बरेली। जालसाजों ने एक ही प्लॉट दो लोगों को बेचकर 14.43 लाख रुपये ठग लिए। दोनों पीड़ितों की ओर से इज्जतनगर थाने में 19 लोगों को नामजद कराते हुए दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज कराई गई हैं। इज्जतनगर थाने के शास्त्रीनगर निवासी मदन मोहन ने अपनी पत्नी चंचल गंगवार के नाम खजुरिया जुल्फिकार बरेली में 6.22 लाख रुपये में 138.19 वर्ग मीटर का प्लॉट अशोक नगर कॉलोनी के विपिन यादव से खरीदा था। मदन मोहन ने प्लॉट पर काम चालू कराया तो पता लगा कि वह प्लॉट मोहन लाल का है। मोहन लाल किसी और को यह प्लॉट काफी पहले ही बेच चुके हैं। विपिन यादव को उन्होंने कोई प्लॉट नहीं बेचा।
मदन मोहन ने विपिन यादव, सीबीगंज की स्वाति चौधरी, नत्थू केसरपुर थाना बिथरी चैनपुर के राघवेंद्र सिंह, कुदेशिया फाटक थाना प्रेमनगर के राजीव किशोर, गंगवार कॉलोनी नवाबगंज के योगेंद्रपाल, इज्जतनगर के मोहरनिया निवासी अनिल यादव, संजय नगर निवासी देवेंद्र, बारादरी के मोहल्ला नारायण दास निवासी मनोहर लाल उर्फ कबरा पंडित, बारादरी के पंजाबपुर निवासी मोहित और इज्जतनगर के रोहित कनौजिया के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
इसी रकबा में से जालसाजी और फर्जी कागजातों के जरिये 171.12 वर्ग मीटर का प्लॉट रामपुर के थाना मिलक निवासी प्रमोद को 8.21 लाख रुपये में बेच दिया गया। प्रमोद की ओर से भी आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। इंस्पेक्टर इज्जतनगर अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही है।