। दिल्ली सरकार ने निर्णय लिया है कि सरकारी अस्पताल में निःशुल्क वैक्सीन लगेगी इसके लिए 50 करोड़ की राशि का अलग से प्रवाधान किया।
11:30 AM, 09-Mar-2021
स्कूलों में एक पीरियड देशभक्ति का
दिल्ली में 12 मार्च से देशभक्ति के कार्यक्रम शुरू होंगे, जिसमें आगे के विजन को दर्शाया जाएगा। स्कूलों में एक पीरियड देशभक्ति का होगा। बच्चों को देशभक्त, दूसरों का सम्मान करने वाला और बेहतर इंसान बनाया जाएगा।
11:27 AM, 09-Mar-2021
दिल्ली के आसमान में लहराएंगे 500 तिरंगे
आजादी की 75वीं वर्षगांठ को मनाने के लिए पूरी दिल्ली में 500 तिरंगे लहराएंगे। जब सिसोदिया ने ये घोषणा की तो पूरा सदन भारत माता के जयकारे से गूंज उठा।
11:25 AM, 09-Mar-2021
भगत सिंह और बाबा साहब अंबेडकर को लेकर आयोजित होंगे खास कार्यक्रम
आजादी में मुख्य भूमिका निभाने वाले भगत सिंह और बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को लेकर भी कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। बाबा साहब के योगदान का विशेष रूप से धन्यवाद देने के लिए बजट में 10 करोड़ का अलग से प्रावधान किया गया है।
11:24 AM, 09-Mar-2021
दिल्ली का देश की आजादी में जो योगदान रहा उसे लेकर होंगे विभिन्न कार्यक्रम
आजादी की लड़ाई में जिस तरह से दिल्ली ने योगदान दिया, 2047 का भारत कैसा हो और उसमें दिल्ली की क्या भूमिका होगी उसे लेकर दिल्ली और देश के विभिन्न हिस्सों में देशभक्ति से जुड़े कार्यक्रम 15 अगस्त 2021 से लेकर 75 हफ्तों तक चलेगा।
11:22 AM, 09-Mar-2021
पेश किया 69000 करोड़ रुपये का बजट पेश किया
दिल्ली सरकार ने 2021-22 के लिए 6900 करोड़ रुपये का बजट पेश किया है जो विभिन्न स्रोत से आएंगे।