लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Delhi NCR ›   Noida News ›   girlfriend killed boyfriend by calling home to talk about marriage in Greater Noida

साजिश: प्रेमी को शादी की बात करने के लिए घर बुलाया, फिर हत्या कर शव तालाब में फेंका; आठ माह बाद मिलीं हड्डियां

अमर उजाला नेटवर्क, ग्रेटर नोएडा Published by: शाहरुख खान Updated Tue, 07 Feb 2023 08:58 AM IST
सार

गाजियाबाद में घर बुलाकर युवती ने परिजनों के साथ मिलकर प्रेमी को मौत के घाट उतार दिया। हत्या के बाद शव तालाब में फेंक दिया। आठ माह बाद तालाब से युवक का नरमुंड और हड्डियां बरामद हुई हैं। पुलिस ने प्रेमिका और उसके माता-पिता समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की कॉल डिटेल से हत्या का राज खुला।

girlfriend killed boyfriend
girlfriend killed boyfriend - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

आठ माह पहले गाजियाबाद के बम्हेटा स्थित घर बुलाकर ग्रेनो वेस्ट निवासी रंजीत (26) की हत्या का पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। रंजीत की प्रेमिका ने फोन कर परिजनों से शादी की बात करने के लिए घर बुलाया था। जहां परिजनों ने उसकी हत्या कर शव को चिपियाना गांव के तालाब में फेंक दिया। 


पुलिस ने तालाब से नरमुंड, हड्डियां और कपड़े बरामद कर प्रेमिका, उसके भाई शुभम दुबे, मां बीना दुबे, पिता रामबाबू दुबे और मामा मनीष को गिरफ्तार किया है। रंजीत ने अपनी प्रेमिका का वीडियो बनाकर उसके भाई के मोबाइल पर भेजा था। जिसे वायरल करने की धमकी देकर शादी का दबाव बनाया था। 


इससे क्षुब्ध होकर आरोपियों ने रंजीत की हत्या की थी। पुलिस ने इस मामले में हत्या, एससी एसटी एक्ट व शव छुपाने की धारा में केस दर्ज किया है। पुलिस हड्डियों और नरमुंड की डीएनए जांच कराएगी।

एडीसीपी सेंट्रल नोएडा विशाल पांडे ने बताया मूलरूप से हरदोई निवासी रंजीत हैबतपुर गांव में रहता था। वह ग्रेनो वेस्ट की सोसाइटी में लोगों के कपड़े प्रेस करता था। 13 जून 2022 को वह लापता हो गया। परिजन उसकी तलाश में जुट गए लेकिन पुलिस को शिकायत देकर रंजीत की बरामदगी की मांग की। 
 

शुरुआत में पुलिस ने ढुलमुल रवैया अपनाया मगर 26 जनवरी को पुलिस ने लोगों की सूचना पर चिपियाना गांव के तालाब से नरमुंड, शरीर के अन्य अंगों की हड्डियां, कपड़े, बेल्ट, चाबी आदि बरामद की। इनसे युवक की पहचान रंजीत के रूप में की गई।

पुलिस ने फोन कॉल के आधार पर इस मामले में गाजियाबाद के बम्हेटा गांव निवासी रंजीत की प्रेमिका और उसके चार परिजन से पूछताछ की और अपराध स्वीकार करने पर उनको गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि रंजीत ने उनकी बेटी का वीडियो बनाने व वायरल करने की धमकी देने पर उन्होंने हत्या की।

वारदात से एक माह पहले उन्होंने रंजीत की पिटाई भी की थी। पुलिस ने रंजीत के लापता होने के बाद आरोपियों से कई बार पूछताछ की थी लेकिन वह हर बार गुमराह करते रहे। उन्होंने यहां तक कहा कि रंजीत के गांव में किसी की मौत हो गई थी और वह अपने गांव चला गया था। मगर आरोपियों की कॉल डिटेल से हत्या का राज खुल गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;