लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   Police detained 150 Congress workers who were going to lay siege to Parliament

Rahul Gandhi: संसद घेरने जा रहे 150 कांग्रेसी पुलिस हिरासत में, राहुल की सदस्यता मामले का कर रहे थे विरोध

अमर उजाला ब्यूरो, नई दिल्ली Published by: आकाश दुबे Updated Tue, 28 Mar 2023 03:31 AM IST
सार

यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी ने कहा कि मुश्किलें चाहे कितनी भी क्यों न आ जाएं, हौसला कम नहीं होगा। राहुल गांधी की संसद सदस्यता को खत्म किया जाना सरकार की बौखलाहट को दर्शाता है।

Police detained 150 Congress workers who were going to lay siege to Parliament
कांग्रेस कार्यकर्ता को खींच कर ले जाता जवान - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

राहुल गांधी की संसद सदस्यता मामले में केंद्र सरकार के रवैये के खिलाफ संसद घेराव के लिए कूच करने से पहले ही पुलिस ने भारतीय युवा कांग्रेस के 150 से अधिक कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया। उन्हें बसों में मंदिर मार्ग थाने ले जाया गया। इस मौके पर यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी ने जंतर मंतर पर जनसभा में सरकार पर आरोप लगाया कि केंद्र की मोदी सरकार की तानाशाही और म्यूट-तंत्र ने देश में लोकतंत्र की नींव कमजोर कर दी है। युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता लड़ते रहेंगे और जीतेंगे। इस मौके पर कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे।

श्रीनिवास ने कहा कि मुश्किलें चाहे कितनी भी क्यों न आ जाएं, हौसला कम नहीं होगा। राहुल गांधी की संसद सदस्यता को खत्म किया जाना सरकार की बौखलाहट को दर्शाता है। संविधान की रक्षा और जनता के हकों के लिए राहुल गांधी आगे भी लड़ते रहेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि देश में तानाशाही का दौर है। जनता जानती है कि हमारी आवाज को दबाया जा रहा है। राहुल गांधी अपने लिए नहीं, बल्कि देश और देशवासियों के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं।

उन्होंने सवाल पूछा कि केंद्र के मंत्री-सांसद अडाणी को बचाने की क्यों कोशिश कर रहे हैं। हजारों करोड़ उनकी कंपनियों में हैं लेकिन जांच नहीं हो रही है, आखिर क्यों। सिर्फ ढाई साल में अगर अडाणी 12 लाख करोड़ रुपये कमाते हैं तो पूछना जरूरी है कि यह पैसा आया कहां से। राहुल गांधी देश की जनता, महिलाओं, युवाओं, बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दे पर लड़ रहे हैं और लड़ते रहेंगे। इस मौके पर यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी और एआईसीसी सह सचिव कृष्णा अल्लावरु ने कहा कि हम कांग्रेस और राहुल गांधी के सिपाही हैं। ये कैसा लोकतंत्र है, जहां संसद में विपक्ष की आवाज नहीं। राहुल गांधी ने लोकतंत्र की लड़ाई लड़ने का एलान कर दिया है  और अब पीछे नहीं हटेंगे। अडाणी मामले की जांच क्यों नहीं करवाई जा रही है और सरकार को किस बात का डर है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Election

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed