लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   Woman gives birth in Northeast Sampark Kranti Express child dies woman s health improves

ट्रेन में महिला का प्रसव: बच्चे की मौत, महिला की सेहत में सुधार, कोच में मौजूद अंजान मुस्लिम यात्री बना मददगार

अमर उजाला ब्यूरो, गाजियाबाद Published by: आकाश दुबे Updated Thu, 02 Feb 2023 10:35 PM IST
सार

अस्पताल की सीएमएस डॉ. संगीता गोयल ने बताया कि बच्चे को मृत अवस्था में लाया गया था, महिला के स्वास्थ्य में सुधार है। महिला के अकेली होने पर उसी कोच में यात्रा कर रहे दरभंगा के मोहम्मद नन्नू ने महिला को अस्पताल में भर्ती कराया है।

सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में प्रयागराज से नई दिल्ली जा रही गर्भवती का प्रसव हो गया। गाजियाबाद जंक्शन पर प्रसूता को उतारने के बाद जिला महिला अस्पताल ले जाया गया। वहां, इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई। अस्पताल की सीएमएस डॉ. संगीता गोयल ने बताया कि बच्चे को मृत अवस्था में लाया गया था, महिला के स्वास्थ्य में सुधार है। महिला के अकेली होने पर उसी कोच में यात्रा कर रहे दरभंगा के मोहम्मद नन्नू ने महिला को अस्पताल में भर्ती कराया और उसकी देखभाल करने में जुटे हैं। उन्होंने बच्चे के शव का हिंडन श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया।

मिर्जापुर निवासी प्रेमा (28) ने बताया कि उनके पति हरियाणा में मजदूरी करते हैं। पति के पास जाने के लिए वह 31 जनवरी को नई दिल्ली तक जाने वाली पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति में प्रयागराज से जनरल कोच में सवार हुई थी। एक फरवरी की सुबह करीब 10 बजे दादरी रेलवे स्टेशन के बाद उन्हें प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। कोच में मौजूद यात्री मोहम्मद नन्नू ने बताया कि वह भी काम के सिलसिले में हरियाणा के सोनीपत जा रहे थे। यात्रा के दौरान गर्भवती को प्रसव पीड़ा होने पर ट्रेन में मौजूद स्टाफ को जानकारी दी गई, लेकिन बताया गया कि दादरी स्टेशन के बाद गाजियाबाद से पहले कोई स्टेशन नहीं है। 

प्रसव पीड़ा बढ़ने पर कोच में मौजूद कुछ महिलाओं ने प्रसूता के चारों ओर कपड़े से पर्दा बनाकर चलती ट्रेन में ही प्रसव कराया। रेलवे स्टेशन अधीक्षक कुलदीप त्यागी ने बताया कि सूचना मिलने पर इमरजेंसी में ट्रेन रोककर मौके पर बुलाए गए रेलवे के डॉक्टर ने मां और नवजात की प्राथमिक जांच की। बच्चे की हालत देखते हुए एंबुलेंस से दोनों को जिला महिला अस्पताल रेफर कर दिया। अस्पताल पहुंचने से पहले ही बच्चे की मौत हो गई। प्रेमा ने बताया कि यह उनका तीसरा बच्चा था।

नन्नू ने बताया कोई भी महिला के साथ जाने को नहीं था तैयार
बिहार के दरभंगा निवासी मोहम्मद नन्नू ने बताया कि जिस कोच में महिला सवार थी, उसी में वह भी सवार थे। वह सोनीपत जाने के लिए ट्रेन में सवार हुए थे। नन्नू ने बताया कि गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पहुंचने पर उस अंजान महिला व नवजात के साथ अस्पताल तक जाने के लिए कोई तैयार नहीं हुआ। महिला की हालत को देखकर इंसानियत के नाते मदद की। ऐसी हालत में महिला को छोड़कर जाना उचित नहीं लगा, इसलिए बीच में ही यात्रा रोककर महिला के साथ अस्पताल आ गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;