न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नोएडा ब्यूरो
Updated Wed, 30 Dec 2020 01:41 AM IST
बाबा का ढाबा विवाद मामले में दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट दाखिल कर बताया है कि बाबा के खाते में 42 लाख रुपये आए थे। ढाबा मालिक कांता प्रसाद ने कोर्ट में याचिका दायर कर हिसाब मांगा था। दूसरी तरफ दिल्ली पुलिस इस मामले में यू-ट्यूबर गौरव वासन के लिंक बैंक खातों को खंगाल रही है। इस मामले किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है और न ही चार्जशीट दाखिल की गई है।
दक्षिण जिला डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर दिल्ली पुलिस ने स्टेटस रिपोर्ट दाखिल कर दी है। दक्षिण जिले के वरिष्ठ पुलिस सूत्रों का कहना है कि बाबा के खाते में 42 लाख रुपये से ज्यादा आए हैं। यू-ट्यूबर गौरव वासन ने सोशल मीडिया पर अपना व अपनी पत्नी का एकाउंट शेयर किया था। गौरव वासन ने सभी पैसे बाबा को दे दिए थे, मगर 4.20 लाख रुपयों को लेकर विवाद था।
इस पर बाबा ने मालवीय नगर थाने में गौरव वासन के खिलाफ जालसाजी की एफआईआर दर्ज करवा दी थी। जांच में ये भी सामने आया है कि गौरव वासन ने कई और बैंक खाते शेयर किए हैं, जिनकी जांच की जा रही है।
बाबा के रेस्तरां में आने लगे हैं बुकिंग ऑर्डर
बाबा कांता प्रसाद के नए रेस्तरां में धीरे-धीरे ग्राहक आने लगे हैं। कांता प्रसाद का कहना है कि हालांकि अभी ग्राहक कम आ रहे हैं, लेकिन ऑनलाइन ऑर्डर आने लगे हैं। अधिकतर लोग चाइनीज खाना पसंद कर रहे हैं।
बाबा का ढाबा विवाद मामले में दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट दाखिल कर बताया है कि बाबा के खाते में 42 लाख रुपये आए थे। ढाबा मालिक कांता प्रसाद ने कोर्ट में याचिका दायर कर हिसाब मांगा था। दूसरी तरफ दिल्ली पुलिस इस मामले में यू-ट्यूबर गौरव वासन के लिंक बैंक खातों को खंगाल रही है। इस मामले किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है और न ही चार्जशीट दाखिल की गई है।
दक्षिण जिला डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर दिल्ली पुलिस ने स्टेटस रिपोर्ट दाखिल कर दी है। दक्षिण जिले के वरिष्ठ पुलिस सूत्रों का कहना है कि बाबा के खाते में 42 लाख रुपये से ज्यादा आए हैं। यू-ट्यूबर गौरव वासन ने सोशल मीडिया पर अपना व अपनी पत्नी का एकाउंट शेयर किया था। गौरव वासन ने सभी पैसे बाबा को दे दिए थे, मगर 4.20 लाख रुपयों को लेकर विवाद था।
इस पर बाबा ने मालवीय नगर थाने में गौरव वासन के खिलाफ जालसाजी की एफआईआर दर्ज करवा दी थी। जांच में ये भी सामने आया है कि गौरव वासन ने कई और बैंक खाते शेयर किए हैं, जिनकी जांच की जा रही है।
बाबा के रेस्तरां में आने लगे हैं बुकिंग ऑर्डर
बाबा कांता प्रसाद के नए रेस्तरां में धीरे-धीरे ग्राहक आने लगे हैं। कांता प्रसाद का कहना है कि हालांकि अभी ग्राहक कम आ रहे हैं, लेकिन ऑनलाइन ऑर्डर आने लगे हैं। अधिकतर लोग चाइनीज खाना पसंद कर रहे हैं।