लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   Treatment of corona inaccessible to common man in private hospitals

निजी अस्पतालों में आम आदमी की पहुंच से बाहर हुआ कोरोना का उपचार 

अभिषेक पांचाल, नई दिल्ली Published by: दुष्यंत शर्मा Updated Sun, 14 Jun 2020 04:53 AM IST
सार

  • सरकार द्वारा तय नहीं किए जाने के कारण कई गुना वसूला जा रहा है शुल्क
  • सोशल मीडिया पर वायरल हुआ मैक्स और फोर्टिस की रेट लिस्ट का वीडियो

Treatment of corona inaccessible to common man in private hospitals
fortis hospital

विस्तार

देश में बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए एक ओर जहां सरकार बेड की संख्या बढ़ाने के प्रयास कर रही है, वहीं कुछ निजी अस्पतालों में भी कोविड मरीजों के इलाज की सुविधा शुरू की गई है, परंतु इन अस्पतालों में इलाज कराना आम आदमी की पहुंच से बाहर है। इसकी वजह है, महंगा इलाज खर्च। 



फिलहाल सरकार की ओर से अस्पतालों के लिए कोविड शुल्क तय नहीं किया गया है, जिसका खामियाजा मरीजों को चुकाना पड़ रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में दिखाया जा रहा है कि अस्पतालों ने अपने बैनर पर कोविड उपचार की रेट लिस्ट तक लगा दी है। हालांकि, लोगों ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी है।


मैक्स में 25 से 72 हजार रुपये रोजाना का खर्च
पहला मामला पटपड़गंज स्थित मैक्स अस्पताल का है, जहां एक बैनर पर कोरोना वायरस के इलाज के लिए रेट लिखे हुए हैं, जिसमें जनरल वार्ड का पैकेज 25 हजार से ऊपर है, जबकि रुटीन वार्ड और आइसोलेशन (प्राइवेट रूम) का चार्ज 30 हजार से ऊपर है। बिना वेंटिलेटर के आईसीयू 53 हजार से ज्यादा और वेंटिलेटर के साथ 72 हजार रुपये से ज्यादा देने पड़ेंगे। यह सब एक दिन का चार्ज है।

फोर्टिस में प्रतिदिन लगते हैं 15 से 40 हजार रुपये
वसंतकुंज के फोर्टिस अस्पताल की भी एक रेट लिस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हुई है, जहां कोरोना के मरीजों के लिए आइसोलेशन वार्ड का खर्च 15 हजार रुपये प्रतिदिन और आईसीयू बेड का चार्ज 40 हजार रुपये प्रतिदिन का है। हालांकि, अस्पताल के किसी भी अधिकारी ने इस संबंध में कोई बयान नहीं दिया।

90 फीसदी लोग नहीं करा पाएंगे इलाज
रोहिणी के रहने वाले रोहित मिश्रा का कहना है कि यदि अस्पताल उपचार की इतनी कीमत लेंगे तो 90 फीसदी लोग इन अस्पतालों में इलाज नहीं करा पाएंगे। विशेषकर, उन लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा जिनके पास रहने-खाने तक की उचित व्यवस्था तक नहीं है।

एसोसिएशन ने तय कर रखी है राशि
हालांकि, एसोसिएशन ऑफ हेल्थकेयर प्रोवाइडर्स (इंडिया) ने निजी अस्पतालों में कोविड के उपचार की राशि को तय किया है। कोविड उपचार को चार चरण में बांटते हुए फीस को तय किया गया है। अगर कोई मरीज सामान्य वार्ड में भर्ती होता है तो 15 हजार रुपये भुगतना करना होगा, जबकि आइसोलेशन आईसीयू में 25 हजार और वेंटिलेटर की स्थिति है तो 35 हजार रुपये फीस तय की है। इनमें प्लाज्मा थेरेपी का खर्च शामिल नहीं है।
विज्ञापन

120 से ज्यादा अस्पतालों में सुविधा
राजधानी में इस समय 120 से ज्यादा अस्पतालों में कोरोना के मरीजों का इलाज कि सुविधा है। इनमें केंद्र और दिल्ली सरकार दोनों के अस्पताल शामिल हैं। सरकार ने कुछ अस्पतालों को कोविड विशेष भी घोषित किया गया है। इनमें गंगाराम कोलमेट, गंगाराम सिटी, दीपचंद बंधु अस्पताल और सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र अस्पताल शामिल हैं, जहां कोरोना के उपचार के लिए निर्धारित शुल्क ही लिया जाता है।

इसमें पूरी बात नहीं : मैक्स
मामले को तूल पकड़ता देख मैक्स अस्पताल प्रबंधन ने बयान जारी कर कहा कि कोविड-19 ट्रीटमेंट के लिए जो रेट लिस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है उसमें पूरी बात नहीं लिखी है। अस्पताल सिर्फ आइसोलेशन बेड की सुविधा देने के लिए इतना चार्ज नहीं ले रहा है। इसमें नियमित परीक्षण, नियमित दवाइयां, डॉक्टर और नर्स की फीस, मरीज के खाने का खर्च, ऑक्सीजन, एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड और ईसीजी आदि शामिल हैं। यह चार्ज सिर्फ गंभीर मरीजों के लिए ही है, जिन्हें इस सुविधा में भर्ती होने की आवश्यकता है। मामूली लक्षण वाले रोगियों के लिए आइसोलेशन की सुविधा महज 333 रुपये प्रतिदिन लिए जा रहे हैं। ईडब्ल्यूएस श्रेणी के मरीजों की भी सेवा की जा रही है। सीजीएचएस, ईसीएचएस और अन्य पैनल के मरीजों को सब्सिडी वाले मूल्य पर सेवा दी जा रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed