दिल्ली-मेरठ सिटी-सहारनपुर रेल सेक्शन पर ट्रैफिक ब्लॉक के कारण निरस्त ट्रेनें मंगलवार (आज) से ट्रैक पर लौट आएंगीं। दिल्ली रेल मंडल के खतौली-मंसूरपुर जरौडा नारा-मुजफ्फरनगर स्टेशनों के बीच पटरियों के दोहरीकरण के कारण ट्रैफिक ब्लॉक किया गया था। परेशान यात्रियों की राह आसान हो जाएगी। दिल्ली-अलीगढ़ रूट पर कोई बड़ा ब्लॉक नहीं है। कानपुर से टुंडला के बीच मैसा स्टेशन पर कुछ काम चलने के कारण गाड़ियों की गति धीमी है।
दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ सिटी-सहारनपुर रेल सेक्शन दोहरीकरण कार्य सोमवार को पूरा हो गया। मंगलवार से ट्रेन संख्या 14522/14521 अंबाला-दिल्ली अंबाला एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 04401/04402 आनंद विहार टर्मिनल-माता वैष्णो देवी कटड़ा स्पेशल, ट्रेन संख्या 54541/54542 अंबाला-मेरठ सिटी पैसेंजर, ट्रेन संख्या 54539/54540 अंबाला-हजरत निजामुद्दीन, ट्रेन संख्या 54472/54473 ऋषिकेश-दिल्ली जंक्शन-ऋषिकेश पैसेंजर, ट्रेन संख्या 64557/64560 दिल्ली जंक्शन-सहारनपुर-दिल्ली जंक्शन एमईएमयू, ट्रेन संख्या 54474/54475 सहारनपुर-दिल्ली जंक्शन-हरिद्वार पैसेंजर, ट्रेन संख्या 54476 हरिद्वार-दिल्ली जंक्शन, ट्रेन संख्या 54471 दिल्ली जंक्शन-ऋषिकेश पैसेंजर, ट्रेन संख्या 54059 दिल्ली जंक्शन-शामली पैसेंजर, ट्रेन संख्या 54060 शामली-दिल्ली जंक्शन पैसेंजर ट्रेन ट्रैक पर बहाल हो जाएंगीं।
इनमें कई ट्रेन 17 से 20 मई तक के लिए निरस्त की गई थी। इसी तरह सोमवार को निरस्त रहने वाली ट्रेन संख्या 74027/74028 दिल्ली जंक्शन-कासिमपुर खेड़ी-दिल्ली जंक्शन ट्रेन भी मंगलवार से बहाल हो जाएंगीं। परिवर्तित रूट से चलने वाली ट्रेन संख्या 12055 नई दिल्ली-देहरादून जनशताब्दी, ट्रेन संख्या 19031 अहमदाबाद-हरिद्वार योग एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 14682 जालंधर सिटी-नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 12688 देहरादून-मदुरै एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 14681 नई दिल्ली-जालंधर इंटरसिटी एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 12056 देहरादून-नई दिल्ली जनशताब्दी एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 22660 देहरादून-कोचुवेली एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 14512 सहारनपुर-प्रयाग नौचंदी एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 64562 अंबाला-दिल्ली जंक्शन पैसेंजर, ट्रेन संख्या 64561 दिल्ली जंक्शन-अंबाला पैसेंजर, ट्रेन संख्या 54304 कालका-दिल्ली जंक्शन पैसेंजर अपने निर्धारित रूट से संचालित होंगीं।
दिल्ली-मेरठ सिटी-सहारनपुर रेल सेक्शन पर ट्रैफिक ब्लॉक के कारण निरस्त ट्रेनें मंगलवार (आज) से ट्रैक पर लौट आएंगीं। दिल्ली रेल मंडल के खतौली-मंसूरपुर जरौडा नारा-मुजफ्फरनगर स्टेशनों के बीच पटरियों के दोहरीकरण के कारण ट्रैफिक ब्लॉक किया गया था। परेशान यात्रियों की राह आसान हो जाएगी। दिल्ली-अलीगढ़ रूट पर कोई बड़ा ब्लॉक नहीं है। कानपुर से टुंडला के बीच मैसा स्टेशन पर कुछ काम चलने के कारण गाड़ियों की गति धीमी है।
विज्ञापन
दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ सिटी-सहारनपुर रेल सेक्शन दोहरीकरण कार्य सोमवार को पूरा हो गया। मंगलवार से ट्रेन संख्या 14522/14521 अंबाला-दिल्ली अंबाला एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 04401/04402 आनंद विहार टर्मिनल-माता वैष्णो देवी कटड़ा स्पेशल, ट्रेन संख्या 54541/54542 अंबाला-मेरठ सिटी पैसेंजर, ट्रेन संख्या 54539/54540 अंबाला-हजरत निजामुद्दीन, ट्रेन संख्या 54472/54473 ऋषिकेश-दिल्ली जंक्शन-ऋषिकेश पैसेंजर, ट्रेन संख्या 64557/64560 दिल्ली जंक्शन-सहारनपुर-दिल्ली जंक्शन एमईएमयू, ट्रेन संख्या 54474/54475 सहारनपुर-दिल्ली जंक्शन-हरिद्वार पैसेंजर, ट्रेन संख्या 54476 हरिद्वार-दिल्ली जंक्शन, ट्रेन संख्या 54471 दिल्ली जंक्शन-ऋषिकेश पैसेंजर, ट्रेन संख्या 54059 दिल्ली जंक्शन-शामली पैसेंजर, ट्रेन संख्या 54060 शामली-दिल्ली जंक्शन पैसेंजर ट्रेन ट्रैक पर बहाल हो जाएंगीं।
इनमें कई ट्रेन 17 से 20 मई तक के लिए निरस्त की गई थी। इसी तरह सोमवार को निरस्त रहने वाली ट्रेन संख्या 74027/74028 दिल्ली जंक्शन-कासिमपुर खेड़ी-दिल्ली जंक्शन ट्रेन भी मंगलवार से बहाल हो जाएंगीं। परिवर्तित रूट से चलने वाली ट्रेन संख्या 12055 नई दिल्ली-देहरादून जनशताब्दी, ट्रेन संख्या 19031 अहमदाबाद-हरिद्वार योग एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 14682 जालंधर सिटी-नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 12688 देहरादून-मदुरै एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 14681 नई दिल्ली-जालंधर इंटरसिटी एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 12056 देहरादून-नई दिल्ली जनशताब्दी एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 22660 देहरादून-कोचुवेली एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 14512 सहारनपुर-प्रयाग नौचंदी एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 64562 अंबाला-दिल्ली जंक्शन पैसेंजर, ट्रेन संख्या 64561 दिल्ली जंक्शन-अंबाला पैसेंजर, ट्रेन संख्या 54304 कालका-दिल्ली जंक्शन पैसेंजर अपने निर्धारित रूट से संचालित होंगीं।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।