लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   Weather Update Clear weather in plains some relief on mountains and some trouble

Weather Update: मैदानी इलाकों में सर्द हवाओं से धूप में भी राहत नहीं, पहाड़ों पर कहीं राहत तो कहीं आफत

अमर उजाला ब्यूरो, नई दिल्ली Published by: आकाश दुबे Updated Thu, 02 Feb 2023 02:43 AM IST
सार

दिल्ली में मंगलवार को अधिकतम तापमान 20.2 और न्यूनतम तापमान 9.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ था। मौसम विभाग के अनुसार, अभी इस सप्ताह 25-30 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चलती रहेंगी।

धूप का लुत्फ उठातीं युवतियां
धूप का लुत्फ उठातीं युवतियां - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

दिल्ली में सर्द हवाएं चलने का दौर जारी है। तेज सतही हवाओं के कारण धूप में भी राहत नहीं मिल रही। हवा चलने के साथ ही न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। रिज में सबसे कम न्यूनतम तापमान 6.1 दर्ज हुआ। जबकि अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 21.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हवा में आर्द्रता का स्तर 100 प्रतिशत रहा। वहीं पहाड़ी इलाकों में हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में बारिश और बर्फबारी के आसार हैं, हालांकि उत्तराखंड में चार फरवरी तक मौसम साफ रहने की संभावना है।

मंगलवार को अधिकतम तापमान 20.2 और न्यूनतम तापमान 9.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ था। मौसम विभाग के अनुसार, अभी इस सप्ताह 25-30 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चलती रहेंगी। इस दौरान तापमान में भी धीरे-धीरे बढ़ोतरी होगी। कड़ाके की ठंड पडऩे संभावना अब नहीं है। हल्की ठंड के साथ ही तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। आने वाले दिनों में अधिकतम तापमान 22-24 डिग्री व न्यूनतम तापमान 9-11 डिग्री के बीच रहने की संभावना है।

पूर्वानुमान: आसमान साफ रहेगा।
अधिकतम तापमान: 21.6 डिग्री सेल्सियस
न्यूनतम तापमान: 8.6 डिग्री सेल्सियस
दो फरवरी को सूर्यास्त: शाम 6 बजकर 01 मिनट
तीन फरवरी को सूर्योदय: सुबह 7 बजकर 09 मिनट

हिमाचल में साफ रहा मौसम, कल बर्फबारी के आसार
राजधानी शिमला सहित प्रदेश के सभी क्षेत्रों में बुधवार को मौसम साफ रहा। जबकि कल गुरुवार को मध्य और उच्च पर्वतीय जिलों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू, चंबा, किन्नौर और लाहौल-स्पीति में बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। मैदानी जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा में मौसम साफ बना रहने का पूर्वानुमान है। तीन फरवरी से पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहने की संभावना है।
 

उत्तराखंड में अगले तीन दिनों तक मौसम रहेगा साफ
राज्य में अगले चार दिनों तक मौसम शुष्क रहने का अनुमान है। मैदानी जिलों हरिद्वार और ऊधमसिंहनगर के कुछ इलाकों में घना कोहरा छाया रह सकता है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार एक फरवरी से लेकर चार फरवरी तक प्रदेश के अधिकांश इलाकों में मौसम साफ रहने की संभावना है।

उत्तर-पश्चिम भारत में फरवरी के दौरान सामान्य वर्षा की संभावना

मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बुधवार को उत्तर-पश्चिम भारत में फरवरी के दौरान बारिश के सामान्य रहने की संभावना व्यक्त की है, जबकि क्षेत्र में शीतलहर वाले दिन कम ही रहने की उम्मीद है। 
मौसम विभाग के मुताबिक, पूर्वोत्तर और इससे सटे पूर्वी भारत को छोड़कर देश के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान सामान्य या सामान्य से नीचे रहने की संभावना है। आईएमडी महानिदेशक एम महापात्र ने कहा कि फरवरी के दौरान प्रायद्वीपीय भारत के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे रहने की संभावना है।  
 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;