लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   Steroid containing drugs can increase fungal infection

Skin Disease: स्टेरॉयड युक्त दवाएं बढ़ा सकती हैं फंगल इंफेक्शन, शरीर में आती है यह समस्या, जानिए सबकुछ

अमर उजाला ब्यूरो, नई दिल्ली Published by: आकाश दुबे Updated Mon, 20 Mar 2023 03:06 AM IST
सार

डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में डर्मेटोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ. कबीर सरदाना की माने तो देश में कुछ दवाएं हैं, जो कवक पर तेजी से प्रतिरोध विकसित करती हैं। ऐसे में इन दवाओं का उपयोग साबुन व पाउडर के रूप में नहीं करना चाहिए।

Steroid containing drugs can increase fungal infection
infection

विस्तार

मौसम में बदलाव के साथ ही अस्पतालों में त्वचा रोग के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। इनमें से ज्यादातर मरीज स्टेरॉयड युक्त दवा के इस्तेमाल करने से फंगल इंफेक्शन का शिकार होते हैं। डॉक्टरों का कहना है कि मौसम गर्म होने के साथ ही फंगल इंफेक्शन के मामले बढ़ते हैं। यदि मरीज शुरू में ही इसे लेकर सतर्क रहें तो समस्या को काफी हद तक रोका जा सकता है।



डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में डर्मेटोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ. कबीर सरदाना की माने तो देश में कुछ दवाएं हैं, जो कवक पर तेजी से प्रतिरोध विकसित करती हैं। ऐसे में इन दवाओं का उपयोग साबुन व पाउडर के रूप में नहीं करना चाहिए। मरीज की स्थिति के आधार पर उनकी उचित खुराक और गुणवत्ता का उपयोग करना चाहिए।

त्वचा रोग विभाग के वरिष्ठ डॉक्टर डॉ मनीष जांगड़ा ने कहा कि किसी भी समस्या में स्टेरॉयड युक्त ओटीसी दवाओं का उपयोग न करें। ये फंगल संक्रमण को बढ़ाते हैं। यदि कोई समस्या है तो त्वचा विशेषज्ञ से सलाह लें। बचाव के लिए अपने आहार में प्रोबायोटिक्स को शामिल करें। ये बैक्टीरिया आपके शरीर को संक्रमण पैदा करने वाले हानिकारक कवक से लड़ने में मदद कर सकते हैं।

गर्मी में बढ़ती है समस्या 
गर्मियों में फंगल इंफेक्शन बहुत आम है। यह ज्यादातर एक्सिलरी और प्यूबिक फोल्ड को प्रभावित करता है। ये कवक के समूह के कारण होते हैं जिन्हें आमतौर पर डर्माटोफाइट्स के रूप में जाना जाता है। ये संक्रामक हो सकता है। कुछ मामलों में संक्रमित जानवरों या दूषित मिट्टी या सतहों से रोग पैदा करने वाले कवक से भी हो सकता है। 

शरीर में यह आती है समस्या
त्वचा खराब होना 
लालपन होना
खुजली होना 
सूजन होना

इस तरह के होते हैं फंगल संक्रमण 
-एथलीट फुटजॉक 
-खुजली
-दाद
-खमीर संक्रमण

निवारण 
-साफ और सूखे कपड़े पहनें।
-तंग कपड़े और जूते पहनने से बचें
-दिन में कम से कम एक बार नहाएं।
-अपने नाखूनों को छोटा और साफ रखें
-नंगे पैर न रहें
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Election

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed