विस्तार
दिल्ली के पॉश इलाके जंगपुरा में साथी के पकड़े जाने के बाद बदमाश ने ज्वेलरी से भरा बैग नाले में फेंक दिया। बैग में चार से पांच लाख रुपये की ज्वेलरी है। पुलिस ने बदमाश व उसके साथी को गिरफ्तार किया है, मगर कई दिन बाद भी नाले से ज्वेलरी को बरामद नहीं की गई है। जंगपुरा चौकी पुलिस गोताखोरों की मदद ले रही है।
गिरफ्तार आरोपी विजय व सुमित मेहता ने दिल्ली के कारोबारी के घर सेंधमारी की थी। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से करीब 12 लाख रुपये की ज्वेलरी बरामद की है। दक्षिण-पूर्व जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार जंगपुरा एक्सटेंशन में रहने वाली महिला डिंपी कालरा के घर में 29 जनवरी की सेंधमारी की वारदात हुई थी। डिंपी कालरा के पति कारोबारी है और उनकी ओखला में कंपनी है।