विस्तार
मौसम में बदलाव के साथ ही अस्पतालों में त्वचा रोग के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। इनमें से ज्यादातर मरीज स्टेरॉयड युक्त दवा के इस्तेमाल करने से फंगल इंफेक्शन का शिकार होते हैं। डॉक्टरों का कहना है कि मौसम गर्म होने के साथ ही फंगल इंफेक्शन के मामले बढ़ते हैं। यदि मरीज शुरू में ही इसे लेकर सतर्क रहें तो समस्या को काफी हद तक रोका जा सकता है।
डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में डर्मेटोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ. कबीर सरदाना की माने तो देश में कुछ दवाएं हैं, जो कवक पर तेजी से प्रतिरोध विकसित करती हैं। ऐसे में इन दवाओं का उपयोग साबुन व पाउडर के रूप में नहीं करना चाहिए। मरीज की स्थिति के आधार पर उनकी उचित खुराक और गुणवत्ता का उपयोग करना चाहिए।