लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   Road Accident in Delhi: Speeding Car Collided With Divider In Delhi CR Park And Overturned For 35 Meters

100 km/h थी स्पीड: दिल्ली में दिल दहला देने वाला हादसा, डिवाइजर से टकरा 35 मीटर तक पलटती चली गई तेज रफ्तार कार

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: Vikas Kumar Updated Tue, 28 Mar 2023 09:27 AM IST
सार

कार डिवाइजर से टकराकर हवा में कई कलाबाजियां खाते हुए सड़क पर करीब 35 मीटर तक पलटते हुए चली गई।

Road Accident in Delhi: Speeding Car Collided With Divider In Delhi CR Park And Overturned For 35 Meters
तेज रफ्तार कार पलटी - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

राजधानी दिल्ली में माता-पिता नाबालिग बच्चों को कार चलाने देने से बाज नहीं आ रहे हैं। इसके चलते दक्षिण दिल्ली के पॉश इलाके अलकनंदा में सोमवार को बड़ा हादसा होते होते बचा। करीब 100 की स्पीड से बैलेनो कार चला रहा 17 वर्षीय किशोर कार पर नियंत्रण खो बैठा। कार डिवाइजर से टकराकर हवा में कई कलाबाजियां खाते हुए सड़क पर करीब 35 मीटर तक पलटते हुए चली गई। 





 

इसके बाद कार आगे जा रही स्विफ्ट डिजायर कैब से टकराकर रुक गई। कार सवार किशोर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसे काफी चोटें लगी हैं। कार में बैठे उसके तीन नाबालिग दोस्त मौके से फरार हो गए। चितरंजन पार्क थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

दक्षिण जिला पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने बताया कि सोमवार दोपहर को दो बजे पीसीआर कॉल मिलने के बाद सीआर पार्क थानाध्यक्ष रितेश कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस को मौके पर बैलेनो कार व स्वीफ्ट डिजायर कैब दुर्घटनाग्रस्त मिलीं। मौके पर मिले कैब चालक तुगलकाबाद एक्सटेंशन निवासी गौरव ने बताया कि तेज रफ्तार से पलटते हुए एक बैलेनो कार आई और उसकी कैब में पीछे से टक्कर मार कर रुक गई। 

थानाध्यक्ष रितेश कुमार को जांच में पता लगा कि कार को डीडीए फ्लैट्स में रहने वाला किशोर चला रहा था। किशोर ने हाल ही में 12वीं कक्षा की पास है। उसके पिता गाजियाबाद, यूपी में इंजीनियर है। वह अपनी मौसी की बैलेनो को लेकर तीन दोस्तों के साथ सोमवार दोपहर को मौजमस्ती करने निकला था। कार की स्पीड 100 से ज्यादा थी। तभी कार डिवाइडर से टकराकर सड़क पर कई बार पलटते व घिसटते हुए करीब 35 मीटर तक चली गई। दक्षिण जिला पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस बात की जांच की जा रही है कि किशोर को कार चलाने के लिए उसकी मौसी ने दी है या फिर उसके परिजनों ने।

बड़ा हादसा टला, किसी को गंभीर चोट नहीं
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि गनीमत रही कि इस हादसे में किसी को चोट नहीं आई। इस रोड पर काफी वाहन चलते हैं और लोगों का दिनभर मूवमेंट रहता है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि किशोर एनआरआई कॉलोनी से अलकनंदा जाने वाले कॉलोनी रोड पर 100 से स्पीड में कार चला रहा था। ये सिर्फ दो लेन का है और मेन रोड नहीं है। दोपहर के समय स्कूल के बच्चों की छुट्टी होती है। आसपास कई स्कूल हैं। स्कूलों की छुट्टियां के कारण बच्चे रोड पर नहीं थे। वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Election

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed