जेईई मेंस : अंतिम समय में बदलाव से छूटी परीक्षा
सुबह होनी थी परीक्षा, शाम की पाली में पहुंचे छात्र
माई सिटी रिपोर्टर
नोएडा। जेईई मेंस परीक्षा के समय और केंद्र में अंतिम समय में किए गए बदलाव की वजह से सैकड़ों की संख्या में छात्र पेपर देने से रह गए। सेक्टर-62 स्थित आईऑन के गार्ड से गुस्साए छात्रों की नोकझोंक तक हो गई। छात्रों का कहना था कि अंतिम समय में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की तरफ से मेल भेजा गया। पेपर की तैयारी में मेल नहीं देख पाए।
सेक्टर-62 के आईऑन में जेईई मेंस की परीक्षा आयोजित हो रही है। परीक्षा दो पालियों में हो रही है, लेकिन परीक्षा के एक दिन पहले एनटीए ने कुछ छात्रों के समय और सेंटर में बदलाव किया। इसकी जानकारी ई-मेल और फोन के माध्यम से छात्राें को दी गई, लेकिन परीक्षा के एक दिन शेष होने की वजह से बहुत से छात्र मेल नहीं देख पाए। छात्रों ने बताया कि उनके पास एनटीए की तरफ से फोन तक नहीं आया। इस वजह से परीक्षा देने के लिए तीन बजे की पाली में पहुंचे, जबकि उनका पेपर सुबह की पाली में होना था। इससे बड़ी संख्या में छात्रों के पेपर छूट गए।
एक छात्र ने बताया कि अंतिम समय में बदलाव की वजह से वो परीक्षा नहीं दे पाया। कई छात्रों के पास एनटीए की तरफ से फोन आया, लेकिन उसके पास फोन तक नहीं आया। वहीं, एक दूसरे छात्र ने बताया कि पहले उसकी परीक्षा आईऑन में दूसरी पाली में होनी थी, लेकिन एक दिन पहले मेल आया और सेंटर में बदलाव करते हुए नया सेंटर सरिता विहार बना दिया गया।