लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   Water supply affected in many areas of Delhi due to increase in ammonia content in Yamuna

पानी को तरसेगी राजधानी: यमुना में बढ़ा अमोनिया, दो संयंत्रों ने किए हाथ खड़े; इन इलाकों में 2 दिन नहीं आएगा जल

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: Vikas Kumar Updated Wed, 29 Mar 2023 02:13 AM IST
सार

यमुना में अमोनिया की मात्रा बढ़ने से दिल्ली के कई इलाकों में जलापूर्ति पर असर पड़ेगा। दिल्ली जल बोर्ड के दो संयंत्रों में पानी का उत्पादन गिरा गया है।

Water supply affected in many areas of Delhi due to increase in ammonia content in Yamuna
दिल्ली में पानी की किल्लत - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

राजधानी में गर्मी शुरू होते ही पेयजल की समस्या होने लगी है। इसका मुख्य कारण पानी कमी नहीं है, बल्कि उत्तर प्रदेश से गंग नहर और हरियाणा से यमुना नदी में दूषित पानी आना है। इसी कड़ी में यमुना नदी में मंगलवार को कचरा आने के कारण पानी में अमोनिया की मात्रा बढ़ गई। इस पानी को साफ करने में दिल्ली जल बोर्ड के दो संयंत्रों ने हाथ खड़े कर दिए। इस कारण इन संयंत्रों से जुड़े इलाके में पेयजल संकट पैदा हो गया है। दो दिन पहले गंग नहर में दूषित पानी आने के कारण जल बोर्ड के दो अन्य संयंत्रों में पानी का उत्पादन प्रभावित हो गया था।

दिल्ली जल बोर्ड के अनुसार यमुना नदी में उच्च स्तर के प्रदूषक (अमोनिया 5.0 पीपीएम से अधिक) हो गए है। इस कारण वजीराबाद व चंद्रावल जल शोधक संयंत्र पानी को पूरी तरह साफ नहीं कर पा रहे हैं। इस वजह से पानी के उत्पादन में 10-50 प्रतिशत की कटौती की गई है। जल बोर्ड का कहना है कि पानी में अमोनिया की मात्रा सामान्य नहीं होने तक दोनों संयंत्र पूरी क्षमता से नहीं चलेंगे। वहीं गंग नहर से जुड़े भगीरथी व सोनिया विहार जल शोधक संयंत्र भी पूरी क्षमता से नहीं चल रहे हैं।

इन क्षेत्रों में प्रभावित रहेगी जलापूर्ति
दिल्ली जल बोर्ड ने कहा कि यमुना नदी में अमोनिया की मात्रा बढ़ने के कारण नई दिल्ली, सिविल लाइन, हिंदू राव अस्पताल, कमला नगर, शक्ति नगर, करोल बाग, पहाड़गंज, राजेंद्र नगर, पटेल नगर, बलजीत नगर, प्रेम नगर, इंद्रपुरी, कालकाजी, गोविंदपुरी, तुगलकाबाद, संगम विहार, अंबेडकर नगर, प्रह्लादपुर, रामलीला मैदान, दिल्ली गेट, सुभाष पार्क, मॉडल टाउन, गुलाबी बाग, पंजाबी बाग, जहांगीरपुरी, मूलचंद, साउथ एक्सटेंशन, ग्रेटर कैलाश, दिल्ली छावनी आदि क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति प्रभावित रहेगी।

बाहरी दिल्ली में दो दिन पानी नहीं आएगा
दिल्ली जल बोर्ड बुधवार व गुरुवार को नांगलोई जल शोधक संयंत्र को कच्चा पानी उपलब्ध कराने वाली 1500 मिमी व्यास लाइन का इंटरकनेक्शन करेगा। इस कारण इन दोनों दिन नांगलोई, मुंडका, हिरण कुदना गांव, कमरुद्दीन नगर, निहाल विहार, रणहौला, बक्करवाला, ज्वालापुरी, राजधानी पार्क, कविता कॉलोनी, मोहन गार्डन, विकास नगर, उत्तम नगर, मटियाला, हस्तसाल, दिचाऊं कलां, झाड़ौदा, मितराऊं, गोपाल नगर, सैनिक एन्क्लेव, बडूसराय, दौलतपुर, हसनपुर, खड़खड़ी, झुलझूली, उजवा, रावता, समसपुर, जाफर पुर कलां, खेड़ा डाबर, मलिक पुर, मुंढेला, बाकर गढ़, काजीपुर, ईसापुर, ढांसा, शिकारपुर, घुमनहेड़ा, झटीकरा, राघोपुर आदि इलाकों में पेयजल आपूर्ति प्रभावित रहेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed