दिल्ली-एनसीआर में चलने वाली हवाओं के कमजोर पड़ने से एक बार फिर वायु प्रदूषण में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। मंगलवार को गाजियाबाद देश का सबसे प्रदूषित शहर रहा। दूसरे शहरों की हवा भी खराब स्तर में दर्ज की गई। हालांकि, गुरुग्राम व फरीदाबाद में हवा की गुणवत्ता संतोषजनक स्तर की रही।
मौसम विभाग का कहना है कि सोमवार को 15 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलीं हवाएं मंगलवार को कमजोर पड़ गईं। इसकी रफ्तार दस किमी से नीचे आ गई। वहीं, हवा की दिशा भी पंजाब व हरियाणा की तरफ से है। इससे दिल्ली के प्रदूषण में पराली के धुएं का हिस्सा भी बढ़ गया है। सोमवार के 9 फीसदी की तुलना में मंगलवार को इसका आंकड़ा 13 फीसदी पहुंच गया।
दोनों के मिले-जुले असर पर दिल्ली के वायु गुणवत्ता सूचकांक में 28 अंकों की बढ़ोतरी हुई। वहीं, गाजियाबाद का सूचकांक 74 अंक बढ़कर देश का सबसे प्रदूषित शहर बन गया।
उधर, सफर का पूर्वानुमान है कि मंगलवार देर रात से प्रदूषण का स्तर तेजी से बढ़ेगा। इससे हवा की गुणवत्ता बहुत खराब स्तर में होगी। इसमें पराली के धुएं का हिस्सा भी बढ़ेगा। इसी दौरान हवा की गति दस किमी से कम होने के साथ मिक्सिंग हाइट के भी एक किमी तक पहुंच जाने का अनुमान है।
इससे बुधवार दिन में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब से शाम को गंभीर स्तर में प्रवेश कर जाएगी। 22 नवंबर को भी वायु प्रदूषण कमोवेश स्थिर रहेगा। 23 नवंबर से एक बार फिर हवा की गुणवत्ता में सुधार आने का अनुमान है।
दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता सूचकांक
शहर 18 नवंबर 19 नवंबर
गाजियाबाद 256 330
दिल्ली 214 242
नोएडा 227 256
ग्रेटर नोएडा 212 218
गुरुग्राम 138 125
फरीदाबाद - 192
दिल्ली-एनसीआर में चलने वाली हवाओं के कमजोर पड़ने से एक बार फिर वायु प्रदूषण में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। मंगलवार को गाजियाबाद देश का सबसे प्रदूषित शहर रहा। दूसरे शहरों की हवा भी खराब स्तर में दर्ज की गई। हालांकि, गुरुग्राम व फरीदाबाद में हवा की गुणवत्ता संतोषजनक स्तर की रही।
मौसम विभाग का कहना है कि सोमवार को 15 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलीं हवाएं मंगलवार को कमजोर पड़ गईं। इसकी रफ्तार दस किमी से नीचे आ गई। वहीं, हवा की दिशा भी पंजाब व हरियाणा की तरफ से है। इससे दिल्ली के प्रदूषण में पराली के धुएं का हिस्सा भी बढ़ गया है। सोमवार के 9 फीसदी की तुलना में मंगलवार को इसका आंकड़ा 13 फीसदी पहुंच गया।
दोनों के मिले-जुले असर पर दिल्ली के वायु गुणवत्ता सूचकांक में 28 अंकों की बढ़ोतरी हुई। वहीं, गाजियाबाद का सूचकांक 74 अंक बढ़कर देश का सबसे प्रदूषित शहर बन गया।
उधर, सफर का पूर्वानुमान है कि मंगलवार देर रात से प्रदूषण का स्तर तेजी से बढ़ेगा। इससे हवा की गुणवत्ता बहुत खराब स्तर में होगी। इसमें पराली के धुएं का हिस्सा भी बढ़ेगा। इसी दौरान हवा की गति दस किमी से कम होने के साथ मिक्सिंग हाइट के भी एक किमी तक पहुंच जाने का अनुमान है।
इससे बुधवार दिन में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब से शाम को गंभीर स्तर में प्रवेश कर जाएगी। 22 नवंबर को भी वायु प्रदूषण कमोवेश स्थिर रहेगा। 23 नवंबर से एक बार फिर हवा की गुणवत्ता में सुधार आने का अनुमान है।
दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता सूचकांक
शहर 18 नवंबर 19 नवंबर
गाजियाबाद 256 330
दिल्ली 214 242
नोएडा 227 256
ग्रेटर नोएडा 212 218
गुरुग्राम 138 125
फरीदाबाद - 192