विस्तार
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में मरीजों व तीमारदारों के लिए गेट नंबर तीन के पास सीएसआर फंड से प्रतीक्षालय का निर्माण किया जा रहा है। इसमें बैठने के साथ कैंटीन, शौचालय सहित अन्य सुविधाएं होंगी। शनिवार को एम्स के निदेशक डॉ. एम श्रीनिवास ने प्रतीक्षालय के लिए भूमि पूजन किया।
इस दौरान उनके साथ नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के चेयरमैन न्यायमूर्ति आदर्श कुमार गोयल, धानुका समूह के चेयरमैन आरजी अग्रवाल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
24 घंटे मिलेगी सुविधा
प्रतीक्षालय में 24 घंटे सुविधा मिलेगी। यहां मरीजों के साथ तीमारदार भी रह सकेंगे। इसमें पीने के पानी, शौचालय के साथ कैंटीन की सुविधा होगी।
सामुदायिक केंद्र के पास इस प्रतीक्षालय का निर्माण 80 गुना 80 मीटर में किया जा रहा है। यह चार माह में बनकर तैयार हो जाएगा।