पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
चालक को अगवा कर बदमाशों ने कार लूटी
नई दिल्ली। पटपड़गंज औद्योगिक क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने पिस्तौल के बल पर चालक को अगवा कर कार लूट ली। बदमाश चालक को सीमापुरी अंडरपास के पास छोड़कर फरार हो गए। पुलिस के मुताबिक, न्यू डिफेंस कॉलोनी भोपुरा, गाजियाबाद निवासी पन्नालाल कार चलाता है। 23 मई की देर रात वह अपनी स्विफ्ट कार से द्वारका से घर जा रहा था। तड़के नींद आने पर वह कार आनंद विहार बस अड्डा के आउट गेट पर पार्क कर उसी में सो गया। तड़के करीब साढ़े चार बजे एक युवक ने खिड़की का शीशा खटखटाया और पिस्टल दिखाकर दरवाजा खोलने के लिए कहा। पन्नालाल ने दरवाजा खोल दिया। बाहर केटीएम बाइक पर बदमाश का साथी था। एक बदमाश पन्नालाल को दूसरी सीट पर धक्का देकर खुद कार चलाने लगा। साथी बदमाश बाइक पर पीछे आ रहा था। सीमापुरी अंडरपास के पास बदमाश ने पन्नालाल को कार से उतार दिया। उसका साथी भी बाइक से पहुंच गया। बाइक को खड़ी करने के बाद लॉक कर दोनों कार लेकर फरार हो गए। कार में पन्नालाल का मोबाइल फोन, गाड़ी के कागजात एटीएम कार्ड व अन्य सामान थे। बदमाशों ने जाने से पहले पन्नालाल से एटीएम कार्ड का पिन पूछ लिया था।