लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   Waiting room for patients and attendants will be built in AIIMS

बड़ी राहत: एम्स में बनेगा मरीज और तीमारदारों के लिए प्रतीक्षालय, मिलेंगी ये सुविधाएं

अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली Published by: शाहरुख खान Updated Sun, 26 Mar 2023 05:54 AM IST
सार

एम्स में मरीजों और तीमारदारों के लिए बनने वाले प्रतीक्षालय में 24 घंटे सुविधा मिलेगी। यहां मरीजों के साथ तीमारदार भी रह सकेंगे। इसमें पीने के पानी, शौचालय के साथ कैंटीन की सुविधा होगी।

Waiting room for patients and attendants will be built in AIIMS
फाइल फोटो

विस्तार

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में मरीजों व तीमारदारों के लिए गेट नंबर तीन के पास सीएसआर फंड से प्रतीक्षालय का निर्माण किया जा रहा है। इसमें बैठने के साथ कैंटीन, शौचालय सहित अन्य सुविधाएं होंगी। शनिवार को एम्स के निदेशक डॉ. एम श्रीनिवास ने प्रतीक्षालय के लिए भूमि पूजन किया। 


इस दौरान उनके साथ नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के चेयरमैन न्यायमूर्ति आदर्श कुमार गोयल, धानुका समूह के चेयरमैन आरजी अग्रवाल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।


24 घंटे मिलेगी सुविधा
प्रतीक्षालय में 24 घंटे सुविधा मिलेगी। यहां मरीजों के साथ तीमारदार भी रह सकेंगे। इसमें पीने के पानी, शौचालय के साथ कैंटीन की सुविधा होगी। 

सामुदायिक केंद्र के पास इस प्रतीक्षालय का निर्माण 80 गुना 80 मीटर में किया जा रहा है। यह चार माह में बनकर तैयार हो जाएगा।
 

एम्स के साथ साझेदारी करना सम्मान की बात

वहीं, आरजी अग्रवाल ने कहा कि एम्स के साथ साझेदारी करना हमारे लिए सम्मान की बात है। हम उन लाखों रोगियों के लिए प्रतीक्षालय का निर्माण कर रहे हैं, जो यहां बड़े भरोसे के साथ आते हैं।
 

एम्स में दिल्ली-एनसीआर के अलावा देशभर से हजारों उपचार करवाने कराने आते हैं। ऐसे में कई मरीज सड़कों पर तो कई इधर-उधर इंतजार करते नजर आते हैं। इस प्रतीक्षालय के निर्माण के बाद यहां एक हजार मरीज या तीमारदार बैठ सकेंगे। 
 

सुविधा से लोगों को होगा फायदा : डॉ. श्रीनिवास

डॉ. श्रीनिवास ने कहा, कारपोरेट की मदद से सार्वजनिक संस्थान में इस तरह की सुविधा से लोगों को फायदा होगा। एम्स अपने उत्कृष्ट चिकित्सा उपचार और स्वास्थ्य देखभाल के लिए दुनियाभर में जाना जाता है। यह प्रतीक्षालय उपचार करवाने आ रहे मरीजों व तीमारदारों को बड़ी राहत देगा। 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed